UKSSSC Personal Assistant Syllabus हिंदी में

आज हम आपको UKSSSC Personal Assistant Syllabus In Hindi, UKSSSC Personal Assistant And Stenographer Syllabus Pdf In Hindi में आपको प्रदान कराने वाले है.

UKSSSC personal Assistant exam Pattern In Hindi-

अब आपको हम UKSSSC personal Assistant ka Syllabus and Exam Pattern के बारे में नीचे बताने वाले है-

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. typing test-
  3. Merit list –
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
भागविषयप्रश्न/अंक
भाग- 1सामान्य हिंदी20
भाग-2(A) भारत एवं विश्व का इतिहास
(B) भारत एवं विश्व का भूगोल
(C) भारत और विश्व की राजनीति
(D) भारत और विश्व का अर्थशास्त्र
(E मानसिक क्षमता और तर्क
(F) कंप्यूटर ज्ञान
40
भाग- 3उत्तराखंड जीके40
कुल100
  • यूकेएसएसएससी पीए की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • UKSSSC pA का प्रश्न पत्र द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होगा।
  • इस परीक्षा भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में हिंदी भाषा, तर्क और मानसिक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, भारत एवं विश्व का इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, उत्तराखंड सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • UKSSSC personal Assistant परीक्षा के पेपर के प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 अंकों के वेटेज के साथ प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी।
  • यूकेएसएसएससी पीए का प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे (120 मिनट) समय दिया जायेगा.
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 1/4 का नकारात्मक अंकन होगा।
  • UKSSSC personal Assistant के लिए प्रश्नों का कठिनाई स्तर माध्यमिक स्तर तक का होगा।

UKSSSC personal Assistant Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको UKSSSC personal Assistant Exam Pattern के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे UKSSSC personal Assistant Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का UKSSSC personal Assistant Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो UKSSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है. 

भाग- 1 सामान्य हिंदी –

  • भाषा और हिंदी भाषा :- भाषा के प्रकार, हिंदी भाषा का विकास, कार्यालयी भाषा, हिंदी की बोलियाँ, उत्तराखंड की प्रमुख बोलियाँ (कुमाउनी, गढ़वाली, जनुश्री)।
  • लिपि और वर्णमाला: देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि के गुण- दोष, देवनागरी में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएँ।
  • संधि तथा संधि-विच्छेद
  • समास
  • प्रत्यय
  • वाक्यों का वर्गीकरण (सरल, मिश्र तथा संयुक्त)
  • हिंदी भाषा का मूलभूत ज्ञान (स्वर, व्यंजन, रस)
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • भिन्नार्थक शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • शब्द युग्म,
  • लिंग परिवर्तन,
  • वचन परिवर्तन
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • उचित शब्द से दिए गए रिक्त स्थान की पूर्ती
  • वर्ण, वर्तनी और उच्चारण
  • वाक्य-क्रम व्यवस्थापन
  • रचना भाषा एवं व्याकरण
  • दिए गए वाक्यांशों को सही क्रम में व्यवस्थित करके एक अर्थपूर्ण वाक्य बनाना

पत्र लेखन: टिप्पणियाँ , प्रारूप तैयार करना, विज्ञप्तियाँ, सरकारी और अर्ध-सरकारी पत्र।
जनसंचार और हिंदी कंप्यूटिंग:- संचार के विभिन्न साधन (मीडिया), समाचार पत्र-पत्रिकाएं, रेडियो, टीवी (दूरदर्शन)।

सामान्य परिचय – (उत्तराखंड राज्य के और NCERT के 12वीं तक कक्षाओ के पाठ्यक्रम के अनुसार)

कविता: कबीर, सूर, तुलसी, मीरा, रक्षण, जयशंकर प्रसाद, निराला, सुमित्रानंदन पंत, मखला चतुर्वेदी, मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी।

गद्य: राहुल शंकरदासन, हजारी प्रसाद द्विवेदी, प्रेम चंद, महादेवी वर्मा, शिवानी, पीतांबर दत्त बड़थ्वाल, हरिशंकर परसाई, शैलेश मटियानी, मनोहर श्याम जोशी, मन्नू भंडारी, शेखर.

UKSSSC personal Assistant Syllabus

भाग-2 और भाग-3- UKSSSC personal Assistant Syllabus Pdf In Hindi-

UKSSSC personal Assistant Syllabus Pdf In Hindi-
UKSSSC personal Assistant Syllabus Pdf In Hindi-
UKSSSC personal Assistant Syllabus Pdf In Hindi-
UKSSSC personal Assistant And stenographer Syllabus PDF 2024 In hindi
–>>> UKSSSC Personal Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको UKSSSC Personal Assistant Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको UKSSSC Personal Assistant Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

1 thought on “UKSSSC Personal Assistant Syllabus हिंदी में”

Comments are closed.