RSMSSB Jail Prahari Syllabus 2025 हिंदी में

आज हम आपको RSMSSB Jail Prahari Syllabus In Hindi, Rajasthan Jail Prahari Syllabus Pdf In Hindi, राजस्थान जेल प्रहरी का सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

RSMSSB Jail Prahari Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको RSMSSB Jail Prahari Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test-
  3. merit list –
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नअंकसमयसीमा
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक ज्ञान और करंट अफेयर्स 25100
तर्क शक्ति और रीजनिंग45180
राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृति और भूगोल301202 घंटे
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • राजस्थान जेल प्रहरी पेपर का हाईस्कूल स्तर का होगा।
  • RRSMSSB Jail Prahari परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नकारात्मक अंकन होगा।
  • इस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक परीक्षा के कुल अंकों का 40% होगा।
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न में 1, 2, 3, 4, 5 के रूप में चिह्नित पांच विकल्प हैं इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प भरना अनिवार्य है।
  • यदि आप कोई प्रश्न हल नहीं कर रहे हैं तो आपको गोले ‘5’ को काला करना होगा।

RSMSSB Jail Prahari Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे RSMSSB Jail Prahari Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का RSMSSB Jail Prahari Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप की RSMSSB ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक ज्ञान और करंट अफेयर्स-

सम-सामयिक घटनाएं-

  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।
  • खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।

सामान्य विज्ञान-

  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन
  • घातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन
  • आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतन

आपदा प्रबन्धनः-

  • परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अत्तिवोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाः-

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा
RSMSSB Jail Prahari Syllabus

तर्क शक्ति और रीजनिंग-

  • कथन और परिकल्पनाये
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्यवाही
  • संख्या श्रृंखला
  • अक्षर श्रृंखला
  • बेमेल ढूँढना
  • रक्त संबंध
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • चित्र और उनके उपविभाजन से सम्बन्धी समस्या

राजस्थान का इतिहास और कला संस्कृति, भूगोल और अर्थव्यवस्था-

राजस्थान का इतिहास और कला संस्कृति-

  • ऐतिहासिक घटनाएँ,
  • स्वतंत्रता आन्दोलन,
  • एकीकरण,
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,
  • भाषा एवं साहित्य,
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन,
  • बोलियाँ,
  • मेले और त्यौहार,
  • आभूषण,
  • वेशभूषा,
  • वाद्य यंत्र,
  • लोक देवता,
  • लोक साहित्य,
  • लोक कलाएं,
  • वास्तुकला,
  • लोक संगीत,
  • नृत्य,
  • रंगमंच,
  • पर्यटन स्थल व स्मारक,
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि।

राजस्थान का भूगोल-

  • स्थिति, विस्तार,
  • भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन,
  • मृदा,
  • प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन,
  • अपवाह तंत्र व झीलें,
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ,
  • जनसंख्याः आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व,
  • लिंगानुपात एवं साक्षरता,
  • राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि।

राजस्थान का अर्थशास्त्र-

  • ग्रामीण विकास,
  • राज्य के विकास में उद्योग,
  • कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका,
  • राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए,
  • राज्य की आय,
  • बजट की अवधारणा,
  • राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि।

rajasthan Jail Prahari Physical Test Syllabus-

RSMSSB Jail Prahari hight And Chest –

rajasthan Jail Prahari Physical Test Syllabus

RSMSSB Jail Prahari Race details –

rajasthan Jail Prahari Physical Test Syllabus

RSMSSB Jail Prahari Syllabus Pdf In Hindi-

Rajastahn Jail Prahari Syllabus 2025 In Hindi Pdf Download
–>> RSMSSB Jail Prahari Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus 2025 हिंदी मेंRajasthan Fourth Grade Syllabus Pdf हिंदी में
RSMSSB Jail Prahari Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Jail Prahari Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Tax Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Tax Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
Rajasthan Police Constable Syllabus हिंदी मेंRajasthan Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB VDO Syllabus हिंदी मेंRSMSSB VDO Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Patwari Syllabus हिन्दी मेRSMSSB Patwari Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB Lab Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB CET 12th level Syllabus हिंदी मेंRSMSSB CET 12th Level Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Jail Prahari Syllabus Pdf In Hindi

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको RSMSSB Jail Prahari Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको RSMSSB Jail Prahari Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.