RRB Paramedical Staff Syllabus हिंदी में

आज हम आपको RRB Paramedical Staff Syllabus In Hindi, रेलवे पैरामेडिकल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, RRB Paramedical Staff Exam 2024 Syllabus pdf In Hindi में आपको प्रदान कराने वाले है.

RRB Paramedical Staff Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको RRB Paramedical Staff Ka Syllabus and Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Merit list-
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
विषयप्रश्नों की संख्याअंक समय अवधि
पैरामेडिकल विषय ज्ञान7070
सामान्य जागरूकता1010
सामान्य अंकगणित, सामान्य बुद्धि, और तर्क1010
सामान्य विज्ञान1010
कुल1001001 घंटे 30 मिनट 
  • RRB Paramedical Staff की परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा के पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • RRB Paramedical Staff प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थी को 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.
  • RRB Paramedical Staff की परीक्षा में UR/EWS के लिए कम से कम 40%, OBC & SC 30% और ST 25% योग्यता अंक है।

RRB Paramedical Staff Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको RRB Paramedical Staff Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे RRB Paramedical Staff Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का RRB Paramedical Staff Syllabus Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RRB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

RRB Paramedical general Awareness Syllabus-

  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय राजनीति और संविधान
  • करंट अफेयर्स का ज्ञान
  • स्वतंत्रता संग्राम सहित भारत की संस्कृति और इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • पर्यावरण के मुद्दे भारत और विश्व से संबंधित
  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास आदि।

RRB Paramedical Reasoning Syllabus-

  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संचालन
  • संबंध
  • अनुमान वाक्य
  • जुम्बलिंगउपमा
  • वेन आरेख
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • समानताएं और अंतर
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical reasoning)
  • वर्गीकरण
  • दिशा-निर्देश
  • कथन – तर्क और धारणाएँ आदि

RRB Paramedical maths Syllabus-

  • संख्या प्रणाली
  • बोडमास
  • दशमलव
  • अंश
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • बीजगणित
  • रेखागणित
  • त्रिकोणमिति
  • सरल
  • स्‍टैटिस्टिक्‍स
  • वर्गमूल
  • आयु गणना
  • कैलेंडर & घड़ी
  • पाइप्स और सिस्टर्न
RRB Paramedical Staff Syllabus
RRB Paramedical Staff Syllabus

सामान्य विज्ञान – RRB Paramedical general science Syllabus-

10 वीं कक्षा तक सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर –

भौतिकी और रसायन विज्ञान-

  • गति के नियम
  • इकाइयाँ और माप
  • पदार्थ के थर्मल गुण
  • गुरुत्वाकर्षण
  • वेव ऑप्टिक्स
  • कैनेटीक्स
  • काम, ऊर्जा और शक्ति
  • भौतिक-दुनिया
  • दोलनों
  • रे प्रकाशिकी और ऑप्टिकल उपकरण
  • ठोस पदार्थों के यांत्रिक गुण
  • तापगतिकी
  • एक सीधी रेखा में गति
  • नाभिक
  • एक विमान में गति
  • कणों और घूर्णी गति की प्रणाली
  • तरल पदार्थों के यांत्रिक गुण
  • गतिमान आवेश और चुंबकत्व
  • विद्युत आवेश और क्षेत्र
  • स्थिरवैद्युत क्षमता और धारिता
  • विद्युत्-चुंबकीय प्रेरण
  • वर्तमान बिजली
  • चुंबकत्व और पदार्थ
  • विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति
  • प्रत्यावर्ती धारा
  • परमाणुओं
  • विद्युत्-चुंबकीय तरंगें
  • सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स
  • लहरें
  • s – ब्लॉक तत्व
  • संचार प्रणाली
  • कार्बनिक रसायन विज्ञान-कुछ बुनियादी सिद्धांत और तकनीक और हाइड्रोकार्बन
  • पी-ब्लॉक तत्व – समूह 14 (कार्बन परिवार)
  • समाधान
  • भूतल रसायन विज्ञान
  • तापगतिकी
  • रासायनिक संतुलन और एसिड-बेस
  • हाइड्रोजन और उसके यौगिक
  • परमाणु संरचना
  • D और f ब्लॉक तत्व और उपसहसंयोजन यौगिक
  • गुणों में तत्वों और आवधिकता का वर्गीकरण
  • पर्यावरण रसायन विज्ञान
  • बायोमोलेक्यूल्स
  • ठोस अवस्था
  • पदार्थ की अवस्थाएं: गैस और तरल पदार्थ
  • रोजमर्रा की जिंदगी में रसायन विज्ञान
  • स्टोइकोमेट्री
  • धातु विज्ञान के सामान्य सिद्धांत
  • कार्बनिक यौगिक जिनमें c, h, और o होते हैं
  • P- ब्लॉक तत्व समूह 13 (बोरॉन परिवार)
  • पी-ब्लॉक तत्व
  • रासायनिक संबंध और आणविक संरचना
  • इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री और रासायनिक कैनेटीक्स
  • हेलोकेनेस और हेलोएरेनेस
  • पॉलिमर
  • नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक

जीवन विज्ञान- RRB Paramedical Life science Syllabus-

  • सिस्टम फिजियोलॉजी – प्लांट
  • सिस्टम फिजियोलॉजी – पशु
  • एप्लाइड बायोलॉजी
  • जीव विज्ञान में तरीके
  • अणु और उनकी बातचीत जीव विज्ञान के लिए प्रासंगिक
  • सेलुलर संगठन
  • मौलिक प्रक्रियाएं
  • सेल संचार और सेल सिग्नलिंग
  • विकासात्मक जीवविज्ञान
  • वंशानुक्रम जीवविज्ञान
  • जीवन रूपों की विविधता
  • पारिस्थितिक सिद्धांत
  • विकास और व्यवहार

RRB Paramedical Staff Syllabus Pdf In Hindi

इस पीडीऍफ़ में से RRB Paramedical Staff Post Wise Syllabus Pdf भी प्राप्त कर सकते है-

रेलवे पैरामेडिकल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
–>> RRB Paramedical Staff previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

RRB NTPC Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB NTPC Syllabus 2024 हिंदी में
RRB JE Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB JE Syllabus हिंदी में
RPF Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRPF Constable Syllabus हिंदी में
RPF SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRPF SI Syllabus हिंदी में
Railway Group D Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRailway Group D Syllabus हिंदी में
RRB ALP Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB ALP Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको RRB Paramedical Staff Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको RRB Paramedical Staff Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

6 thoughts on “RRB Paramedical Staff Syllabus हिंदी में”

Leave a Comment