RPF Constable Syllabus हिंदी में

आज हम आपको RPF Constable Syllabus In Hindi, Railway Police Constable Syllabus Pdf In Hindi, आरपीऍफ़ कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

RPF Constable Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको rPF Constable Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical test (शारीरिक परिक्षण)
  3. merit list-
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
भागविषय (Subject)कुल प्रश्न कुल अंकसमय
Aसामान्य जागरूकता (General Awareness)50501 घंटा 30 मिनट
Bअंकगणित (Arithmetic)3535
Cसामान्य तर्क और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)3535
कुल (Total)120120
  • rPF Constable परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • rPF Constable भर्ती परीक्षा के लिय अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.
  • rPF Constable परीक्षा में पास होने के लिए सामान्‍य (UR), (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) – 35%, और (SC) और (ST) – 30% अंक लाने होंगे.

RPF Constable Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको रेलवे पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे RPF Constable Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का RPF Constable Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RPF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स – RPF Constable GK Syllabus-

  • भारतीय इतिहास,
  • कला और संस्कृति
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • सामान्य राजनीति,
  • भारतीय संविधान
  • खेल
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे बड़े पैमाने पर
  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित तकनीकी विकास
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान
  • समाज में घटनाओं और विकास के बारे में जागरूकता

गणित- RPF Constable math syllabus –

  • संख्या पद्धति
  • दशमलव
  • भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • वर्गमूल, घनमूल एवं करणी
  • औसत
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • लाभ, हानि, छूट
  • साधारण ब्याज,
  • चक्रव्रद्धि ब्याज
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण
  • समय और दूरी
  • कार्य और समय
  • क्षेत्रमिति
  • तालिका और ग्राफ का उपयोग

जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग- RPF Constable Reasoning syllabus

  • एनालॉजीज
  • समानताएं और अंतर
  • स्थानिक दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेने पर आधारित प्रश्न
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्क
  • मौखिक और चित्र वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन निष्कर्ष
  • सिलोजिस्टिक तर्क

RPF Constable Syllabus Pdf In Hindi –

आप नीचे दिए गये लिंक से railway police Constable Syllabus Pdf प्राप्त कर सकते है-

rPF Constable syllabus pdf 2024 in hindi
(page no. – 17 से)
RPF Constable notification pdf in hindi
यह भी पढ़े –> RPF Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

RPF SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRPF SI Syllabus हिंदी में
RRB JE Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB JE Syllabus हिंदी में
Railway Group D Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRailway Group D Syllabus हिंदी में
RRB ALP Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB ALP Syllabus हिंदी में
RRB Paramedical Staff previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB Paramedical Staff Syllabus हिंदी में
RPF Constable Syllabus In Hindi
RPF Constable Syllabus
RPF Constable Syllabus Pdf In Hindi

RPF Constable Physical test details-

पुरुषमहिला
दौड़1600 मीटर ( 5 मिनट 45 सेकेंड)800 मीटर ( 3 मिनट 40 सेकेंड)
लंबी कूद14 फीट9 फीट
ऊंची कूद4 फीट3 फीट

RPF Constable hight and chest –

categoryलंबाई
chest
UR/EWS/OBCपुरुष – 165 cm
महिला – 157 cm
बिना फुलाये – 80 cm
फुलाके–  85 cm
एससी/एसटीपुरुष – 160 cm
महिला – 152 cm
बिना फुलाये – 76.2 cm
फुलाके – 81.2 cm
गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊंनी,
और सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट अन्य श्रेणियों के लिए
पुरुष – 163 cm
महिला – 155 cm
बिना फुलाये – 80 cm
फुलाके – 85 cm

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको RPF Constable Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको RPF Constable Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.