हिंदी भाषा – 50 प्रश्न, सामान्य ज्ञान – 25 प्रश्न, संख्यात्मक क्षमता – 25 प्रश्न
100
300
2 घंटे
कुल
200
600
4 घंटे
झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में दो पेपर होंगे.
दोनों पेपर में प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होंगे।
इस परीक्षा के Paper 1 स्थानीय और जनजातीय भाषाओं के बारे में पूछा जायेगा.
झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल Paper 2 में हिंदी, सामान्य ज्ञान और गणित के बारे में प्रश्न पूछे जायेंगे।
झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रथम पेपर में 30% न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
इस परीक्षा के दोनों ही पेपर में प्रत्येक प्रश्न तीन अंको का होगा।
इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटा जायेगा।
Jharkhand Police Constable Syllabus In Hindi-
अब तक हमने आपको Jharkhand Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Jharkhand Police Constable Syllabus In Hindi में बताने वाले है.
यदि आप इस का Jharkhand Police Constable Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो JSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.
Jharkhand Police Constable Paper 1 Syllabus–
इस परीक्षा में संबंधित भाषा के 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे उर्दू/संथाली/बंगला/मुण्डारी (मुण्डा)/ हो/ खड़िया/ कुडूख (उरांव)/ कुरमाली/ खोरठा/ नागपुरी/पंचपरगनिया/उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे।
पेपर 1- क्षेत्रीय / जनजातीय अन्य भाषा ज्ञान
English Language and Literature-
1. Language
Error Recognition Fill in the Blanks Grammar- Adjective, Noun, Pronoun, Verb. Subject-verb Agreement, Interchangeability of noun and verb, Gerund, Participle, Infinitive, Adverb, Tense, Clause, Transformation, Narration, Voice, Preposition. Synonyms Antonyms Idioms & Phrases Comprehension Passage etc.
2. Literature
Novel – The Inheritance of Loss – Kiran Desai; Death of a Salesman- Arthur Miller; Robinson Crusoe – Daniel Defoe: Sense and Sensibility- Jane Austen; He Who Rides a Tiger- Bhawani Bhattacharya
Drama – The Merchant of Venice- William Shakespeare; Arms and the Man- G.B. shaw: Tara- Mahesh Dattani; The Way of the World- William Congreve.
Poetry – Sonnet 60- William Shakespeare; The Rainbow-William – Wordsworth; Home Thoughts from Abroad- Robert Browning; Lead Kindly Light – Cardinal Newman; Preface to In Memoriam Alfred Lord Tennyson; Where The Mind is Without Fear Rabindranath Tagore; Essay on Man- Alexander pope; the Harp of India- H.L.V. Derozio
Short Stories – The Necklace- Guy De Maupassant (Trans); an Astrologers Day- R.K. Narayan; The Home Coming- Rabindranath Tagore: A cup of Tea- Katherine Mansfield; Mrs. Adis-Sheila Kaya Smith; God Sees the Truth, But Waits-Leo Tolstoy.
Essay– A Slip of The Tongue- J.E.B. Gray; God sees the Truth, But Waits- Leo Tolstoy: The English Gentleman- Mahatma Gandhi; The Bottle Imp- R.L. Stevenson; Opportunity for Youth- Jawaharlal Nehru; A Call To Youth- S. Radhakrishnan; on Travel by Train- J.B. Priestley.
History of the English Language: A History of English Language- A.C. Baugh, Origins of the English Language – Joseph Willies.
Phonetics – A Text Book of English Phonetics for Indian students- 1 Balasubramaniam, A Course In Phonetics- P. Ladefoged.
संस्कृत-
ये प्रश्न इण्टरमीडिएट स्तर की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित होंगे।
झारखण्ड राज्य में इण्टर स्तर पर स्वीकृत पाठ्य पुस्तक ऋतिका (भाग-1 एवं भाग-2) के सभी पाठों के विषय तथा उनमें अनुप्रयुक्त व्याकरण सम्बन्धी प्रश्न इसमें मुख्य रूप से शामिल किये जायेंगे।
इसके अतिरिक्त शब्द रूप तथा धातु रूप इनमें शामिल होंगे-
कारक, उपपद विभक्ति प्रयोग, वाच्य परिवर्तन (केवल लट् लकार में)
Jharkhand Police Constable Syllabus
कुडुख (उराँव)-
व्याकरण संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण, लिंग, वचन, पुरुष, पर्यायवाची शब्द, विपरीतार्थक शब्द, अनेक शब्दों के बदले एक शब्द, कहावत, मुहावरे, पहेली, काल आदि।
Jharkhand Police Constable Syllabus Pdf In HindiJharkhand Police Constable Syllabus Pdf In Hindi
निकर्ष-
जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Jharkhand Police Constable Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको Jharkhand Police Constable Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.
इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.
यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.
यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.
Related
About Daksh Choudhary
दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.
1 thought on “Jharkhand Police Constable Syllabus हिंदी में”
Comments are closed.