MP TET Syllabus हिंदी में

आज हम आपको MP TET Syllabus In Hindi, MP TET Varg 3 Syllabus In Hindi, MP TET Syllabus Pdf In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है.

MP TET Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको MP TET Ka Syllabus And Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. merit list –
  3. Document Verification-
विषयप्रश्नो की संख्याकुल अंकसमय सीमा
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 3030
हिंदी भाषा I (अनिवार्य)3030
English भाषा II(अनिवार्य)3030
गणित (Mathematics)3030
वातावरण का अध्ययन (Environmental Studies)3030
कुल प्रश्न1501502 घंटे 30 मिनट
  • MP TET परीक्षा में वस्तुनिष्ट पूछे जाते हैं.
  • इस परीक्षा में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होता है.
  • यह परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न स्कूलों मेंं, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के योग्यता टेस्ट के लिए आयोजित की जाती है।
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है जो कि 150 अंक (नंबर) के होते है।
  • इस परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है.
  • MP TET परीक्षा Qualifying Mark कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक होते है।

MP TET Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको MP TET Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे MP TET Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का MP TET Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप MPESB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

बाल विकास एवं शिक्ष शास्त्र – 30 अंक

  • बाल विकास – 15 अंक
  • समावेशित शिक्षा की अवधारणा एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की समझ – 05 अंक
  • शिक्षा शास्त्र (पेडागॉजी) – 10 अंक

बाल विकास-

  • बाल विकास की अवधारणा और इसका अधिगम से सम्बन्ध
  • विकास और विकास प्रभावित करने वाले कारक
  • बाल विकास के सिद्धांत
  • बालको का मानसिक स्वास्थय एवं व्यव्हार सम्बंधित समस्याएं
  • वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
  • समाजीकरण परिक्रियाये
  • व्यक्तित्व और उसका मापन
  • भाषा और विचार।

समावेशित शिक्षा की अवधारणा एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की समझ-

  • अलाभन्वित एवं वंचित वर्गों सहित विविध पृष्ठ भूमिकाओं के अधिकम कर्ताओ की पहचान
  • अधिगम कठनाईयो से ग्रस्त बच्चो की आवश्यकताओं की पहचान
  • प्रतिभावान, सृजनात्मक विशेष क्षमता वाले अधिकम कर्ताओ की पहचान
  • समस्या ग्रस्त बालको की पहचान एवं निदानात्मक पक्ष
  • बाल अपराध कारण एवं प्रकार।

सीखना और शिक्षाशास्त्र-

  • प्रेरणा और सीखना
  • अनुभूति और भावनाएँ
  • सीखने में योगदान देने वाले कारक- व्यक्तिगत और पर्यावरण
  • मार्गदर्शन एवं परामर्श
  • योग्यता और उसका माप
  • स्मृति और विस्मृति
  • सीखने की वैकल्पिक अवधारणाएँ
  • एक समस्या समाधानकर्ता और अन्वेषक के रूप में एक बच्चा
  • शिक्षण और सीखने की मूलभूत प्रक्रिया
  • बच्चे असफलता और सफलता का कारण सीखते हैं।
MP TET Syllabus

हिंदी भाषा – 30 अंक

  • भाषा समझ / अवबोध – 15 अंक
  • भाषायी विकास हेतु निर्धारित शिक्षा शास्त्र – 15 अंक

भाषा समझ/अवबोध-

भाषायी समझ / अवबोध के लिए दो अपठित दिए जाये। जिसमे एक गद्यांश (नाटक / एकांकी / घटना / निबंध कहानी आदि से ) तथा दूसरा अपठित गद्य के रूप में हो | इस अपठित गद्य में से समझ / अवबोध / व्याख्या / व्याकरण एवं मौखिक योग्यता से सम्बंधित प्रश्न किया जाये।

भाषायी विकास हेतु निर्धारित शिक्षा शास्त्र-

  • भाषा सीखना और ग्रहण शीलता।
  • भाषा शिक्षण में सुनने बोलने की भूमिका,
  • भाषा के कार्य,
  • बच्चे भाषा का प्रयोग कैसे करते है ।
  • मौखिक एवं लिखित अभिव्यक्ति अंतर्गत भाषा सीखने में व्याकरण की भूमिका
  • भाषा शिक्षण के सिद्धांत।
  • भाषा के चारो कौशल (सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना)

General English – 30 अंक-

  • Comprehension – 15 Ques.
  • Pedagogy of language development – 15 Ques.

Comprehension-

Two unseen prose passages (discursive or literary or narrative or scientific) with questions on comprehension, grammar and verbal ability.

Pedagogy of Language Development-

  • Learning and acquisition of language.
  • Principles of second language teaching.
  • Language skills-listening, speaking, reading, writing.
  • Role of listening and speaking, function of language and how
  • children use it as a tool.
  • The role of grammar in learning a language for communicating ideas
  • verbally and in written Form.
  • Challenges of teaching language in a diverse classroom, language
  • difficulties.
  • Teaching learning materials, text book, multi-media materials multi-
  • lingual resource of the classroom.

गणित – 30 अंक

  • संख्या पद्धति
  • जोड़-घटाव
  • लाभ और हानि
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात
  • औसत
  • प्रतिशत
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या
  • वृत्त चित्र
  • लघुगणक
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • जड़ें (Roots )

शैक्षणिक मुद्दे-

  • गणित/तार्किक सोच की प्रकृति
  • पाठ्यचर्या में गणित का स्थान
  • गणित की भाषा
  • सामुदायिक गणित
  • औपचारिक और अनौपचारिक तरीकों के माध्यम से मूल्यांकन
  • कक्षा में गणित पढ़ाने की नई विधियाँ
  • शिक्षण की समस्याएँ
  • निदान एवं उपचारात्मक शिक्षण
  • त्रुटि विश्लेषण और सीखने और सिखाने के संबंधित पहलू

पर्यावरण अध्ययन:-

परिवार और दोस्त-

  • Family and Social Relations
  • Animals and Birds
  • Trees and Plants
  • Natural Resources

खेल और गतिविधियाँ-

  • विज्ञान, योग और खेल
  • पारिवारिक त्यौहार
  • अनेक व्यापारिक एवं औद्योगिक व्यवसाय

अंतरिक्ष विज्ञान-

  • अंतरिक्ष वैज्ञानिक और उनका जीवन अनुभव
  • विज्ञान तथ्य
  • अंतरिक्ष खोजें,
  • अंतरिक्ष शटल, भविष्यवाणियाँ

खान-पान और आदतें-

  • भोजन और उसके घटकों की आवश्यकता
  • फलों और पौधों का महत्व
  • खाद्य पदार्थों का एक स्वस्थ संयोजन
  • खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के उपाय
  • विभिन्न आयु समूहों के लिए भोजन

प्राकृतिक वस्तुएँ एवं उपज-

  • महत्वपूर्ण कृषि कार्य एवं उपकरण
  • फसलें एवं उनका उत्पादन
  • मिट्टी, पानी, खाद, फसल और बीज का महत्व

मानव निर्मित उपकरण और उनका प्रभाव-

  • वनों की कटाई और शहरीकरण का प्रभाव
  • पॉलिथीन एवं प्लास्टिक का प्रयोग
  • जीवाश्म ईंधन के उपयोग का प्रभाव
  • आपदा प्रबंधन

जल और वायु प्रदूषण और संक्रमण-

  • जलवायु, जल चक्र और उनके प्रभावों का अध्ययन
  • साफ पानी और हवा की जरूरत
  • जलवायु परिवर्तन में मनुष्य की भूमिका
  • जल एवं वायु प्रदूषण का उपचार एवं रोकथाम
  • हवा, पानी और मिट्टी का संरक्षण
  • गंदी और प्रदूषित हवा और पानी से होने वाली बीमारियाँ
  • जल के स्रोत, रख-रखाव एवं जल संचयन की विधियाँ

MP TET Syllabus Pdf In Hindi-

MP TET Syllabus In Hindi 2024 Pdf

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको MP TET Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको MP TET Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

1 thought on “MP TET Syllabus हिंदी में”

Comments are closed.