RRB JE Syllabus हिंदी में

आज हम आपको RRB JE Syllabus In Hindi, रेलवे जूनियर इंजिनियर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, Railway JE Ka Syllabus Pdf In Hindi में आपको प्रदान कराने वाले है.

RRB JE Exam Pattern In Hindi 

अब हम आपको RRB JE ka Syllabus And Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. CBT – I
  3. CBT – II
  4. merit list
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

RRB JE CBT 1 Exam Pattern in Hindi-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
गणित3030
सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण 2525
सामान्य ज्ञान1515
सामान्य विज्ञान3030
कुल1001002 घंटे
  • RRB JE CBT 1 का पेपर में वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे.
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की 100 अंक के लिए होंगे.
  • RRB JE CBT 1 पेपर को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है.
  • RRB JE पेपर में यदि आप 4 प्रश्न गलत करते है तो आपका एक सही प्रश्न काट लिया जाएगा यानि इसमें 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

RRB JE CBT 2 Exam Pattern in hindi-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
सामान्य ज्ञान1515
भौतिक & रसायन विज्ञान1515
बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान1010
पर्यावरण एवं प्रदूषण1010
टेक्निकल एबिलिटी100100
कुल150150 1 घंटा 50 मिनट
  • RRB JE CBT 2 का पेपर में वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे.
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की 150 अंक के लिए होंगे.
  • RRB JE CBT 2 पेपर को हल करने के लिए आपको 1 घंटा 50 मिनट का समय दिया जाता है.
  • RRB JE पेपर में यदि आप 4 प्रश्न गलत करते है तो आपका एक सही प्रश्न काट लिया जाएगा यानि इसमें 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

RRB JE Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको RRB JE Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे RRB JE Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का RRRB JE Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RRB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सीबीटी-1 RRB JE CBT 1 Syllabus In Hindi-

गणित (Mathematics):-

  • संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, एलसीएम और एचसीएफ,
  • अनुपात और अनुपात, प्रतिशत,
  • क्षेत्रमिति,
  • समय और कार्य, समय और दूरी,
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि,
  • बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, त्रिकोणमिति,
  • प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट,
  • आयु गणना,
  • कैलेंडर और घड़ी,
  • पाइप्स और टंकी, आदि

सामान्य बुद्धि और तर्क (Mentel Ability Test):-

  • कोडिंग और डिकोडिंग,
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला,
  • गणितीय संक्रियाएँ,
  • रिलेशनशिप,
  • शब्दजाल,
  • जुंबलिंग, वेन आरेख,
  • डेटा व्याख्या और दक्षता,
  • कथन और निष्कर्ष,
  • समानताएँ और अंतर,
  • विश्लेषणात्मक तर्क,
  • वर्गीकरण, निर्देश,
  • कथन – तर्क, आदि

सामान्य जागरूकता (General Awareness):-

  • वर्तमान मामलों का ज्ञान,
  • भारतीय भूगोल,
  • संस्कृति और भारत का इतिहास जिसमें स्वतंत्रता संग्राम,
  • भारतीय राजनीति और संविधान,
  • भारतीय अर्थव्यवस्था,
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे,
  • खेल,
  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास आदि
RRB JE Syllabus In Hindi

सामान्य विज्ञान (General Science):-

  • (10 वीं कक्षा तक सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित)
  • भौतिकी,
  • रसायन विज्ञान
  • और जीवन विज्ञान

सीबीटी-2 RRB JE CBT 2 Syllabus In Hindi-

सामान्य जागरूकता (General Awareness):-

  • वर्तमान मामलों का ज्ञान,
  • भारतीय भूगोल,
  • संस्कृति और भारत का इतिहास,
  • स्वतंत्रता संग्राम,
  • भारतीय राजनीति और संविधान,
  • भारतीय अर्थव्यवस्था,
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरण के मुद्दे,
  • खेल, सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास आदि

भौतिकी और रसायन शास्त्र (Physics & Chemistry):-

  • 10 वीं कक्षा तक सीबीएसई पाठ्यक्रम के स्तर तक के प्रश्न
  • NCERT के कक्षा 9 और 10 के भौतिक और रसायन

कंप्यूटर का ज्ञान (Computer Knowledge):-

  • कंप्यूटर का विकास,
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस,
  • नेटवर्किंग,
  • ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज, यूनिक्स, लिनक्स,
  • एमएस ऑफिस; विभिन्न डेटा प्रतिनिधित्व;
  • इंटरनेट और ईमेल, वेबसाइट और वेब ब्राउजर, कंप्यूटर वायरस।

पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण:-

  • पर्यावरण की मूल बातें,
  • पर्यावरण प्रदूषण और नियंत्रण रणनीतियों का प्रतिकूल प्रभाव,
  • वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण, उनका प्रभाव और नियंत्रण,
  • अपशिष्ट प्रबंधन,
  • ग्लोबल वार्मिंग,
  • अम्ल वर्षा,
  • ओजोन का क्रमिक ह्रास।

तकनीकी क्षमताएँ (Technical Ability): –

इसके तहत कुल 7 टॉपिक्स से प्रश्न निम्नलिखित हैं।

  1. JE Electrical & Allied Engineering
  2. JE Electronics & Allied Engineering
  3. JE Mechanical & Allied Engineering
  4. Civil & Allied Engineering
  5. Computer Science & Information Technology
  6. Printing Technology-JE
  7. Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)

RRB JE Syllabus Pdf In Hindi

RRB JE Ka Syllabus In Hindi 2024 Pdf
—>> RRB JE Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

RRB NTPC Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB NTPC Syllabus 2024 हिंदी में
RRB Paramedical Staff previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB Paramedical Staff Syllabus हिंदी में
RPF SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRPF SI Syllabus हिंदी में
RPF Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRPF Constable Syllabus हिंदी में
Railway Group D Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRailway Group D Syllabus हिंदी में
RRB ALP Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB ALP Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको RRB JE Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको RRB JE Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.