SSC GD Syllabus 2024 हिंदी में

आज हम आपको SSC GD Syllabus In Hindi, SSC GD exam Syllabus Pdf 2024 In Hindi, एसएससी जीडी का सिलेबस हिंदी में आपको नीचे बताने वाले है.

SSC GD Exam Pattern In Hindi –

यदि आप SSC GD ka Syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको नीचे बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  • Written Objective Test –
  • Physical Test
  • merit list-
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य बुद्धिमत्ता – रीजनिंग2040
जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन2040
प्रारंभिक गणित2040
अंग्रेजी/हिंदी2040
कुल80160
  • SSC GD की परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर के द्वारा होगी।
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • SSC GD की परीक्षा में सभी प्रश्न MCQ प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • SSC GD की परीक्षा में आपको 160 अंकों के 80 प्रश्न दिए जाएंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जायेंगे।
  • हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक अनुभाग को अपनी योग्यतानुसार हल कर सकता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जायेंगे।
  • SSC GD परीक्षा में 1/5 यानि .20 का नकारात्मक अंकन है।

SSC GD Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको SSC GD constable परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे SSC GD Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है.

यदि आप इस का SSC GD KA Syllabus PDF में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप SSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान – SSC GD GK Syllabus

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • पुरस्कार-विजेता पुस्तकें
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थ व्यवस्था 
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति
  • करंट अफेयर्स, विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • पुरस्कार और सम्मान आदि।
SSC GD Syllabus Pdf In Hindi

गणित- SSC GD Math Syllabus

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • नंबर सिस्टम
  • एचसीएफ / एलसीएम
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम आदि।

SSC GD reasoning Syllabus

  • कोंडिंग एवं डिकोडिंग
  • अंकगणितीय तर्क
  • रक्तसंबंध
  • कैलेण्डर
  • अंकगणितीय संख्या श्रखला
  • सम्बंध अवधारणा
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक दृश्य
  • आंकड़े वर्गीकरण
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • अशाब्दिक श्रृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन

सामान्य हिंदी – SSC GD Hindi Syllabus

  • संधि और संधि विच्छेद
  • प्रत्यय
  • समास, संज्ञा
  • विलोम शब्द
  • शब्द-युग्म
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • उपसर्ग
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्य-शुद्धि
  • वाच्य, क्रिया
  • क्रिया,  सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • शब्द-शुद्धि ,अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

सामान्य अंग्रेजी- SSC GD English Syllabus

  • English Grammar (Parts Of Speech)
  • Articles,
  • Singular-Plural, Degree Of Comparison)
  • Sentence Structure
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Antonyms & Synonyms
  • Error Spotting
  • Subject Verb Agreements
  • Phrase Replacements
  • Fill In The Blanks
  • Idioms And Phrase
  • Spellings
  • One Word Substitution
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test, Etc

SSC GD Syllabus Pdf In Hindi –

आप नीचे दिए लीं से SSC GD Exam 2024 Syllabus Pdf In Hindi कर सकते है-

SSC GD Syllabus In Hindi 2024 Pdf
यह भी पढ़े –> SSC GD Previous Year Question Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े-

SSC CGL Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CGL Syllabus हिंदी में
SSC Stenographer Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC Stenographer Syllabus हिंदी में
SSC MTS Previous Year Question Papers pdf हिंदी मेंSSC MTS Syllabus हिंदी में
SSC CPO Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CPO Syllabus हिंदी में
SSC CHSL Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CHSL Syllabus हिंदी में

SSC GD Constable Physical Test Details-

SSC GD Constable Physical Test Details

SSC GD Constable Physical Test In Hindi-

SSC GD Written टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो SSC सिलेक्शन सेंटर (SSC) में आयोजित किया जाता है।

pETपुरुषमहिला
दौड़5 किलोमीटर 24 मिनट में1.6 किलोमीटर 8(1/2) मिनट में

SSC GD Constable PMT-

वर्ग पुरुषमहिला
Gen/ OBC/ SCHeight 170 Cm157 Cm
Chest80-85N/A
STHeight 162.5 Cm150 Cm
Chest76-81N/A

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको SSC GD Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको SSC GD Ka Syllabus In Hindi के सभी भाग के सिलेबस पीडीऍफ़ को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.