RPSC Agriculture Officer Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको RPSC Agriculture Officer Previous Year Paper In Hindi, RPSC assistant Agriculture Officer Question Paper Pdf In Hindi, राजस्थान सहायक कृषि अधिकारी के पेपर पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है

RPSC agriculture Officer Paper Pattern In Hindi-

अब हम आपको RPSC agriculture Officer Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे में आपको बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  • लिखित परीक्षा (Written objective Exam)
  • Merit List
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
S.NO.विषयप्रश्न संख्याअंक संख्यासमय सीमा
Part-Aराजस्थान का सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स4040
Part-bकृषि विषय का ज्ञान110110
कुल150150
  • RPSC agriculture Officer परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे जो की 150 अंक के लिए होंगे.
  • RPSC agriculture Officer परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नकारात्मक अंकन होगा।
  • इस परीक्षाके लिए न्यूनतम योग्यता अंक परीक्षा के कुल अंकों का 40% होगा।
  • agriculture Officer पेपर का स्नातक स्तर का होगा।
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न में 1, 2, 3, 4, 5 के रूप में चिह्नित पांच विकल्प हैं।
  • इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प भरना अनिवार्य है।
  • यदि आप कोई प्रश्न हल नहीं कर रहे हैं तो आपको गोले ‘5’ को काला करना होगा।
  • यदि पाँचों वृत्तों में से किसी को भी काला नहीं किया जाता है, तो प्रश्न के अंकों का एक तिहाई (1/3) भाग काट लिया जाएगा।
  • इस प्रश्नपत्र हल करने के बाद, अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोले को काला किया है।
  • इसके लिए निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है।
  • यदि कोई भी अभ्यर्थी जिसने 10% से अधिक प्रश्नों में पाँचों वृत्तों में से किसी को भी काला नहीं किया है, अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

RPSC Agriculture Officer Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको RPSC Agriculture Officer Paper Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और आप RPSC Agriculture Officer Syllabus In Hindi को भी पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का RPSC Agriculture Officer Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

RPSC Agriculture Officer Previous Year Question Paper Pdf in hindi-

RPSC Agriculture Officer Previous Year Paper

RPSC Agriculture Officer 2021 Question Paper In Hindi Pdf-

Exam DateRPSC Agriculture Officer ke paper pdf in hindi
2021 RPSC Agriculture Officer 2021 Last Question Paper Pdf In Hindi

RPSC Agriculture Officer 2018 Question Paper PDF Download In Hindi –

2018paper – 1 RPSC Agriculture Officer 2018 Previous year paper pdf in hindi
2018paper -2 RPSC Agriculture Officer 2018 paper pdf in hindi

RPSC Agriculture Officer 2015 Question Paper In Hindi Pdf Download-

2015paper- 1 RPSC Agriculture Officer Previous year Question Paper In Hindi Pdf
2015paper- 2 RPSC Agriculture Officer Previous year Paper Pdf 2015 In Hindi

RPSC Agriculture Officer 2014 Question Paper Pdf In Hindi –

2014paper-1RPSC Agriculture Officer gk paper 1 Pdf In Hindi
2014paper-2RPSC Agriculture Officer Agriculture paper 2 Pdf In Hindi

RPSC Agriculture Officer 2011 Question Paper Pdf In Hindi –

2011paper-1RPSC Agriculture Officer 2011 Paper Pdf In Hindi
2011paper-2RPSC Agriculture Officer Question Paper Pdf download In Hindi

RPSC ASST. Agriculture Officer 2011 Paper Pdf Download In Hindi –

2011paper-1 RPSC Assistant Agriculture Officer old Paper Pdf Download In Hindi
2011paper-2 RPSC Assistant Agriculture Officer Paper Pdf In Hindi

यह भी पढ़े –

RPSC ASO Syllabus हिंदी मेंRPSC ASO Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RPSC RAS Mains Syllabus हिंदी मेंRPSC RAS Mains Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RPSC RAS Pre Syllabus हिंदी मेंRAS Pre Previous Year Question Paper Pdf हिंदी में
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus हिंदी मेंRPSC 2nd Grade Teacher Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RPSC 1st Grade School Lecturer Syllabus हिंदी मेंRPSC 1st Grade Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB 3rd Grade Teacher Syllabus हिंदी मेंRSMSSB 3rd Grade Teacher Previous Year Paper Pdf हिंदी में

राजस्थान सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • RPSC Agriculture Officer Exam की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • राजस्थान सहायक कृषि अधिकारी पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना।
  • उन महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करना जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है.
  • RPSC Agriculture Officer Exam की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • बार-बार पेपर पास करने से विषय या प्रश्न आपके दिमाग में घूमता रहेगा वह आपको जल्दी याद हो जाएगा और लंबे समय तक याद रहेगा।
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको अधिक तैयारी करने की आवश्यकता है.
  • उन महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन करें जिन्हें आपने पहले ही पढ़ लिया है।
  • अब आपको यंहा पर पेपर से पहले RPSC Agriculture Officer Syllabus को अच्छे से देखे लेन तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको RPSC Agriculture Officer Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको RPSC Agriculture Officer Previous year Paper Pdf के सभी question paper pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल question Paper की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment