UP Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको UP Police Constable Previous Year Paper In Hindi, UPP Constable question Paper Pdf In Hindi, UP POLICE Ka Paper Pdf आपको प्रदान कराने वाले है.

UP Police Constable Paper Pattern In Hindi –

अब हम आपको UP Police Ka Paper Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Objective Exam) –
  2. Physical Test-
  3. Merit List-
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय सीमा
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स3876
सामान्य हिंदी3774
संख्यात्मक और मानसिक योग्यता3876
मानसिक अभिरुचि, तार्किक क्षमता, बुद्धिलब्धि(I.Q.)3774
कुल150300120 मिनट
  • UP Police Constable Exam में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
  • इस परीक्षा के प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल तक का होगा।
  • Up Police Written Exam में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 300 अंक के लिए होंगे.
  • यानि इस परीक्षा का एक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
  • UP Police Constable परीक्षा पेपर का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा.
  • इस लिखित परीक्षा को हल करने के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट की है।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/4 (0.25) का प्रावधान है।
  • UP Police Constable Exam में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से भी गुजरना होगा.

UP Police Constable Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको UP Police Constable परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और आप यंहा से UP Police Constable Syllabus In Hindi के बारे में देख सकते हो.

यदि आप इस UP Police Constable Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप UPPRPB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

UP Police Constable Previous Year Paper Pdf in Hindi

UP Police Constable Previous Year Paper Pdf in Hindi

UP Police Constable 2024 Question Paper Pdf In Hindi –

exam date Shift UP POLICE constable previous year paper pdf in hindi
17-02-20241stuPP previous year paper in hindi pdf
17-02-20242nduP Police 2024 previous year paper Pdf In Hindi with solution
18-02-20241stuPP constable previous year question paper pdf in hindi
18-02-20242ndup police constable 2024 question paper pdf In hindi

UP Police Constable 2023 Question Paper Pdf In Hindi –

2023UPP Constable 2023 Question Paper In Hindi With Answer Key

UP Police Constable 2019 Question Paper In Hindi Pdf-

27-Jan-2019-
1st-Shift-2
Up Police Constable Previous Year Paper Pdf In Hindi With Answer
27 Jan 2019 Evening UP Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf
28-Jan-2019 1st-Shiftउत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पिछले साल के पेपर पीडीऍफ़ हिंदी में
28 Jan 2019-2nd ShiftUP Police Constable 2019 question Paper Pdf in hindi
Eve Shift 29 Jan 2019Upp Constable Question Paper in hindi With Solution
Morning Shift 29 Jan 2019Up Police ka Paper Pdf In Hindi With Answer Key

UP Police Constable Question Paper 2017 Pdf In Hindi –

2017UP Police Constable ka paper Pdf In Hindi
2017UP Police Constable 2017 Question Paper Pdf In Hindi
2017UP Police Constable Paper Pdf In Hindi
2017UP Police Old question Paper Pdf In Hindi

यह भी पढ़े –

UP Police SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUP Police SI Syllabus हिंदी में
UPTET Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंUPTET Syllabus हिंदी में

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना।
  • UP Police Constable परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • इस बनायीं हुयी समय सारणी के हिसाब से आपको रोज पढना भी होगा तभी आप अपना सिलेबस पूरा पढ़ सकोगे.
  • अब जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और सोल्व करे।
  • पिछले पांच वर्षों के उन प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें जो बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए हैं।
  • इससे आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा और आपको बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न छात्रों को परीक्षा संरचना से परिचित होने में मदद करते हैं, लेकिन वे उन्हें किसी विषय में आत्मविश्वास हासिल करने में भी मदद करते हैं।
  • इंटरनेट पर उपलब्ध बेकार गैस पेपर और नोट्स तथा गैस पेपर के जाल में फंसने से बचें, ऐसे नोट्स आपका समय बर्बाद कर सकते हैं। आपकी सबसे बड़ी ताकत आपका अभ्यास होगा, इसलिए परीक्षा के दिन तक अभ्यास करते रहें।
  • उन महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करना जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है.
  • अपने आसपास ऐसी कोई भी चीज़ न रखें जिससे पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटके जैसे मोबाइल, टीबी, वीडियो गेम, शोर, बच्चे आदि।
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको अधिक तैयारी करने की आवश्यकता है.
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले UP Police Constable Syllabus को पूरा पढ़ लेना है तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको UP Police Constable Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको UP Police Constable Previous Year Paper Pdf के सभी Question Paper Pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

7 thoughts on “UP Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में”

Leave a Comment