Rajasthan Roadways Driver Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Rajasthan Roadways Driver Syllabus In Hindi, Roadways Bus Driver Syllabus Pdf In Hindi, राजस्थान रोडवेज ड्राईवर भर्ती का सिलेबस आपको प्रदान कराने वाले है.

Rajasthan roadways driver Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको rajasthan Roadways Driver ka Syllabus And Exam Pattern के बारे में आपको बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  • Written Objective Test-
  • trade test – (ड्राइविंग टेस्ट)
  • document varrification-
  • merit list –
विषय प्रश्न संख्यासमयावधि
सामान्य हिंदी 30
सामान्य अंग्रेजी 15
सामान्य गणित 25
भूगोल10
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति 10
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था10
सामान्य विज्ञान05
समसामयिक घटनाएं10
कंप्यूटर ज्ञान05
कुल120 120 मिनट
  • RSMSSB VAHAN CHALAK परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य विषय सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • राजस्थान रोडवेज ड्राईवर का प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थी को 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर करने की स्थिति में 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

rajasthan Roadways Driver Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको राजस्थान रोडवेज ड्राईवर एग्जाम पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे rajasthan Roadways Driver Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का rajasthan Roadways Driver Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप की RSSB ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.


राजस्थान का भूगोल-

  • राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार
  • भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पतियां
  • वन सरंक्षण
  • जलवायु
  • आपदा प्रबंधन
  • जलवायु परिवर्तन
  • जल संसाधन
  • अपवाह तंत्र व झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • जनसंख्या- आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व
  • लिंगानुपात
  • साक्षरता
  • राजस्थान का परिवहन
  • राज्य मार्ग
  • इत्यादि।

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति –

  • ऐतिहासिक घटनाएं
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा
  • वाद्य यंत्र
  • लोक देवता
  • लोक साहित्य
  • बोलियां
  • मेले और त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कलाएं
  • वास्तुकला
  • लोक संगीत
  • नृत्य
  • रंगमंच
  • पर्यटन स्थल व स्मारक
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियां इत्यादि।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था:-

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • राज्य शासन एवं राजनीति रूप:
  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल
  • विधानसभा
  • न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचा
  • मुख्य सचिव
  • जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन) जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
Rajasthan Roadways Driver Syllabus हिंदी में

RSMSSB Vahan Chalak सामान्य हिंदी Syllabus –

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • क्रिया एवं विशेषण
  • तत्सम तद्भव
  • देशज एवं विदेशी शब्द
  • संधि अर्थ, प्रकार एवं संधि-विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शब्द- शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि (वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियां)
  • काल के प्रकार (भेद)
  • मुहावरे
  • लोकोक्ति
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • कार्यालय पत्र
  • कार्यालय आदेश
  • अधिसूचना
  • विज्ञप्ति
  • ज्ञापन
  • परिपत्र
  • निविदा एवं अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि।

General English –

  • Tenses / Sequence of Tenses
  • Voice: Active and Passive
  • Narration: Direct and Indirect Transformation of Sentences: Assertive to Negative
  • Interrogative
  • Exclamatory and Vice-Versa
  • Correction of Sentences
  • Words Wrongly Used
  • Use of articles and determiners Prepositions
  • Punctuation
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-Versa
  • Glossary of official
  • Technical Terms (with their Hindi Versions).

सामान्य विज्ञान-

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • धातु अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीर संरचना
  • अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग
  • कारक एवं निदान
  • अपशिष्ट प्रबंधन इत्यादि।

Current affairs –

  • खेल
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • सामाजिक
  • भौगोलिक
  • सांस्कृतिक
  • पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

कंप्यूटर ज्ञान –

  • हार्डवेयर डिवाइस
  • सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर।
  • कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन:
  • एमएस वर्ड
  • एमएस एक्सल
  • एमएस पॉवर पॉईट
  • इंटरनेट
  • ईमेल इत्यादि।

RSMSSB वाहन चालक गणित Syllabus –

  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • HCF- LCM
  • औसत
  • लाभ हानि
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात समानुपात
  • साझा
  • समय एवं कार्य
  • समय
  • चाल एवं दूरी
  • आंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण इत्यादि।

Rajasthan Roadways Driver Syllabus Pdf In Hindi-

Rajasthan vahan Chalak Syllabus 2025 In Hindi Pdf Download

यह भी पढ़े –

Rajasthan Jamadar Bharti Syllabus 2025 हिंदी मेंRajasthan Fourth Grade Syllabus Pdf हिंदी में
Rajasthan Police Constable Syllabus हिंदी मेंRajasthan Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB VDO Syllabus हिंदी मेंRSMSSB VDO Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Patwari Syllabus हिन्दी मेRSMSSB Patwari Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB CET 12th level Syllabus हिंदी मेंRSMSSB CET 12th Level Previous Year Paper Pdf हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Rajasthan roadways driver Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको Rajasthan roadways driver Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment