UPTET Syllabus हिंदी में

आज हम आपको UPTET Syllabus In Hindi, युपी टेट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, UPTET Exam Syllabus 2024 Pdf In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है.

UPTET Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको नीचे यंहा पर UPTET ka Syllabus And Exam Pattern के बारे में बताने वाले है-

Telegram Group Join Now
  • written objective Test-
  • merit list-
  • document Verification-

UPTET level 1 Exam Pattern In Hindi –

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
बाल विकास व् शिक्षा शास्त्र3030
भाषा प्रथम- हिंदी3030
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत3030
गणित3030
पर्यावरण अध्यन3030
कुल1501502:30 घंटे
  • UPTET 1 To 5 Exam वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा है।
  • UPTET 1 To 5 Exam में गलत उत्तर वाले प्रश्न के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • UPTET लेवल 1 टेस्ट 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ कुल 150 अंकों के लिए होगा यानि प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
  • इस परीक्षा को हल करने लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जायेंगा.

UPTET level 2 Exam Pattern In Hindi –

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
बाल विकास व् शिक्षा शास्त्र3030
भाषा प्रथम- हिंदी3030
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत3030
वैकल्पिक विषय
गणित
विज्ञान
सामाजिक विज्ञान
6060
कुल1501502:30 घंटे
  • UPTET 6 To 8 Exam वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा है।
  • UPTET 6 To 8 Exam गलत उत्तर वाले प्रश्न के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • UPTET लेवल 2 टेस्ट 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ कुल 150 अंकों के होंगे यानि इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
  • UPTET लेवल 2 के विज्ञान, गणित, विषयों एवं सामाजिक अध्ययन वैकल्पिक विषय होंगे.
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेंगा.

UPTET Syllabus in Hindi-

अब तक हमने आपको UPTET Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे UPTET Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का UPTET Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो UPDELED की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

UPTET level 1 Syllabus –

01. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र-

  • विकास की अवधारणा और सीखने के साथ इसका संबंध,
  • समावेशी शिक्षा की अवधारणा,
  • सीखना और शिक्षाशास्त्र,
  • विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना

02.भाषा- I (हिंदी) (अनिवार्य)-

  • अपठित अनुच्छेद,
  • हिंदी वर्णमाला (स्वर, व्यंजन),
  • वर्णों के मेल से मात्रिक तथा अमात्रिक शब्दों की पहचान,
  • वाक्य रचना,
  • हिंदी की सभी ध्वनियों के पारस्परिक अंतर की जानकारी,
  • हिंदी भाषा की सभी ध्वनियों, वर्णों अनुस्वार एव चन्द्रबिंदु में अंतर,
  • संयुक्ताक्षर एवं अनुनासिक ध्वनियों के प्रयोग से बने शब्द,
  • विराम चिह्नों यथा – अल्प विराम, अर्द्धविराम, पूर्णविराम, प्रश्नवाचक, विस्मयबोधक, चिह्नों का प्रयोग,
  • विलोम, समानार्थी, तुकान्त, अतुकान्त, सामान,
  • ध्वनियों वाले शब्द,
  • वचन, लिंग एव काल,
  • प्रत्यय, उपसर्ग,
  • तत्सम तद्भव व देशज, शब्दों की पहचान एव उनमें अंतर,लोकोक्तियाँ एव मुहावरों के अर्थ,
  • सन्धि – (1) स्वर सन्धि – दीर्घ सन्धि, गुण सन्धि, वृद्धि सन्धि, यण सन्धि, अयादि सन्धि (2) व्यंजन सन्धि (3) विसर्ग सन्धि,
  • वाच्य, समास एव अंलकार के भेद,
  • कवियों एव लेखकों की रचनाएँ, सभी प्रकार की मात्राएँ, आदि।
UPTET Syllabus
हिंदी पेडागोजी –
  • अधिगम और अर्जन,
  • भाषा अध्यापन के सिद्धांत,
  • सुनने और बोलने की भूमिका: भाषा का कार्य तथा बालक इसे किस प्रकार एक उपकरण के रूप में प्रयोग करते है,
  • मौखिक और लिखित रूप में विचारों के संप्रेषण के लिए किसी भाषा के अधिगम में व्याकरण की भूमिका पर निर्णायक संदर्श,
  • एक भिंन कक्षा में भाषा पढाने की चुनौतियाँ भाषा की कठिनाइयाँ त्रुटिया और विकार, भाषा कौशल,
  • भाषा बोधगम्यता और प्रवीणता का मुल्यांकन करना: बोलना, सुनना, पढना, लिखना,
  • अध्यापन – अधिगम सामग्रियां: पाठ्यपुस्तक, मल्टी मीडिया सामग्री,
  • कक्षा का बहुभाषायी संसाधन, उपचारात्मक अध्यापन

03.गणित-

  • संख्याओं का जोड़, घटाव, गुणा और भाग,
  • एलसीएम और एचसीएफ,
  • भिन्न और दशमलव संख्याओं का जोड़, घटाव, गुणा और भाग,
  • एकात्मक विधि, प्रतिशत,
  • लाभ हानि,
  • साधारण ब्याज,
  • ज्यामिति, आकार और प्रिज्म, क्षेत्रमिति।
गणित शिक्षाशास्त्र: –
  • गणित की प्रकृति,
  • अवधारणा और कार्य रणनीतियाँ,
  • पाठ्यक्रम में गणित का स्थान,
  • गणित की भाषा,
  • गणित का समुदाय,
  • गणित शिक्षण की समस्याएं, त्रुटियाँ,
  • गणित शिक्षण का उपचारात्मक और निदान

04. पर्यावरण अध्ययन –

  • परिवार, भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, आश्रय,
  • वनस्पति और जीव,
  • हमारा पर्यावरण,
  • स्थानीय व्यवसाय और व्यवसाय,
  • परिवहन और संचार, खेल,
  • भारत और राज्य, नदी, पहाड़, वन, पठार, महासागर, संविधान, पंचायत, प्रशाशन,
  • राज्य की प्रशासनिक प्रणाली: प्रबंधकीय, न्यायिक, कार्यकारी,
  • राष्ट्रीय त्योहार, प्रतीक, मतदान प्रणाली, राष्ट्रीय एकता, महत्व, और उपयोगिता,
  • पर्यावरण संरक्षण,
  • पर्यावरण के प्रति समाज के कर्तव्य,
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए नियोजित योजनाएं।
पर्यावरण पेडागोजी:
  • पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और कार्यक्षेत्र,
  • पर्यावरण अध्ययन और एकीकृत पर्यावरण अध्ययन का महत्व,
  • पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा,
  • विज्ञान या सामाजिक विज्ञान की अवधारणा और उनका संबंध,
  • सीखने के सिद्धांत,
  • ईवीएस में दृष्टिकोणों की अवधारणा,
  • परियोजना और व्यावहारिक कार्य,
  • विचार – विमर्श, ईवीएस शिक्षण में समस्या

UPTET level 2 Syllabus –

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र –

  • बाल विकास और शिक्षण,
  • शिक्षण और शिक्षण के तरीके,
  • सीखने का अर्थ और सिद्धांत,
  • समावेशी शिक्षा – मार्गदर्शन और परामर्श,
  • अध्ययन और शिक्षण

भाषा- I (हिंदी) (अनिवार्य)-

  • अपठित अनुच्छेद,
  • संज्ञा एवं संज्ञा के भेद,
  • सर्वनाम एवं सर्वनाम के भेद,
  • विशेषण एवं विशेषण के भेद,
  • क्रिया एवं क्रिया के भेद,
  • वाच्य – कर्तवाच्य, कर्मवाच्य,
  • भाववाच्य हिन्दी भाषा की समस्त ध्वनियों,
  • संयुक्ताक्षरों, संयुक्त व्यंजनो, एवं अनुस्वार एवं चन्द्रबिन्दु में अन्तर, वर्णक्रम,
  • पर्यायवाची, विपरीतार्थक, अनेकार्थक, समानार्थी शब्द ,
  • अव्यय के भेद, अनुस्वार, अनुनासिक का प्रयोग, “र” के विभिन्न रूपों का प्रयोग,
  • वाक्य निर्माण (सरल, संयुक्त एवं मिश्रित वाक्य),
  • विराम चिह्नों की पहचान एवं उपयोग,
  • वचन, लिंग एवं काल का प्रयोग,
  • तत्सम, तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द ,
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय,
  • शब्द युग्म,
  • समास, समास विग्रह एवं समास के भेद,
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ,
  • क्रिया सकर्मक एवं अकर्मक,
  • सन्धि एवं सन्धि के भेद, (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग सन्धियाँ),
  • अलंकार (अनुप्रास, यमक, श्लेष, उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, अतिशयोक्ति)
  • भाषा विकास का अध्यापन

भाषा- II (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)-

  • संज्ञा और प्रकार,
  • सर्वनाम और प्रकार,
  • क्रिया और प्रकार,
  • विशेषण और प्रकार
  • क्रिया विशेषण और प्रकार,
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • एकवचन और बहुवचन,
  • विषय और विधेय,
  • नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्य,
  • पुर्लिंग और स्त्रीलिंग,
  • विराम चिह्न, मूल शब्दों के साथ प्रत्यय,
  • वाक्यांश क्रिया,
  • विलोम और समानार्थी,
  • होमोफोन का उपयोग वाक्यों में अनुरोध,
  • शब्दों में मौन पत्र।

गणित- UPTET math Syllabus-

  • संख्या प्रणाली और सरलीकरण,
  • प्रतिशत और अनुपात,
  • रेखीय समीकरण,
  • साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज,
  • बैंकिंग, आंकड़े, पाई चार्ट,
  • समय, कार्य, गति और दूरी,
  • औसत,
  • लाभ-हानि,
  • गणित की शिक्षाशास्त्र
  • बीजगणित और क्षेत्रमिति, ज्यामिति,

विज्ञान- UPTET science syllabus-

  • विज्ञान, मानव विज्ञान और प्रौद्योगिकी,
  • फाइबर और कपड़ा,
  • जीवित और निर्जीव चीजें,
  • पशु संरचना और कार्य,
  • सूक्ष्मजीव,
  • मानव शरीर, वयस्कता, भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोग, कृषि, जानवरों, पौधों में पोषण, में दैनिक चीज, मापन,
  • विद्युत धारा, चुंबक, गति और शक्ति, ऊर्जा,
  • कंप्यूटर, ध्वनि, प्रकाश, वायु, जल, उत्पाद,
  • पर्यावरण,
  • अम्ल, क्षार,
  • ऊष्मा और तापमान,
  • मानव निर्मित चीजें,
  • धातु और अधातु,
  • कार्बन और उसका यौगिक,
  • ऊर्जा के स्रोत और विज्ञान का शिक्षाशास्त्र

सामाजिक अध्ययन- UP TET SST Syllabus

  • इतिहास,
  • नागरिकशास्र,
  • भूगोल,
  • पर्यावरण विज्ञान,
  • गृह विज्ञान,
  • शारीरिक शिक्षा और खेल,
  • संगीत,
  • बागवानी और फलों का संरक्षण,
  • सामाजिक अध्ययन शिक्षाशास्त्र

UPTET Syllabus Pdf In Hindi-

Uttar Pradesh TET Syllabus 2024 In Hindi Pdf
–> UPTET Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

UP SUPER TET Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUP SUPER TET Syllabus हिंदी में
UP Police SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUP Police SI Syllabus हिंदी में
UP Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUP Police Constable Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको uPTET Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको UPTET EXAM Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.