UP SUPER TET Syllabus हिंदी में

आज हम आपको UP SUPER TET Syllabus In Hindi, यूपी सुपर टेट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, SUPER TET 1 to 5 Syllabus, SUPER TET 6 to 8 Syllabus के बारे में आपको बताने वाले है.

UP Super TET Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको UP Super TET Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Paper – I (1 to 5 Syllabus)
  3. Paper – II (6 to 12 Syllabus)
  4. merit list –
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

UP Super TET 1 to 5 Exam Pattern –

शिक्षण पद्धति1010
बाल मनोवैज्ञानिक1010
सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स3030
तार्किक ज्ञान0505
सूचान प्रौद्योगिकी0505
जीवन कौशल / प्रबंधन और योग्यता1010
कुल7070

UP Super TET 6 to 8 Exam Pattern –

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाषा- हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत4040
विज्ञान1010
अंक शास्त्र (गणित)2020
पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन1010
कुल8080
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • वे अभ्यर्थी जिनके पास सीटीईटी / यूपीटीईटी है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • super tet परीक्षा का पेपर 150 प्रश्नों का होगा जो की 150 अंकों का होगा.
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर अंक नही काटा जायेगा.

UP Super TET Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको UP SUPER TET Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे UP SUPER TET Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का UP SUPER TET Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो UPDELED की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

UP Super TET 1 to 5 Syllabus –

शिक्षण कौशल-

  • शिक्षण की विधियों एवं कौशल शिक्षण अधिगम के सिद्धान्त,
  • वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारम्भिक शिक्षा,
  • समावेशी शिक्षा प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास,
  • शैक्षिक मूल्यांकन एवं मापन,
  • आरम्भिक पठन कौशल,
  • शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन।

बाल मनोविज्ञान-

  • वैयक्तिक भिन्नता,
  • बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक,
  • सीखने की आवश्यकता की पहचान,
  • पढ़ने के लिए वातावरण का सृजन करना सीखने के सिद्धान्त
  • कक्षा शिक्षण में इनकी व्यवहारिक उपयोगिता एवं प्रयोग,
  • दिव्यांग छात्रों हेतु विशेष व्यवस्था।

सूचना तकनीकी-

  • शिक्षण कौशल विकास,
  • कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना तकनीकी,
  • कम्प्यूटर,
  • इन्टरनेट,
  • स्मार्टफोन,
  • ओ.ई.आर. (ओपन एजुकेशन रिसोर्स) ए शिक्षण में उपयोगी ऐप्स,
  • डिजिटल शिक्षण सामग्री के उपयोग की जानकारी।

जीवन कौशल/ प्रबन्धन एवं अभिवृत्ति-

  • व्यावसायिक आचरण एवं नीति, प्रेरणा,
  • शिक्षक की भूमिका ( सुविधा प्रदाता, अनुश्रवणकर्त्ता, नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक, परामर्शदाता),
  • संवैधानिक और मानवीय मूल्य दण्ड एवं पुरस्कार व्यवस्था का प्रभावी प्रयोग

सामान्य ज्ञान/ समसामयिक घटनाएँ-

  • समसामयिक महत्वपूर्ण घटनाएँ-
  • अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाएँ,
  • स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएँ,
  • अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार / खेल-कूद,
  • भारतीय संस्कृति एवं कला आदि।

रीजनिंग-

  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा और दूरी
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • अंकगणितीय तर्क
  • व्यवस्था और पैटर्न
  • बैठक व्यवस्था
  • क्यूब्स और पासा
  • डबल लाइनअप
  • संख्या श्रृंखला
  • खून के रिश्ते
  • मशीन आउटपुट
  • डेटा पर्याप्तता
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • आदेश और रैंकिंग
UP SUPER TET Syllabus

UP Super TET 6 to 8 Syllabus –

भाषा ज्ञान-

general english –
  • Active voice and Passive Voice
  • Parts of Speech
  • Transformation of Sentences
  • Direct and Indirect Speech
  • Grammar
  • Punctuation and Spelling
  • Words Meanings
  • Vocabulary and usage
  • Idioms and Phrases
  • Fill in the Blanks
  • Reading Comprehension
  • Synonyms
  • Antonyms
सामान्य हिंदी –
  • समास
  • विलोम
  • संधिय
  • मुहावरे
  • पर्यायवाची
  • लोकोक्तियाँ
  • तद्भव तत्सम
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द,
  • अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन
  • कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित
  • पद्यांश
  • अलंकार
  • रस
संस्कृत भाषा –
  • संस्कृत भाषा का इतिहास का वर्णन
  • अपठित गधांश और पधांश
  • व्याकरण
  • प्रमुख लेखक और कवियों का परिचय और उनकी रचनाएं

पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन-

  • पृथ्वी की संरचना,
  • नदियाँ,
  • पर्वत,
  • महाद्वीप महासागर व जीव,
  • प्राकृतिक सम्पदा,
  • अक्षांश और देशान्तर
  • सौरमण्डल
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम भारतीय समाज सुधारक,
  • भारतीय संविधान,
  • हमारी शासन व्यवस्था,
  • यातायात एवं सड़क सुरक्षा,
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियाँ,
  • हमारी सांस्कृतिक विरासत,
  • पर्यावरण संरक्षण,
  • प्राकृतिक आपदा प्रबंधन।

सामान्य विज्ञान-

  • दैनिक जीवन में विज्ञान,
  • गति,
  • बल,
  • ऊर्जा,
  • दूरी,
  • प्रकाश,
  • ध्वनि,
  • जीवों की दुनिया,
  • मानव शरीर,
  • स्वास्थ्य,
  • स्वच्छता एवं पोषण,
  • पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन,
  • पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाएँ,
  • अम्ल, क्षार एवं लवण,
  • धातु-अधातु ।

गणित-

  • संख्यात्मक क्षमता
  • गणितीय क्रियाएं
  • दशमलव
  • स्थानीयमान
  • ब्याज
  • लाभ हानि
  • अनुपात
  • प्रतिशत
  • बीजगणित
  • रेखागणित
  • विभाज्य
  • गुणनखंड
  • एकात्मक विधि
  • क्षेत्रफल
  • सामान्य ज्यामिति
  • सामान्य सांख्यिकी

UP Super TET Syllabus PDF In Hindi –

up super tet exam syllabus in hindi pdf

यह भी पढ़े –

UPTET Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUttar Pradesh TET Syllabus 2024 In Hindi Pdf
UP Police SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUP Police SI Syllabus हिंदी में
UP Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUP Police Constable Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको UP Super TET Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको UP SUPER TET Ka Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

6 thoughts on “UP SUPER TET Syllabus हिंदी में”

Leave a Comment