RPF Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको RPF Constable Previous Year Paper In Hindi, Railway Police Constable Question Paper Pdf in hindi, आरपीएफ कांस्टेबल के पुरेने प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

RPF Constable Paper Pattern In Hindi-

अब हम आपको rPF Constable Paper Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical test (शारीरिक परिक्षण)
  3. merit list-
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
भागविषय (Subject)कुल प्रश्न कुल अंकसमय
Aसामान्य जागरूकता (General Awareness)50501 घंटा 30 मिनट
Bअंकगणित (Arithmetic)3535
Cसामान्य तर्क और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)3535
कुल (Total)120120
  • rPF Constable परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • rPF Constable भर्ती परीक्षा के लिय अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.
  • रेलवे पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पास होने के लिए सामान्‍य (UR), (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) – 35%, और (SC) और (ST) – 30% अंक लाने होंगे.

RPF Constable Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको रेलवे पुलिस कांस्टेबल पेपर पैटर्न के बारे में आपको बताया है और आप यंहा से RPF Constable syllabus In Hindi के बारे में देख सकते हो.

यदि आप इस RPF Constable Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RPF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

RPF Constable Previous Year Paper Pdf in hindi-

RPF Constable Previous Year Paper Pdf

RPF constable 2019 question paper pdf in hindi-

YEARrpf constable previous year question paper in hindiPDF Links
28.3.2019 2nd ShiftRPF Constable 2019 question paper in hindi pdfClick here
28.3.2019 3rd ShiftrPF constable previous year paper pdf in hindi with answersClick here
29.3.2019 1st Shiftrailway police Constable Previous Year paper pdf in hindi Click here
29.3.2019 2nd ShiftrPF Constable 2019 question paper pdf in hindiClick here
29.3.2019 3rd ShiftRPF Constable old question paper pdf in hindi with solutionClick here
30.3.2019 I ShiftRPF Constable ka paper pdf in hindiClick here
30.3.2019 II Shiftआरपीऍफ़ कांस्टेबल के पुराने प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ हिंदी मेंClick here
30.3.2019 III ShiftRPF Previous Year Question paper Pdf in hindiClick here
31 Mar 2019 I ShiftRPF Constable all shift question paper 2019 pdf in hindiClick here
31 Mar 2019 II Shiftprevious year paper pdf of RPF Constable in hindiClick here
31 Mar 2019 III ShiftRPF Constable exam paper pdf in hindi with answer keyClick here
28.3.2019-1st-Shiftआरपीएफ कांस्टेबल question paper pdf in hindiClick here
2018RPF Constable last Year paper pdf in Hindi with solutionClick Here
2018RPF constable 2018 question paper pdf in hindiClick Here

यह भी पढ़े –

RPF Constable Syllabus हिंदी में
RPF SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRPF SI Syllabus हिंदी में
RRB JE Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB JE Syllabus हिंदी में
Railway Group D Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRailway Group D Syllabus हिंदी में
RRB ALP Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB ALP Syllabus हिंदी में
RRB Paramedical Staff previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB Paramedical Staff Syllabus हिंदी में

रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना।
  • rPF constable परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • इस बनायीं हुयी समय सारणी के हिसाब से आपको रोज पढना भी होगा तभी आप अपना सिलेबस पूरा पढ़ सकोगे.
  • अब जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और सोल्व करे।
  • पिछले पांच वर्षों के उन प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें जो बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए हैं।
  • इससे आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा और आपको बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।
  • उन महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करना जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है.
  • इस परीक्षा में Written exam के बाद physical test को भी पास करना होगा तभी जाकर आपका नंबर मेरिट आएगा.
  • तो आप पेपर के साथ साथ अपनी फिजिकल की तैयारी भी करते रहे है सिर्फ टेस्ट देने से ही काम नहीं चलेगा.
  • अपने आसपास ऐसी कोई भी चीज़ न रखें जिससे पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटके जैसे मोबाइल, टीबी, वीडियो गेम, शोर, बच्चे आदि।
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको अधिक तैयारी करने की आवश्यकता है.
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले rPF constable Syllabus को पूरा पढ़ लेना है तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको rPF constable Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको rPF constable Previous Year Paper Pdf के सभी Question Paper Pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.