RSMSSB Patwari Syllabus हिन्दी मे

आज हम आपको RSMSSB Patwari Syllabus In Hindi, RSMSSB Patwari Bharti 2024 Syllabus Pdf, राजस्थान पटवारी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

RSMSSB patwari Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको RSMSSB patwari ka syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Merit list-
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय अवधि
भारत का सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति और भूगोल: सामान्य ज्ञान, समसामयिकी3876
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था3060
सामान्य अंग्रेजी और हिन्दी2244
मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता4590
सामान्य कंप्यूटर1530
कुल150300 180 मिनट
  • राजस्थान पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • राजस्थान पटवारी परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.

RSMSSB patwari Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको RSMSSB patwari Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और आप RSMSSB Patwari Syllabus In Hindi को पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का RSMSSB Patwari Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

भाग – 1 भारत का सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति और भूगोल: सामान्य ज्ञान, समसामयिकी-

  • विज्ञान के सामान्य रोग और दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, पोषण पोषण, स्वस्थ्य देखभाल
  • प्राचीन मध्य कालक्रम भारत के उन्नत विशेषताएँ विशेषताएँ (प्रसव के समय)
  • संविधान, भारतीय व्यवस्था और शासन व्यवस्था, संविधान विकास
  • भारत की स्थिरता, पोषण और पौष्टिकता
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटना घटित

भाग – 2 राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था-

  • राजस्थान इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें।
  • राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय,
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन ,
  • राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग,
  • राज्य आयोग, लोकायुक्त,
  • राज्य सूचना आयोग, लोक नीति।
  • प्रमुख व्यक्तित्व।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता।
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य।
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य।
  • लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य।
  • स्वतंत्रता आंदोलन , जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण।
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे।
RSMSSB patwari Syllabus In Hindi

भाग – 3 सामान्य अंग्रेजी और हिन्दी-

सामान्य हिंदी –

  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय – इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।
  • वाक्य शुद्ध – वर्तनी संबंधित अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण।
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • परिभाषिक शब्दवाली- प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।
  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।
  • मुहावरे एवं लोकोत्ति।

General English –

  • Correct usage
  • Synonyms
  • Correction of errors
  • Phrases
  • Antonyms
  • Comprehension
  • Idioms, etc.

भाग – 4 मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता-

  • श्रृंखला/सादृश्य बनाना।
  • चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न। वर्गीकरण।
  • वर्णमाला परीक्षण
  • मार्ग और निष्कर्ष।
  • खून के रिश्ते।
  • कोडिंग-डिकोडिंग।
  • दिशा ज्ञान परीक्षण,
  • बैठने की व्यवस्था।
  • इनपुट आउटपुट।
  • नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर।
  • निर्णय करना।
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था।
  • लापता वर्ण/संख्या सम्मिलित करना।
  • गणितीय संचालन, औसत, अनुपात।
  • क्षेत्र और मात्रा।
  • प्रतिशत।
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।
  • एकात्मक विधि।
  • लाभ हानि।

भाग – 5 सामान्य कंप्यूटर- Computer knowledge-

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Characteristics
  • Computer organisation
  • RAM
  • ROM
  • File System
  • Input Devices
  • Computer Software
  • Relationship between Hardware & Software
  • Operating System
  • MS-Office
  • MS-Office (Exposure of words, Excel/Spread sheet, Power Point).

RSMSSB Patwari Syllabus PDF In Hindi –

नीचे दिए लिंक से Rajasthan Patwari Exam Syllabus PDF प्राप्त कर सकते हो.

RSBSSB Patwari Syllabus In Hindi 2024 PDF
यह भी पढ़े –> RSMSSB Patwari Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे

यह भी पढ़े –

Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus 2025 हिंदी मेंRajasthan Fourth Grade Syllabus Pdf हिंदी में
RSMSSB Jail Prahari Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Jail Prahari Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Tax Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Tax Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
Rajasthan Police Constable Syllabus हिंदी मेंRajasthan Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB VDO Syllabus हिंदी मेंRSMSSB VDO Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Lab Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB CET 12th level Syllabus हिंदी मेंRSMSSB CET 12th Level Previous Year Paper Pdf हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा पैटर्न के बारे आपको बताया है फिर आपको RSMSSB patwari Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.