RSMSSB Lab Assistant Syllabus हिंदी में

आज हम आपको इस पोस्ट में RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi, RSMSSB LSA syllabus pdf in hindi, राजस्थान लैब असिस्टेंट सिलेबस हिंदी में के बारे में आपको बताने वाले है.

Table of Contents

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको RSMSSB prayogshala sahayak Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Objective Exam) –
  2. Paper – 1
  3. Paper – 2
  4. merit list-
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
paperधाराकुल प्रश्नकुल मार्कसमय अवधि
paper- 1(1) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान।
(2)-राजस्थान के समसामयिक मामले
(3)-विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान शैक्षिक मनोविज्ञान
1002002 घंटे
paper – 2विज्ञान का सेकेंडरी स्तर का ज्ञान-
(1)-जीव विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान
(2)-भौतिकी विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान
(3)-रसायन विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान
1002002 घंटे
कुल200400
  • RSMSSB Lab Assistant परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे पहले पेपर में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • दूसरा पेपर में मुख्य विषय भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Lab Assistant परीक्षा में आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • इस परीक्षा को अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए प्रत्येक पेपर में 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.33-1/3 अंक काट लिए जायेगे।
  • इस परीक्षा को अभ्यर्थी को कम से कम 40 % अंक लाने पर ही पास माने जायेंगे.

RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का RSMSSB Lab Assistant Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप Rsmssb की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

RSMSSB Lab Assistant Paper 1 Syllabus –

भाग – 1 (1) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान-

  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यतायें
  • प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
  • मुगल-राजपूत संबंध
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताऐं
  • महत्वपूर्ण किले स्मारक एवं संरचनाये
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी-देवताऐं
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकलाऐं, शैलियां एवं हस्तशिल्प
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियां, 1857 का जन-आंदोलन
  • कृषक एंव जन-जाति आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान का राजनीतिक जनजागरण एवं विकास महिलाओं के विशेष संदर्भ में
राजस्थान का भूगोल
  • स्थिति एवं विस्तार
  • मुख्य भौतिक विभाग:- मरूस्थलीय प्रदेश अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश
  • अपवाह तन्त्र
  • जलवायु
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुददे
  • मरूस्थलीकरण
  • कृषि जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें
  • पशुधन
  • बहुउद्देशीय परियोजनाऐं
  • सिंचाई परियोजनाऐं
  • जल संरक्षण
  • परिवहन
  • खनिज सम्पदाऐं

भाग- (2) राजस्थान के समसामयिक मामले

  • समसामयिक घटनाएं
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाए
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां
  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
RSMSSB Lab Assistant Syllabus Pdf In Hindi
RSMSSB Lab Assistant Syllabus Pdf In Hindi

RSMSSB Lab Assistant Paper 2 Syllabus –

(1)-जीव विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान-

जीव विज्ञान (part- A)-
  • शैवाल, कवक, शैवाक (Lichen), ब्रायोफायटा, टेरिडोफायटा, अनावृत बीजी एवं आवृत बीजी पादपों के सामान्य लक्षण |
  • आवृतबीजी पादपों की आकारिकी संरचना | – मूल, स्तम्भ एवं पर्ण की संरचना एवं रूपान्तरण । पुष्प एवं बीज की
  • पादप शरीर ऊत्तक एवं उतक तंत्र द्वितीयक वृद्धि
  • पादपकार्यिकी परासरण, जल अवशोषण, रसारोहण, वाष्पोत्सर्जन, प्रकाश-संश्लेषण, श्वसन, पादप वृद्धि एवं गतियाँ ।
  • पर्यावरण अध्ययन पारिस्थितिक तंत्र की संरचना एवं प्रकार, ऊर्जा प्रवाह जैव भू-रासायनिक चक्र, पास्थितिक अनुकूलन, पर्यावरण प्रदूषण, समष्टि पारिस्थितिकी, जैव विविधता ।
  • जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी, पुनर्योजित डी०एन०ए० तकनीक, ट्रांसजेनिक पादप एवं जन्तु, नेतिक : मुद्दे, कृषि एवं चिकित्सा क्षेत्र में जैव प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग।
  • पादपों का आर्थिक महत्व ।
  • कोशिका संरचना (असीम केन्द्रकी एवं ससीम केन्द्रकी), कोशिका सिद्धान्त एवं कोशिका विभाजन ।
जीव विज्ञान (part- B)-
  • आनुवंशिकी मेण्डल के नियम सामान्य शब्दावली. डी.एन.ए. एवं आर.एन.ए. की संरचना एवं वंशागति का आणविक आधार गुणसूत्र की संरचना,
  • मनुष्य में लिंग निर्धारण एवं आनुवंशिकी विकार ।
  • जन्तु जगत का वर्गीकरण अकशेरूकी का संघ तक तथा कशेरुकी का वर्ग तक वर्गीकरण |
  • मानव में पाचन, श्वसन एवं उत्सर्जन : प्रोटीन, शर्करा, वसा, विटामिन एवं पाचक एन्जाइम,
  • गैसों का विनियम, आक्सी व अनाक्सी श्वसन, क्रेब चक्र, ग्लाइकोलाइसिस, उत्सर्जी पदार्थ, वृक्क की संरचना एवं कार्यिकी ।
  • मानव में परिसंचरण तंत्र एवं अन्तः स्त्रावी तंत्र हृदय की संरचना,
  • रक्त का संगठन, रक्त समूह, रक्त का थक्का जमना, लसिका ग्रंथियाँ,
  • एन्टीजन एवं एन्टीबॉडीज अन्त स्त्रावी ग्रंथियाँ एवं उनके हार्मोन ।
  • तंत्रिका तंत्र : मस्तिष्क, आंख, कान की संरचना, न्यूरोन की संरचना, तंत्रिका संवेग ।
  • पेशीय तंत्र: पेशियों के प्रकार एवं पेशीय संकुचन
  • मानव में जनन तंत्र एवं मानव रोग: संरचना,
  • जनन स्वास्थ्य मानव में जीवाणु वायरस, प्रोटोजोआ, कवक तथा हेल्मिन्थ जनित रोग ।
  • जैव विकास जन्तुओं का आर्थिक महत्व |

(2)-भौतिकी विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान

  1. दृढ़-पिण्ड गतिकी: बल आघूर्ण, कोणीय संवेग-संरक्षण, सरल ज्यामितीय वस्तुओं का जड़त्व आघूर्ण
  2. ऊष्मागतिकी: ऊष्मागतिकी का प्रथम एवं द्वितीय नियम, ऊष्मा-इंजन एवं प्रशीतक
  3. दोलन: सरल आवर्त गति और उसके उदाहरण, अनुनाद
  4. तरंगे: तरंगों के अध्यारोपण का सिद्धान्त, डॉप्लर प्रभाव
  5. स्थिर वैद्युतिकी: कूलाम का नियम विद्युत क्षेत्र, गाउस का नियम व उसके अनुप्रयोग
  6. विद्युत धारा: फिरकॉफ के नियम, व्हीटस्टोन सेतु मीटर सेतु विभवमापी
  7. प्रकाशिकी: सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शी, व्यतिकरण, विवर्तन एवं ध्रुवण ध्रुवणभापी
  8. परमाणु: हाइड्रोजन परमाणु का बोर मॉडल
  9. नाभिक: द्रव्यमान क्षति, नाभिकीय बंधन ऊर्जा, नाभिकीय विखण्डन एवं संलयन
  10. अर्ध-चालक इलेक्ट्रॉनिकी: pn संधि, ट्रांजिस्टर, तर्क–द्वार, डायोड दिष्टकारी के रूप में जीनर डायोड

(3)-रसायन विज्ञान का सीनियर सेकेंडरी स्तर का ज्ञान

unit – 1 आवर्त सारणी एवं परमाणु गुणधर्म :
  • परमाणु मूलभूत कण (इलेक्ट्रॉन, प्रोटोन, न्यूट्रॉन)
  • रदरफोर्ड का नाभिकीय मॉडल
  • क्वाण्टम संख्या
  • पउली का अपवर्जन सिद्धान्त
  • ऑफबो सिद्धान्त
  • कक्षकों के प्रकार (s,p,d,f). कक्षकों की आकृति
  • हुण्ड का नियम
  • आधुनिक आवर्त सारणी
  • परमाणु गणुधर्मों में परिवर्तन (आकार, आयनन-विभव, इलेक्ट्रॉन-बन्धुता, विद्युत ऋणता )
unit – 2 S- ब्लॉक एवं P-ब्लॉक तत्व
  • सामान्य परिचय
  • इलेक्ट्रोनीय विन्यास
  • प्राप्ति
  • ऑक्सीकरण अवस्था
  • भौतिक व रासायनिक गुणों में प्रवृत्तियों
  • अक्रिय युग्म प्रभाव।
unit – 3 रासायनिक साम्य-
  • साम्य की प्रभावित करने वाले कारक
  • उत्क्रमणीय व अनुत्क्रमणीय अभिक्रियायें
  • रासायनिक साम्य के नियम
  • ली-शाताल्ये का सिद्धान्त
unit – 4 आयनिक साम्य-
  • अम्ल क्षार साम्य
  • pH मान
  • सम आयन प्रभाव
  • बफर विलयन
  • अम्ल क्षार अनुमापन
unit – 5 गैसीय अवस्था
  • गुणधर्म
  • बॉयल का नियम
  • चार्ल्स का नियम
  • आवोगाद्रो का नियम
  • डॉल्टन का नियम
  • आदर्श गैस समीकरण
  • ग्राहम का विसरण नियम
  • गैसों का अणुगति सिद्धान्त
unit– 6 द्रव अवस्था
  • द्रवों के गुणधर्म
  • वाष्प दाब
  • पृष्ठ तनाव
  • श्यानता
unit- 7 ठोस अवस्था
  • ठोस के गुणधर्म
  • ठोसों का वर्गीकरण
  • ईकाई कोशिका व उनके प्रकार
  • क्रिस्टल संकुलन
  • सामान्य आयनिक यौगिकों की संरचना
  • क्रिस्टलों में त्रुटियाँ (फेंकल, शॉट्की)
unit– 8 विलयन
  • विलेय, विलायक व विलयन
  • विलयन की सान्द्रता (मोलरता, नार्मलता, फॉर्मलता, मोललता, मोल भिन्न भार प्रतिशत)
  • विलयनों के प्रकार (गैसीय विलयन, द्रव विलयन, ठोस विलयन)
  • राऊल का नियम
  • आदर्श व अनादर्श विलयन
  • विलयन के अणुसंख्यक गुणधर्म
unit – 9 कार्बनिक यौगिकों का नामकरण व सामान्य गुणधर्म
  • नामकरण के IUPAC नियम
  • अभिक्रियाओं के प्रकार ( प्रतिस्थापन, योगात्मक, विलोपन )
  • इलेक्ट्रॉनस्नेही, नाभिक स्नेही
  • प्रेरण प्रभाव, इलेक्ट्रोमरी प्रभाव
  • अनुनाद, अतिसंयुग्मन, त्रिविम प्रभाव
  • समावयता (संरचनात्मक व त्रिविम)
unit – 10 हाइड्रोकार्बन
  • हाइड्रोकार्बन की परिभाषा व प्रकार (एल्केन, एल्कीन, एल्काइन, एरीन )
  • हाइड्रोकार्बनों का विरचन
  • भौतिक गुणधर्म
  • रासायनिक गुणधर्म

RSMSSB Lab Assistant Syllabus Pdf In Hindi –

आप नीचे दिए लिंक से RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi PDF कर सकते है –

RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi Pdf
इसे भी पढ़े –> RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus 2025 हिंदी मेंRajasthan Fourth Grade Syllabus Pdf हिंदी में
RSMSSB Jail Prahari Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Jail Prahari Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Tax Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Tax Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
Rajasthan Police Constable Syllabus हिंदी मेंRajasthan Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB VDO Syllabus हिंदी मेंRSMSSB VDO Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Patwari Syllabus हिन्दी मेRSMSSB Patwari Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB CET 12th level Syllabus हिंदी मेंRSMSSB CET 12th Level Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Librarian 3rd Grade Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Librarian 3rd Grade Previous Year Paper PDF हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

23 thoughts on “RSMSSB Lab Assistant Syllabus हिंदी में”

Comments are closed.