JTET Syllabus 2024, झारखण्ड टेट सिलेबस Pdf हिंदी में

आज हम आपको JTET Syllabus In Hindi, JTET Syllabus 2024 Pdf In Hindi, झारखण्ड टेट सिलेबस Pdf हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

JTET Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको नीचे यंहा पर JTET ka Syllabus And Exam Pattern के बारे में बताने वाले है-

Telegram Group Join Now
  • written objective Test-
  • merit list-
  • document Verification-

JTET 1 To 5 Exam Pattern In Hindi –   

क्रम संख्या विषय प्रश्नों की संख्या अंक संख्यासमय सीमा
 1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र20  20  
 2. भाषा –
हिंदी +अंग्रेजी
उर्दू+अंग्रेजी 
20
20
40
 3. क्षेत्रीय/ जनजातीय भाषा 40 40
 4.गणित 50 50
 5.पर्यावरण अध्ययन 50 50
कुल2002002 घंटा 30 मिनट
  • JTET 1 To 5 Exam वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा है।
  • JTET 1 To 5 Exam में गलत उत्तर वाले प्रश्न के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • JTET लेवल 1 टेस्ट 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ कुल 150 अंकों के लिए होगा यानि प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
  • इस परीक्षा को हल करने लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जायेंगा.
  • JTET 1 To 5 परीक्षा को पास करने लिए कम से कम सामान्य वर्ग के लिए 40% और OBC, SC/ST के लिए 35 % अंक होंगा अनिवार्य है.

JTET 6 To 8 Exam Pattern In Hindi 

 क्रम संख्या  विषय  प्रश्नों की संख्या अंक संख्यासमय अवधि
1.                              बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र20 20
2. भाषा-1  हिंदी/अंगेजी 
या उर्दू/अंगेजी 
20+2040
3. भाषा-2 क्षेत्रीय भाषा 4040
4. वैकल्पिक विषयगणित एवं विज्ञान 150150
5. वैकल्पिक विषयसामाजिक अध्ययन 150150
6.वैकल्पिक विषयभाषा ज्ञान : अंग्रेजी-75
एवं हिन्दी/ संस्कृत/ उर्दू/ अन्य संबंधित भाषा-75
150150
कुल2502503 घंटे
  • JTET 6 To 8 Exam वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा है।
  • JTET 6 To 8 Exam गलत उत्तर वाले प्रश्न के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • JTET लेवल 2 टेस्ट 250 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ कुल 250 अंकों के होंगे यानि इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
  • JTET लेवल 2 के विज्ञान विषयों एवं सामाजिक अध्ययन के विषयों के लिए क्रमशः 4 एवं 7 खण्ड होंगे जिसमें दो या तीन खण्ड का उत्तर देना अनिवार्य होगा
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए 3 घंटा का समय दिया जायेंगा.

JTET Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको JTET Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे JTET Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का JTET Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो JSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

JTET level 1 Syllabus –

01. हिंदी भाषा – I

  • रचनात्मक लेखन एवं जनसंचार माध्यम (निबन्ध, कार्यालयी पत्र, रिपोर्ट, समाचार, सम्पादकीय, जनसंचार माध्यम के विविध रूप) अपठित गद्यांश-बोध एवं काव्यांशबोध पर आधारित बोध, प्रयोग रचनान्तरण, शीर्षक आदि पर लघुत्तरीय प्रश्न
  • फीचर-लेखन (जीवन संदभों से जुड़ी घटनाओं एवं स्थितियों पर फीचर लेखन)
  • आरोह भाग (1) एवं भाग (2)
  • वितांत भाग (1) एवं भाग (2)
  • व्याकरण (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, लिंग निर्णय, कारक)

02. Language 1- ENGLISH

  • Unseen passage for comprehension (150 words)
  • Tense
  • Voice
  • Narration
  • Idioms/Phrases
  • Synonyms Antonyms

03. भाषा 1- URDU

  • AS PER INTERMEDIATE EXAMINATION SYLLABUS CONDUCTED BY JAC

04. गणित-

  • डिफरेंशियल कैलकुलस
  • इंटीग्रल कैलकुलस
  • कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित
  • Probability
JTET Syllabus

05. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

• विकास की अवस्थाएँ सांवेगिक एवं भाषा विकास बाल्यावस्था से किशोरावस्था तक शारीरिक, बौद्धिक,

व्यक्तित्व विकास एवं समायोजन
  • व्यक्तित्व के विकास से वंशानुक्रम, जैविक कारक एवं वातावरण का महत्त्व
  • विद्यालय, समुदाय एवं परिवार में समायोजन की महत्त्वपूर्ण तकनीक
व्यक्तिगत, विभिन्नता एवं इसका शैक्षिक प्रभाव-
  • व्यक्तिगत विभिन्नता
  • क्षमता, अभिरुचि, आदत, सांवेगिक एवं बौद्धिक उपलब्धि और उनका शैक्षिक प्रभाव
शिक्षा और अधिगम-
  • अधिगम के विभिन्न तरीके अवलोकन, अनुकरण, स्मृति, दृष्टिकोण, अनुसंधान, कौशल, सूचना प्रक्रियज्ञ
  • भूल एवं प्रयत्न सिद्धांत, प्रभाव का सिद्धांत, अंतर्दृष्टि का सिद्धांत

06 GENERAL STUDIES-

  • सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न ।

07 LANGUAGE SUBJECT-

  • हिन्दी /अंग्रेजी /उर्दू / संथाली बंगला मुण्डारी (मुण्डा) हो खड़िया कुडुख (उरांव) कुरमाली खोरठा नागपुरी / पंचूँपरगनिया / उड़िया संस्कृत

JTET level 1 Syllabus Pdf In Hindi-

झारखण्ड टेट level 1 सिलेबस pdf 2024

JTET level 2 Syllabus Pdf In Hindi-

झारखण्ड टेट level 2 सिलेबस pdf 2024

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको JTET Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको JTET EXAM Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

1 thought on “JTET Syllabus 2024, झारखण्ड टेट सिलेबस Pdf हिंदी में”

Leave a Comment