SSC CPO Syllabus हिंदी में

आज हम आपको SSC CPO Syllabus In Hindi, SSC CPO Exam Syllabus In Hindi, SSC CPO SI Syllabus Pdf In Hindi आपको नीचे प्रदान कराने वाले है.

SSC CPO Exam Pattern In Hindi-

यदि आप SSC CPO SI Exam Pattern in hindi के बारे में आपको नीचे बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  • Written Test Computer Based
  • Tier – 1
  • tier – 2
  • शारीरिक दक्षता- Physical Test
  • Merit List
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Varrification

SSC CPO Tier 1 Exam Pattern In Hindi –

क्र.सं.विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
1.सामान्य अध्ययन व करंट अफेयर्स5050

120 मिनट
2.सामान्य गणित5050
3.Reasoning & Mental Ability5050
4.सामान्य अंग्रेजी5050
कुल200200
  • यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी।
  • SSC CPO Tier 1 परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • SSC CPO Tier 1 परीक्षा को हल करने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • SSC CPO Tier 1 परीक्षा में आपको 200 अंकों के 200 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 यानि .25 का नकारात्मक अंकन है।

SSC CPO Tier 2 Exam Pattern In Hindi –

विषयप्रश्नों की संख्याअंक संख्या समय अवधि
English & Comprehension(अंग्रेजी और समझ)2002002 घंटे
  • SSC CPO Tier 2 परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।  
  • SSC CPO टियर-2 में अंग्रेजी और कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाते है।  
  • SSC CPO Tier 2 में कुल 200 प्रश्न जो कुल 200 अंको के होते है।  
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है। 

SSC CPO Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको SSC CPO SI परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे SSC CPO exam Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है.

यदि आप इस का SSC CPO Syllabus PDF में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप SSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

SSC CPO Tier 1 Syllabus In Hindi –

अब हम आपको SSC CPO Paper 1 Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स – SSC CPO GK Syllabus

  • भारत और उसके पड़ोसी देश विशेष रूप से
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • राष्ट्रीय और करेंट अफेयर्स पुरस्कार और सम्मान पुस्तकें और लेखक,
  • खेल मनोरंजन
  • श्रद्धांजलियां महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य विज्ञान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित हैं।

गणित- SSC CPO math Syllabus –

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत, ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी के व्यवसाय
  • मिक्सचर और एलीगेशन
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • स्कूल स्तर का बेसिक अंकगणितीय सर्वसमिका और प्रारंभिक करणी
  • रेखीय समीकरणों के ग्राफ
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुज की समरूपता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवा
  • स्पर्शरेखा
  • कोण एक वृत्त के जीवा द्वारा बनाया कोण
  • दो या दो से अधिक वृतों की स्पर्शरेखा
  • त्रिभुज, चतुर्भुज
  • समबहुभुज
  • लम्ब प्रिज्म
  • लम्ब वृत्तीय शंकु
  • लम्ब वृत्तीय बेलन गोला
  • अर्धगोला
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • लम्ब पिरामिड त्रिभुजाकर या वर्गाकार आधार,
  • त्रिकोणमितीय अनुपात,
  • डिग्री और रेडियन माप
  • मानक सर्वसमिका
  • संपूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • आयतचित्र
  • बारंबारता बहुभुज
  • बार आरेख, पाई चार्ट।
SSC CPO Syllabus

रीजनिंग- SSC CPO Reasoning Syllabus –

  • वर्बल रीजनिंग
  • दिशाएं और दूरियां
  • ऑर्डरिंग एंड रैंकिंग
  • डाटा सफिशिएंसी
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कोड असमानताएँ
  • सिलोजिज्म
  • सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंट
  • लाइनर सीटिंग अरेंजमेंट
  • डबल लाइनअप
  • शेड्यूलिंग
  • इनपुट आउटपुट
  • ब्लड रिलेशन
  • मौखिक तर्क
  • युक्तिवाक्य
  • गोलाकार बैठने की व्यवस्था
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था

अंग्रेजी- SSC English syllabus –

  • Reading Comprehension
  • English Grammar
  • Vocabulary
  • Verbal Ability
  • Synonyms-Antonyms
  • Active and Passive Voice
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Error Correction Etc.

SSC CPO Tier 2 Syllabus In Hindi –

अब हम आपको SSC CPO Paper 2 Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

English & Comprehension- SSC CPO Mains English Syllabus –

  • Comprehension
  • Preposition
  • Articles
  • Phrases &Idiomatic 
  • Use Of Words
  • Comprehension
  • Error Recognition
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Sentence Completion
  • Idioms and Phrases

SSC CPO syllabus pdf in hindi –

यंहा से आप SSC CPO syllabus pdf प्राप्त कर सकते है –

SSC CPO syllabus in hindi pdf
इसे भी पढ़े -> SSC CPO Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े-

SSC CGL Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CGL Syllabus हिंदी में
SSC Stenographer Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC Stenographer Syllabus हिंदी में
SSC MTS Previous Year Question Papers pdf हिंदी मेंSSC MTS Syllabus हिंदी में
SSC CHSL Syllabus हिंदी में

SSC CPO sI Physical Test Details –

लिंगलंबाईचेस्टदौड़समयलम्बी कूदऊंची कूदगोली चलानाबारी
पुरुष (जनरल/ओबीसी/एससी)


पुरुष (एसटी)
170 सेमी



162.5 सेमी
80-85



77-82
100 मीटर16 सेकेंड3.65 मीटर1.2 मीटर4.5 मीटर3
महिला (जनरल/ओबीसी/एससी)


महिला (एसटी)
157 सेमी



154 सेमी
NA100 मीटर18 सेकेंड2.7 मीटर0.9 मीटरNA3

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको SSC CPO Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको SSC CPO SI Syllabus In Hindi के सभी भाग के सिलेबस पीडीऍफ़ को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.