RSMSSB Pashu Parichar Syllabus हिंदी में

आज हम आपको इस पोस्ट में RSMSSB Pashu Parichar Syllabus In Hindi, RSMSSB Pashu Parichar Exam Pattern In Hindi, राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में के बारे में आपको बताने वाले है.

RSMSSB Pashu Parichar Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको यहाँ पर राजस्थान पशु परिचारक Exam Pattern In Hindi के बारे में बताने वाले है जो इस प्रकार है-

Telegram Group Join Now
  • वस्तुनिष्ट परीक्षा-
  • exam Merit-
  • दस्तावेज सत्यापन –
प्रश्न पत्र का भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय सीमा
भाग- (अ)राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स ,
भूगोल इतिहास, कला व संस्कृति,
गणित,
सामान्य विज्ञान
105105
भाग- (ब)पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न4545
कुल अंक1501503 घंटे
  • Pashu Parichar परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा.
  • इस लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगें.
  • pashu Parichar exam प्रत्येक प्रश्न 1 Marks का होगा यानि कुल 150 अंक का पेपर होगा।
  • RSMSSB Pashu Parichar परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का निर्धारण किया गया है.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारण किया गया है.
  • RSMSSB Pashu Parichar परीक्षा के प्रश्नों का स्तर दसवीं कक्षा के अनुसार होगा।

RSMSSB Pashu Parichar Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे RSMSSB Pashu Parichar Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का RSMSSB Pashu Parichar Syllabus Syllabus में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

भाग – 1 राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, भूगोल, इतिहास, कला व संस्कृति, गणित, सामान्य विज्ञान

राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत :-

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं,
  • प्राचीन सभ्यताएं,
  • कालीबंगा, आहड़,
  • गणेश्वर,
  • बालाथल और बैराठ :
  • प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था,
  • सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं – किले एवं स्मारक,
  • कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियां,
  • क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले, त्योहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व राजस्थान का एकीकरण।
RSMSSB Pashu Parichar Syllabus

राजस्थान का भूगोल :

  • भूगर्भिक संरचना एवं भू-आकृतिक प्रदेश
  • जलवायु दशाएं,
  • मानसून तंत्र एवं जलवायु प्रदेश
  • अपवाह तंत्र, झीलें, सागर,
  • जनसंख्या- वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, एवं लिंगानुपात
  • प्रमुख जनजातियाँ
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज पदार्थ,
  • ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • पर्यटन स्थल
  • यातायात के साधन- राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल एवं वायुयान
  • बांध एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन्य जीव-जन्तु एवं अभयारण्य
  • मृदाएं
  • रबी एवं खरीफ की प्रमुख फसलें

राजस्थान की अर्थव्यवस्था-

  • राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग
  • उद्योगों का विकास व उनका स्थान,
  • कृषि आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग,
  • लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, निर्यात
  • सामग्री, राजस्थानी हस्तकला
  • गरीबी एवं बेरोजगारी-अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लेगशिप योजनाए,
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान ।
  • विभिन्न कल्याणकारी योजनायें,
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA),
  • विकास संस्थायें,
  • सहकारी आन्दोलन,
  • लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें,
  • वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें,
  • बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें,
  • इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

राजस्थान समसामयिक घटनाएं

  • समसामयिक घटनाएं
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाए
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां
  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे

सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी :-

  • विद्युत धारा, उष्मा,
  • कार्य एवं ऊर्जा
  • आहार एवं पोषण,
  • रक्त समूह एवं RH कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल, संक्रामक,
  • असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • जैव-विविधता,
  • प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी,
  • अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • कृषि विज्ञान,
  • उद्यान-विज्ञान,
  • वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • अम्ल, क्षार एवं लवण,
  • ब्लीचिंग पाउडर, खाने का सोडा,
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस,
  • साबुन एवं अपमार्जक

भाग – 2 पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न-

  • पशुधन प्रसार,
  • भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर,
  • ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान,
  • प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता,
  • प्रति पशु दूध की उत्पादकता,
  • ऊन कतरन,
  • भार ढोने वाले पशु,
  • वर्मी कम्पोस्ट खाद,
  • पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग,
  • पशुओं की उम्र ज्ञात करना,
  • पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि,
  • पशु बीमा,
  • पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ,
  • पशु मेलें,
  • पशुगणना,
  • गौशाला प्रबंधन,
  • साफ सफाई का महत्व,
  • गोबर मूत्र का उचित निष्पादन,
  • पशुधन उत्पादों का विपणन,
  • पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें,
  • कृत्रिम गर्भाधान,
  • बधियाकरण,
  • संकर प्रजनन,
  • दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल,
  • स्वच्छ दूध उत्पादन,
  • पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन,
  • जैविक अपशिष्टों का निस्तारण,
  • संतुलित पशु आहार,
  • चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास,
  • स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान,
  • पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग,
  • पशुओं में टीकाकरण,
  • डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus Pdf In Hindi –

नीचे दी गयी लिंक से pashu paricharak syllabus pdf हिंदी में प्राप्त कर सकते है-

राजस्थान पशु परिचर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
Page No.- 14 से
यह भी पढ़े –> RSMSSB Pashu Parichar Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Mahila Supervisor Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Mahila Supervisor Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB Lab Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB CET 12th level Syllabus हिंदी मेंRSMSSB CET 12th Level Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Patwari Syllabus हिन्दी मेRSMSSB Patwari Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB Librarian 3rd Grade Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Librarian 3rd Grade Previous Year Paper PDF हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको RSMSSB Pashu Paricharak Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.