Uttarakhand Police Constable Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi, UK Police Constable Syllabus Pdf In Hindi, उत्तराखंड सिपाही भर्ती सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

Uttarakhand Police Constable Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Uttarakhand Police Constable ka syllabus or Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical test (शारीरिक परिक्षण)
  3. merit list-
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
विषयप्रश्न संख्याअंक समयावधि
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 707090 मिनट
सामान्य हिंदी 3030
कुल100100
  • उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे ।
  • इस परीक्षा मे सामान्य ज्ञान विषय से 70 प्रश्न और हिन्दी से 30 प्रश्न पूछे जायेगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न का समान अंक का है.
  • उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक Negative marking होगी.
  • उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को हल करने के लिए 90 मिनट का समय होगा।

Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको उत्तराखंड सिपाही भर्ती परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Uttarakhand Police Constable Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप UKSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य हिंदी –

  • समास ।
  • संधि ।
  • लिंग ।
  • तत्सम और तद्भव ।
  • विलोम शब्द ।
  • अनेकार्थी शब्द ।
  • पर्यायवाची शब्द ।
  • समरूपी भिन्नात्मक शब्द ।
  • उपसर्ग ।
  • सर्वनाम और विशेषण ।
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द ।
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना ।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
  • रस ।
  • अलंकार ।
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान ।
  • हिन्दी वर्णमाला ।
  • हिन्दी भाषा मे पुरस्कार ।
  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाए ।
Uttarakhand Police Constable Syllabus

Uttarakhand Police Constable सामान्य ज्ञान Syllabus

  • समसामयिक मामले – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय धर्म
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ)
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन देश की राजनीतिक श्रृंखला
  • आसपास के बारे में जागरूकता
  • देश, राजधानी और मुद्रा
  • पंचवर्षीय योजना
  • सामान्य विज्ञान
  • कंप्यूटर की मूल बातें
  • कंप्यूटर का इतिहास

उत्तराखंड प्रदेश का सामान्य ज्ञान –

  • उत्तराखंड की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार, रहन-सहन और सामाजिक परंपराओं
  • उत्तराखंड संदर्भ में जनसंख्या, पारिस्थितिकी और शहरीकरण
  • उत्तराखंड के इतिहास का ज्ञान, कृषि के तथ्य, मिट्टी और भूमि

Uttarakhand Police Constable reasoning Syllabus

  • Analogies (सादृश्य)
  • Syllogism (न्याय निगमन)
  • Analysis and Judgement (विश्लेषण और निर्णय)
  • Concepts (अवधारणाएँ)
  • Arithmetic Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Relationship Problem (संबंध समस्या)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Observation (अवलोकन)
  • Verbal and Figural Classification (मौखिक और आकृतिगत वर्गीकरण)
  • Similarities and differences (समानताएँ और अंतर)

Uttarakhand Police Constable Syllabus pDF in hindi-

Uttarakhand Police Constable Syllabus in hindi 2024 pDF
–>> Uttarakhand Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में

Uttarakhand Police Constable physical test syllabus-

उत्तराखंड पुलिस ऊंचाई
Categoryपुरुषमहिला
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थिओ के लिए165 सेमी152 सेमी
पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थिओ के लिए160 सेमी147.0 सेमी
अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थिओ के लिए157.5 सेमी147.0 सेमी
उत्तराखंड पुलिस सीने की माप
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थिओ के लिए78.8 सेमी से 83.8 सेमीNA
पर्वतीय क्षेत्र/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थिओ के लिए76.3 सेमी से 81.3 सेमीNA
नोट: सीने में कम से कम 5 सेमी का फुलाव आवश्यक है।
उत्तराखंड पुलिस वजनऊंचाई के अनुसार 45 Kg
Programs पूर्णाक
क्रिकेट बॉल थ्रो20 अंक
लंबी कूद20 अंक
चिनिंग-अप20 अंक
दौड़ 3 किलोमीटर20 अंक
उठक-बैठक और दण्ड10 अंक

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Uttarakhand Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Uttarakhand Police Constable Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.