SSC JHT Syllabus हिंदी में

आज हम आपको SSC JHT Syllabus In Hindi, SSC Junior Hindi Translator exam Syllabus Pdf , एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

SSC JHT Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको SSC JHT Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे ने बताने वाले है जिसमे यह पैटर्न होगा-

Telegram Group Join Now
  • computer Based Written Test (लिखित परीक्षा)
  • Paper-1
  • Paper-2 (Translation Skills)
  • merit list-
  • Documents Verifications-

SSC JHT paper 1 Exam Pattern In Hindi-

Paperविषयप्रश्नों की संख्यासमय अवधि
paper – 1सामान्य हिन्दी100
सामान्य अंग्रेजी100
कुल200 प्रश्न2 घंटे
  • SSC JHT पेपर- I में वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न होंगे।
  • SSC JHT पेपर- I का स्तर स्नातक लेवल का होगा.
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में 100-100 अंकों के दो सेक्शन होंगे।
  • SSC JHT पेपर- I को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

SSC JHT paper 2 Exam Pattern In Hindi-

पेपरविषयप्रश्नों की संख्यासमय अवधि
पेपर 2अनुवाद22 घंटे
निबंध लेखन2
कुल4 प्रश्न2 घंटे
  • SSC JHT पेपर II में दो भाग होते हैं, अनुवाद और निबंध लेखन।
  • SSC JHT पेपर II एक Descriptive प्रकार का होगा जो की 200 अंको के लिए होगा.
  • इस पेपर के अनुवाद वाले भाग में,दो प्रश्न होंगे प्रश्न एक हिंदी से अंग्रेजी में दिए गए गद्यांश के अनुवाद के लिए होगा और दूसरा अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए होगा.
  • इस पेपर के निबंध वाले भाग में भी 2 प्रश्न होंगे जिसमे उम्मीदवारों को 2 निबंध लिखने होंगे एक अंग्रेजी में और दूसरा हिंदी में।
  • SSC JHT पेपर II को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया है।

SSC JHT Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको SSC JHT परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे SSC JHT Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है.

यदि आप इस का SSC JHT KA Syllabus PDF में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप SSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

SSC JHT paper 1 Syllabus In Hindi –

SSC JHT hindi syllabus- सामान्य हिंदी

  • समास
  • संधि
  • क्रिया
  • व्यंजन
  • हिंदी पर्यायवाची
  • हिंदी वाक्यांश
  • मुहवारे
  • हिंदी की समझ
  • हिंदी भाषा का ज्ञान, इत्यादि.

SSC JHT english syllabus- general english

  • Comprehension
  • Sentence Completion and Structure
  • Vocabulary
  • Articles
  • Tenses
  • Spelling Test
  • Unseen Passages
  • Synonyms, etc.
SSC JHT Syllabus

SSC JHT paper 2 Syllabus In Hindi –

  • अनुवाद के लिए दो अनुच्छेद,
    • हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए अनुच्छेद |
    • अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए अनुच्छेद।
  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों में एक-एक निबंध।

SSC JHT Syllabus Pdf In Hindi-

SSC Junior Hindi Translator exam Syllabus Pdf
Page No- 14, 15

यह भी पढ़े-

SSC CGL Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CGL Syllabus हिंदी में
SSC Stenographer Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC Stenographer Syllabus हिंदी में
SSC MTS Previous Year Question Papers pdf हिंदी मेंSSC MTS Syllabus हिंदी में
SSC CPO Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CPO Syllabus हिंदी में
SSC CHSL Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CHSL Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको SSC JHT Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको SSC JHT Syllabus In Hindi के सभी भाग के सिलेबस पीडीऍफ़ को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

1 thought on “SSC JHT Syllabus हिंदी में”

Leave a Comment