UP Police SI Syllabus हिंदी में

आज हम आपको UP Police SI Syllabus In Hindi, UP Police Sub Inspector Syllabus Pdf In Hindi, युपी पुलिस एसआई का सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

UP Police SI Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको UP Police SI ka Syllabus and Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. physical test-
  3. Interview-
  4. merit list-
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
सामान्य हिंदी40100
संविधान/ कानून/ सामान्य ज्ञान401002 घण्टा
मानसिक योग्यता/ रीजनिंग40100
संख्यात्मक ज्ञान/ गणित40100
कुल160400
  • UP POLICE SI में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • UP POLICE sI पेपर का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में होगा.
  • इस परीक्षा में 160 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की 400 अंकों के लिए होंगे प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होगा.
  • इस परीक्षा के पेपर को हल करने के लिए 02:00 घंटे मिलेंगे.

UP Police SI Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको युपी पुलिस एसआई परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे UP Police SI Syllabus In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है.

यदि आप इस का UP Police SI Syllabus Pdf यदि लस लेख आपको किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप UPPRPB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.


सामान्य हिंदी भाषा-

  • हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार
  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • हिंदी व्याकरण
  • प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • विलोम शब्द, पर्यायवाची, एक शब्द, अनेकार्थी शब्द, तत्सम और तद्भव, वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • लोकोक्तियाँ और मुहावरे
  • शुद्ध वर्तनी, वाक्‍यांशों के स्‍थान पर एक शब्‍द, समरूपी भिन्‍नार्थक शब्‍द, अशुद्ध वाक्‍यों को शुद्ध करना
  • लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्‍य, अव्‍यय, उपसर्ग, प्रत्‍यय
  • सन्‍धि, समास, विराम-चिन्‍ह, रस छंद अलंकार, अपठित बोध,विविध आदि।
UP Police SI Syllabus

संख्यात्मक ज्ञान/ गणित- uP police SI Math Syllabus

  • संख्या पद्धति,
  • सरलीकरण,
  • LCM AND HCF
  • तालिका और ग्राफ़ का उपयोग,
  • दशमलव अंश,
  • चक्रवृद्धि ब्याज,
  • साझेदारी,
  • लाभ और हानि,
  • समय और काम,
  • अनुपात और अनुपात,
  • प्रतिशत,
  • मेन्सुरेशन
  • साधारण ब्याज,
  • औसत,
  • समय और काम,
  • समय और दूरी
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग, छेत्रमिति, ज्यामिति
  • अंकगणितीय संगणनाए, विविध आदि।

संविधान/ कानून/ सामान्य ज्ञान-

संविधान –

  • संविधान का उद्देश्‍य,
  • मौलिक अधिकार,
  • नीति निदेशक तत्‍व एवं मूल कर्तव्‍य,
  • संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका
  • राज्य कार्यपालिका एवं विधायिका,
  • निर्वाचन तथा अन्‍य जानकारी, संवैधानिक अनुसूचियां,
  • अखिल भारतीय सेवायें एवं चयन पद्धति,
  • सामान्‍य जानकारी,
  • आपात उपबंधकेन्‍द्रीय, प्रदेशीय सरकारों का गठन

मुलविधि/ कानून-

  • कानून बनाने का अधिकार,
  • न्यायपालिका, स्‍थानीय शासन,
  • केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच सम्‍बन्‍ध संविधान संशोधन और महत्वपूर्ण विवाद आदि।
  • भारतीय दण्‍ड विधान एवं दण्‍ड प्रक्रिया संहिता,
  • आयकर अधिनियम, भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम,
  • राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम,
  • आईटी अधिनियम, महिलाओं, बच्‍चों,
  • अनुसूचित जाति के सदस्‍यों आदि को संरक्षण देने सम्‍बन्‍धी विधिक प्राविधान
  • भूमि अधिग्रहण, भू-राजस्‍व संबंधी कानूनों का सामान्‍य ज्ञान,
  • मोटर वाहन अधिनियम, पर्यावरण संरक्षण, वन्‍य जीव संरक्षण,
  • मानवाधिकार संरक्षण,
  • सूचना का अधिकार अधिनियम,
  • साइबर अपराध, जनहित याचिका आदि।

सामान्य ज्ञान-

  • सामान्‍य विज्ञान, भारत का इतिहास एवं संस्कृति,
  • भारत का, स्‍वतंत्रता संग्राम,
  • विश्‍व का भूगोल, भारत का भूगोल
  • राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जानकारी,
  • उत्‍तर प्रदेश की शिक्षा संस्‍कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में जानकारी,
  • भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था,
  • भारतीय कृषि,
  • वाणिज्‍य एवं व्‍यापार
  • जनसंख्‍या, पर्यावरण,
  • पुलिस व सामान्‍य प्रशासनिक व्‍यवस्‍था,
  • मानवाधिकार,
  • आंतरिक सुरक्षा,
  • भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध,नदी, पठार, घाटी आदि

मानसिक योग्यता/ रीजनिंग-

रीजनिंग- UP POLICE SI reasoning syllabus-

  • दिशा परीक्षण, रक्त सम्बन्ध,
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न,
  • क्रम परीक्षण,
  • वेन आरेख और चार्ट परीक्षण,
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना,
  • मशीन इनपुट आउटपुट, घन, कैलेंडर,
  • समरूपता, समानता, भिन्नता,
  • खाली स्‍थान भरना,
  • कथन पूर्वधारणा,
  • कथन निष्कर्ष, दर्पण,
  • जल प्रतिबिंब,
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण आदि।

मानसिक क्षमता –

  • संख्या श्रृंखला,
  • शब्द और वर्णमाला,
  • समानता,
  • कोडिंग -डिकोडिंग
  • दिशा बोध परीक्षण,
  • तार्किक चित्र,
  • प्रतीक-संबंध व्याख्या,
  • संहिताकरण बोध परीक्षण,
  • शब्द गठन परीक्षण
  • डेटा की तार्किक व्याख्या,
  • तर्क और कथन

UP SI Syllabus Pdf In Hindi-

uP Police SI Syllabus 2025 Pdf
—>> UP Police SI Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

UPSSSC PET Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUPSSSC PET Syllabus हिंदी में
UP Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUP Police Constable Syllabus हिंदी में
UP SUPER TET Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUP SUPER TET Syllabus हिंदी में
UPTET Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUPTET Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको UP Police SI Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको UP Police SI Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.