Nabard Office Attendant Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Nabard Office Attendant Syllabus In Hindi, NABARD Group C Exam Syllabus 2024 In Hindi, नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

Nabard Office Attendant Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Nabard Office Attendant Ka Syllabus or Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. merit list-
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
विषयप्रश्न संख्या अंकसमयावधि
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 3030
सामान्य गणित 3030
Reasoning 3030
English Language3030
कुल120120150 मिनट
  • नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे ।
  • यह परीक्षा ऑनलाइन (CBT) माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा मे 120 प्रश्न होंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न का समान अंक का है.
  • Nabard Office Attendant परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा को हल करने के लिए 150 मिनट का समय होगा।

Nabard Office Attendant syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Nabard Office Attendant syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Nabard Office Attendant syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप nabard की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • बैंकिंग जागरूकता
  • वेतन और अन्य लाभ
  • बैंकिंग से संबंधित अधिनियम और कानून
  • भूगोल, भारतीय भूगोल,
  • इतिहास – भारत और विश्व,
  • भारतीय अर्थव्यवस्था,
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी,
  • भारतीय राजव्यवस्था,
  • भारतीय संविधान,
  • भौतिकी, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान,
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स –
  • आदि।
Nabard Office Attendant Syllabus

सामान्य गणित-

  • संख्या प्रणाली/पद्धति,
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना,
  • संख्या के बीच संबंध/भिन्न,
  • दशमलव और अंश
  • मौलिक अंकगणित,
  • प्रतिशत,
  • अनुपात और समानुपात,
  • औसत,
  • साधारण और चक्रव्रधि ब्याज,
  • लाभ और हानि,
  • छूट,
  • साझा,
  • आयु संबंधित प्रश्न,
  • नाव- धारा,
  • क्षेत्रमिति,
  • समय और दूरी,
  • समय और काम, आदि।

Reasoning –

  • Number Series
  • Blood Relations
  • Analogy
  • Odd Man Out
  • Coding and Decoding
  • Directions-Based Concept
  • Row Arrangements
  • Symbols
  • Statement Reading and Understanding

general English-

  • Spotting Errors,
  • Fill in the Blanks,
  • Parts of Speech,
  • Active and Passive Voice,
  • Prepositions,
  • Sentence Improvement,
  • Passage Completion, etc.
  • One Word Substitution,
  • Para Completion,
  • Sentence Arrangement & Completion,
  • Vocabulary,
  • Synonyms and Antonyms,
  • Idioms and Phrases,

Nabard Office Attendant syllabus Pdf In Hindi-

Nabard Group C syllabus 2024 In Hindi pDF download

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Nabard Office Attendant Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Nabard Office Attendant Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment