Railway Group D Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Railway Group D Syllabus In Hindi, रेलवे ग्रुप डी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, RRB Group D Exam Syllabus Pdf In Hindi में प्रदान करान वाले है.

Railway Group d Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Railway Group d Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. physical test
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्याअंकसमय
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति3030
गणित2525
सामान्य विज्ञान2525
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स2020
कुल10010090 मिनट
  • railway group D परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा को हल करने के लि अभ्यर्थी को 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • railway group D परीक्षा के पेपर का स्तर 10th level का होगा.
  • रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.
  • RRB group D परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण UR & EWS – 40%, OBC (NCL) – 30%, SC-30%, ST-30% प्रतिशत अंक लाने होंगे.

Railway Group D Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको railway group D Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Railway Group D Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Railway Group D Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RRB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स- Railway Group D GK Syllabus –

  • राजनीति, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी,
  • पर्यावरण, और संस्कृति जैसे विषयों से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं और विकास।
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे।
  • सरकार की नीतियां एवं पहल।
  • महत्वपूर्ण नियुक्तियां और इस्तीफ़े।
  • इतिहास,
  • भूगोल,
  • विश्व अर्थव्यवस्था,
  • पारिस्थितिकी, और सामाजिक मुद्दे।
Railway Group D Syllabus

गणित– railway group D Math Syllabus

  • संख्या पद्धति
  • बोडमास
  • दशमलव
  • भिन्न
  • लघुत्तम समापवर्त्य
  • महत्तम समापवर्तक
  • अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत
  • मेन्सुरेशन
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • बीजगणित
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  • प्रारम्भिक सांख्यिकीय
  • वर्गमूल
  • आयु की गणना
  • कैलेण्डर और घडी
  • नल और टंकी

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति -Railway Group D Reasoning Syllabus –

  • अनुरूपता
  • वर्णानुक्रमानुसार और संख्या शृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संक्रियाएँ
  • रक्त सम्बन्ध
  • प्रतीकों द्वारा प्रस्तुति
  • जबलिंग
  • वेन आरेख
  • आकड़ा निर्वाचन और पर्याप्तता
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • समानताये और अंतर
  • विश्लेष्णात्मक तर्कशक्ति
  • वर्गीकरण
  • दिशाए
  • कथन-तर्क और धारणाये

सामान्य विज्ञान-

  • 10 वी स्तर के पाठ्यक्रम में शामिल भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे.

Railway Group d physical test details-

शारीरिक दक्षता (PET)पुरुष उम्मीदवार (Male Candidates)महिला उम्मीदवार (Female Candidates)
वजन उठाना  पुरुष को 35 kg वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगीमहिला को 20 kg वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी
दौड़ (Race)1000 मीटर 4 मिनट 15 सेकंड में1000 मीटर 5 मिनट 40 सेकंड में

Railway Group D Syllabus PDF In Hindi –

Railway Group D Syllabus In Hindi PDF
—>> Railway Group D Previous Year Paper Pdf हिंदी में
—>> Railway Group D practice paper set in hindi pdf (15 प्रैक्टिस पेपर)

यह भी पढ़े –

RRB NTPC Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB NTPC Syllabus 2024 हिंदी में
RPF SI Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRPF SI Syllabus हिंदी में
RPF Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRPF Constable Syllabus हिंदी में
RRB JE Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB JE Syllabus हिंदी में
RRB ALP Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB ALP Syllabus हिंदी में
RRB Paramedical Staff previous Year Paper Pdf हिंदी मेंRRB Paramedical Staff Syllabus हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Railway Group D Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Railway Group D Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

8 thoughts on “Railway Group D Syllabus हिंदी में”

Leave a Comment