Uttarakhand Deled Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Uttarakhand Deled Syllabus In Hindi, Uttarakhand Deled Syllabus Pdf In Hindi, उत्तराखंड डी०एल०एड० सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

Uttarakhand Deled Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Uttarakhand Deled ka syllabus or Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
विषय प्रश्न संख्याअंकसमयवधि
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 5050
मानसिक योग्यता और रीजनिंग 5050
गणित 5050
शैक्षिक योग्यता
5050
कुल200200150 मिनट
  • उत्तराखंड डी०एल०एड० परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे ।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर पेन और पेपर पर आधारित होगी.
  • उत्तराखंड डी०एल०एड० परीक्षा मे 200 प्रश्न पूछे जायेगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न का समान अंक का है.
  • Uttarakhand Deled परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर Negative marking नहीं होगी.
  • Uttarakhand Deled exam को हल करने के लिए 150 मिनट का समय होगा।

Uttarakhand Deled Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको उत्तराखंड डी०एल०एड० परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Uttarakhand Deled Entrance exams Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Uttarakhand Deled Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप UKDELED की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स :-

  • इतिहास: भारत और उत्तराखंड का प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास।
  • भूगोल: भारत और उत्तराखंड का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल।
  • राजनीति विज्ञान:
  • भारतीय संविधान,
  • राजनीतिक व्यवस्था,
  • पंचायती राज,
  • सार्वजनिक नीति,
  • जनसांख्यिकी,
  • उत्तराखंड की सरकार और प्रशासन।
  • अर्थशास्त्र:
  • भारतीय अर्थव्यवस्था,
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था,
  • आर्थिक नियोजन
  • उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था।
  • पर्यावरण संबंधी मुद्दे:
  • जैव विविधता,
  • जलवायु परिवर्तन,
  • प्रदूषण,
  • सतत विकास।
  • सामान्य विज्ञान:
  • भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की बुनियादी अवधारणाएँ।
Uttarakhand Deled Syllabus

तर्क क्षमता reasoning :-

  • मौखिक तर्क:
  • दिशा परिक्षण
  • रक्त संबंध,
  • बैठक व्यवस्था,
  • पासा,
  • आलोचनात्मक सोच,
  • पहेलियाँ,
  • न्यायवाक्य,
  • सादृश्यता
  • वर्गीकरण।
  • गैर-मौखिक तर्क:
  • चित्र श्रृंखला,
  • दर्पण छवियाँ,
  • Figure Matrix,
  • Pattern Recognition.

गणित:-

  • अंकगणित:
  • संख्या प्रणाली,
  • एलसीएम और एचसीएफ,
  • प्रतिशत,
  • लाभ और हानि,
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज,
  • अनुपात और समानुपात।
  • बीजगणित:
  • रेखीय समीकरण,
  • द्विघात समीकरण, बहुपद।
  • ज्यामिति:
  • त्रिभुज,
  • वृत्त,
  • चतुर्भुज,
  • माप।
  • त्रिकोणमिति:
  • त्रिकोणमिति की मूल बातें,
  • त्रिकोणमितीय अनुपात।
  • डेटा व्याख्या: बार ग्राफ,
  • पाई चार्ट,
  • रेखा ग्राफ।

शिक्षण योग्यता-

  • बाल विकास:
  • विकास के चरण,
  • विकासात्मक सिद्धांत,
  • सीखना और संज्ञानात्मक विकास।
  • शिक्षाशास्त्र:
  • शिक्षण-सीखने की प्रक्रिया,
  • कक्षा प्रबंधन,
  • शैक्षिक प्रौद्योगिकी।
  • मूल्यांकन:
  • मूल्यांकन के प्रकार,
  • मूल्यांकन के लिए उपकरण और तकनीक।

Uttarakhand Deled Syllabus Pdf In Hindi-

Uttarakhand Deled Syllabus 2024 In Hindi Pdf

यह भी पढ़े –

Uttarakhand Police SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUKSSSC Personal Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
Uttarakhand Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUttarakhand Police Constable Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Uttarakhand Deled Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Uttarakhand Deled exam Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment