SSC JE Syllabus हिंदी में

आज हम आपको SSC JE Syllabus In Hindi, SSC Junior Engineer Syllabus Pdf In Hindi, एसएससी जेई सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

SSC JE Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको SSC JE Exam Pattern In Hindi के बारे ने बताने वाले है जिसमे यह पैटर्न होगा-

Telegram Group Join Now
  • Written Test (लिखित परीक्षा)
  • Paper – 1
  • Paper- 2
  • मेरिट लिस्ट
  • Document Verification

SSC JE Paper 1 Exam Pattern In Hindi-

पार्ट विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
पार्ट – 1सामान्य जागरूकता5050
पार्ट- 2सामान्य बुद्धि और तर्क5050
पार्ट – 3A – सामान्य इंजीनियरिंग (सिविल और संरचनात्मक)
– सामान्य इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) या
C – सामान्य इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) या
100100
कुल2002002 घंटे
  • SSC JE Paper 1 वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार की परीक्षा है।
  • SSC JE Paper 1 तीन भागो में होगा जिसमे सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, सामान्य इंजिनियर विषय से प्रश्न पुछे जायेंगे.
  • SSC JE परीक्षा मे कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 200 अंक की होंगी।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर (1/4) 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
  • SSC JE Paper 1 को हल करने के लिए कुल समय अवधि 120 मिनट रहेगी।

SSC JE Paper 2 Exam Pattern In Hindi-

partविषय (सामान्य इंजीनियरिंग)प्रश्न संख्या अंकसमय अवधि
part- ACivil & Structural Engineer
part- BElectrical Engineer
Part- CMechanical Engineer
कुल1003002 घंटे
  • SSC JE Paper 2 वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा है।
  • यह परीक्षा को तीन भागो में होगा जिसमे Civil & Structural Engineer, Electrical Engineer, Mechanical Engineer विषय से प्रश्न पुछे जायेंगे.
  • SSC JE paper 2 परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 300 अंक की होंगी।
  • SSC JE Paper 2 को हल करने के लिए कुल समय अवधि 120 मिनट रहेगी।

SSC JE Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको SSC JE परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे SSC JE Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है.

यदि आप इस का SSC JE KA Syllabus PDF में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप SSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

SSC JE Paper 1 Syllabus in hindi-

सामान्य बुद्धि और तर्क: SSC JE Reasoning Syllabus

सामान्य बुद्धि के पाठ्यक्रम में मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न –

  • सादृश्यता,
  • समानताएं, अंतर,
  • अंतरिक्ष दृश्य,
  • समस्या समाधान,
  • विश्लेषण, निर्णय,
  • निर्णय लेने,
  • दृश्य स्मृति,
  • भेदभाव,
  • अवलोकन,
  • संबंध अवधारणाएं,
  • अंकगणितीय तर्क,
  • मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण,
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला आदि

(ii) सामान्य जागरूकता:- SSC JE general Awareness Syllabus

  • उम्मीदवार की उसके आस-पास के वातावरण और समाज में के बारे में सामान्य जागरूकता
  • वर्तमान घटनाओं और रोजमर्रा के अवलोकनों और उनके वैज्ञानिक पहलू में अनुभव
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न
  • इतिहास,
  • संस्कृति,
  • भूगोल,
  • आर्थिक परिदृश्य,
  • सामान्य राजनीति और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि
SSC JE Syllabus In Hindi
SSC JE Syllabus In Hindi

(iii) General Engineering (Civil & Structural), (Electrical & Mechanical):

Part-a Civil Engineering-
  • Building Materials,
  • Estimation,
  • Costing and Valuation,
  • Surveying,
  • Soil Mechanics,
  • Hydraulics,
  • Irrigation Engineering,
  • Transportation Engineering,
  • Environmental Engineering.
Structural Engineering:-
  • Theory of Structures,
  • Concrete Technology,
  • RCC Design,
  • Steel Design.

Part-B Electrical Engineering-


  • Basic concepts,
  • Circuit laws,
  • Magnetic circuits,
  • AC fundamentals,
  • Measurements and measuring instruments,
  • Electrical machines,
  • Fractional kilowatt motors and single phase induction motors,
  • Synchronous machines,
  • Generation, transmission and distribution,
  • Estimation and costing,
  • Utilization of electrical energy,
  • Basic electronics.

Part-C Mechanical Engineering –

  • Theory of machines and machine design,
  • Engineering mechanics and strength of materials,
  • Properties of pure substances,
  • First law of thermodynamics,
  • Second law of thermodynamics,
  • Air standard cycle for IC engines,
  • IC engine performance,
  • IC engine combustion,
  • IC engine cooling and lubrication,
  • Rankine cycle of systems,
  • Boilers, classification, specifications,
  • Fittings and accessories,
  • Air compressors and their cycles,
  • Refrigeration cycles,
  • Principles of refrigeration plant,
  • Nozzles and steam turbines.
  • Properties and classification of fluids,
  • Fluid statics,
  • Measurement of fluid pressure,
  • Fluid kinematics,
  • Dynamics of ideal fluids,
  • Measurement of flow rate, fundamentals,
  • Hydraulic turbines,
  • Centrifugal pumps,
  • Classification of steels.

SSC JE Paper 2 Syllabus in hindi-

SSC JE Civil engineer Syllabus Pdf Page- 2,3
SSC JE electrical engineer Syllabus Pdf page- 4
SSC JE Machinal engineer Syllabus Pdfpage- 5,6

SSC JE Syllabus Pdf in hindi-

SSC Junior Engineer Syllabus Pdf

यह भी पढ़े-

SSC CGL Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CGL Syllabus हिंदी में
SSC Stenographer Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC Stenographer Syllabus हिंदी में
SSC MTS Previous Year Question Papers pdf हिंदी मेंSSC MTS Syllabus हिंदी में
SSC CPO Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CPO Syllabus हिंदी में
SSC CHSL Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CHSL Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको SSC JE Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको SSC JE Syllabus In Hindi के सभी भाग के सिलेबस पीडीऍफ़ को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment