SSC CHSL Syllabus हिंदी में

आज हम आपको SSC CHSL Syllabus In Hindi, SSC CHSL Exam Syllabus In Hindi, SSC CHSL Syllabus Pdf In Hindi आपको नीचे प्रदान कराने वाले है.

SSC CHSL Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको SSC CHSL syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  • computer based objective test
  • tier 1
  • tier 2
  • tier 3 Typing test
  • merit list
  • document Verification

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern In Hindi-

श्रेणीविषयप्रश्नो की संख्याअंकसमयावधि
1मानसिक योग्यता और तर्क शक्ति2550
2सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स2550
3सामान्य गणित2550
4सामान्य अंग्रेजी25501 घण्टे
कुल100200
  • SSC CHSL के प्रशन प्रत्र में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • SSC CHSL टियर 1 को हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय प्रदान किया जाता है।
  • यह परीक्षा computer based objective test के द्वारा सम्पन्न कराई जाती है।
  • SSC CHSL टियर 1 exam में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
  • SSC CHSL टियर 1 exam में कुल 100 प्रश्न 200 अंक के होते हैं।
  • इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर का नेगेटिव मार्किंग है।  

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern In Hindi-

भागमॉड्यूलविषयप्रश्नों की संख्याअंक समय
1मॉड्यूल-I: गणित30 1801 घंटा
मॉड्यूल-II: तर्क और मानसिक योग्यता 30
2मॉड्यूल-I: english Grammar40 1801 घंटा
मॉड्यूल-II:सामान्य ज्ञान20
3मॉड्यूल-Icomputer knowledge15 4515 मिनटों
  • SSC CHSL के प्रशन प्रत्र में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • SSC CHSL टियर 2 को हल करने के लिए आपको 2 घंटे और 15 मिनट का समय प्रदान किया जाता है।
  • यह परीक्षा computer based objective test के द्वारा सम्पन्न कराई जाती है।
  • SSC CHSL टियर 2 exam में प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है।
  • SSC CHSL टियर 1 exam में कुल 135 प्रश्न 405 अंक के होते हैं।
  • इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर का नेगेटिव मार्किंग है।  

SSC CHSL Tier 3 Exam Pattern In Hindi-

भागमॉड्यूलविषयसमय
1.मॉड्यूल-2:
Skill test/
typing test
DEO के लिए कौशल परीक्षण15 मिनटों
2LDC/JSA के लिए टाइपिंग टेस्ट10 मिनटों

SSC CHSL Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको SSC CHSL परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे SSC CHSL Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है.

यदि आप इस का SSC CHSL Syllabus PDF में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप SSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

SSC CHSL Tier 1 Syllabus In Hindi –

अब हम आपको SSC CHSL Paper 1 Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

SSC CHSL General Awareness Syllabus –

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य नीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक

सामान्य बुद्धि- SSC CHSL reasoning syllabus

  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • संख्या शृंखला
  • एंबेडेड आंकड़े
  • चित्रात्मक शृंखला
  • महत्वपूर्ण सोच
  • समस्या को सुलझाना
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • निष्कर्ष निकालना
  • सिमेंटिक सादृश्य
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य
  • प्रवृत्तियों
  • चित्र सादृश्य
  • अंतरिक्ष उन्मुखीकरण
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वेन डायग्राम
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • छिद्रित छेद/पैटर्न मोड़ना और खोलना
  • सिमेंटिक सीरीज
  • चित्रात्मक पैटर्न-तह और पूर्णता
  • भावात्मक बुद्धि
  • शब्द निर्माण, सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • अन्य उप-विषय, यदि कोई संख्यात्मक संक्रियाएँ हों।
SSC CHSL Syllabus Pdf In Hindi

SSC CHSL Quantitative Aptitude Syllabus –

  • सरलीकरण
  • लाभ और हानि
  • डेटा व्याख्या
  • अनुपात और अनुपात, प्रतिशत
  • संख्या प्रणाली
  • अनुक्रम एवं शृंखला
  • मिश्रण और आरोप
  • काम का समय
  • समय एवं दूरी
  • क्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, गोला
  • क्रमपरिवर्तन, संयोजन और संभाव्यता
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और अधिभार और सूचकांक

SSC CHSL English Syllabus –

  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Comprehension Passage
  • Synonyms/ Homonyms
  • Spellings/ Detecting misspelt words
  • Conversion into Direct/Indirect narration
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • One-word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage

SSC CHSL Tier 2 Syllabus In Hindi –

अब हम आपको SSC CHSL Paper 2 Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

SSC CHLS Maths Syllabus –

  • पूर्ण संख्या की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • सरल और यौगिक
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और मिश्रण
  • समय और दूरी
  • समय और काम
  • त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केन्द्र
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता एवं समानता
  • वृत्त और उसकी तारें
  • स्पर्शरेखा
  • वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  • दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ
  • त्रिकोण
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज
  • घेरा
  • सही प्रिज्म
  • दायां गोलाकार शंकु
  • दायां गोलाकार सिलेंडर
  • गोला
  • गोलार्द्धों
  • आयताकार समांतर चतुर्भुज
  • त्रिकोणीय या वर्गाकार आधार वाला नियमित दायां पिरामिड

त्रिकोणमिति-

  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • संपूरक कोण
  • ऊंचाई और दूरियां
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • दंड-आरेख
  • पाई चार्ट
  • केंद्रीय प्रवृत्ति के माप: माध्य, माध्यिका, बहुलक, मानक विचलन
  • सरल संभावनाओं की गणना

SSC CHSL Reasoning syllabus in hindi-

  • वेन डायग्राम
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • निष्कर्ष निकालना
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • छिद्रित छेद/पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • सिमेंटिक सीरीज
  • चित्रात्मक पैटर्न-तह और पूर्णता
  • संख्या शृंखला
  • एंबेडेड आंकड़े
  • चित्रात्मक शृंखला
  • महत्वपूर्ण सोच
  • समस्या को सुलझाना
  • भावात्मक बुद्धि
  • शब्दों का भवन
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • संख्यात्मक संक्रियाएँ
  • सिमेंटिक सादृश्य
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य
  • रुझान, चित्रात्मक सादृश्य
  • अंतरिक्ष उन्मुखीकरण
  • शब्दार्थ वर्गीकरण

SSC CHSL English Syllabus –

  • Sentence structure
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words
  • Idioms and Phrases
  • One-word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a Passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage

SSC CHSL GK syllabus-

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य नीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

SSC CHSL computer knowledge syllabus-

Organization of a computer
Central Processing Unit (CPU)
Input/ output devices
Computer memory
Back-up devices
Windows Explorer
Keyboard shortcuts
Software (Windows OS, MS Office)
Working with Internet & E-mails
Web Browsing & Searching
e-Banking
Basics of networking & cybersecurity
(devices, protocols, security threats)

SSC CHSL Syllabus Pdf In Hindi –

नीचे दिए गये लिंक से SSC CHSL exam Syllabus In Hindi PDF प्राप्त कर सकते हो –

SSC CHSL Syllabus In Hindi PDF
PAGE NO. – 18 से

यह भी पढ़े-

SSC CGL Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CGL Syllabus हिंदी में
SSC Stenographer Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC Stenographer Syllabus हिंदी में
SSC MTS Previous Year Question Papers pdf हिंदी मेंSSC MTS Syllabus हिंदी में
SSC CPO Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंSSC CPO Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको SSC CHSL Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको SSC CHSL Ka Syllabus In Hindi के सभी भाग के सिलेबस पीडीऍफ़ को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

6 thoughts on “SSC CHSL Syllabus हिंदी में”

Leave a Comment