Jharkhand Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको Jharkhand Police Constable Previous Year Paper In Hindi, Jharkhand Police Constable Question Paper Pdf In Hindi, झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के पेपर पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है

Jharkhand Police Constable Paper Pattern In Hindi-

अब हम आपको Jharkhand Police ka Syllabus And paper Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. physical test
  2. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  3. medical test
  4. Merit List
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification
कुल पेपरविषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षावधि
पेपर 1क्षेत्रीय/जनजाति भाषा ज्ञान1003002 घंटे
पेपर 2हिंदी भाषा – 50 प्रश्न, सामान्य ज्ञान – 25 प्रश्न, संख्यात्मक क्षमता – 25 प्रश्न1003002 घंटे
कुल 2006004 घंटे
  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में दो पेपर होंगे.
  • दोनों पेपर में प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होंगे।
  • इस परीक्षा के Paper 1 स्थानीय और जनजातीय भाषाओं के बारे में पूछा जायेगा.
  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल Paper 2 में हिंदी, सामान्य ज्ञान और गणित के बारे में प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रथम पेपर में 30% न्‍यूनतम अंक प्राप्‍त करना अनिवार्य है।
  • इस परीक्षा के दोनों ही पेपर में प्रत्येक प्रश्न तीन अंको का होगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटा जायेगा।

Jharkhand Police Constable Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको Jharkhand Police Constable Paper Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और आप Jharkhand Police Constable Syllabus In Hindi को भी पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का Jharkhand Police Constable Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप JSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

Jharkhand Police Previous Year question Paper Pdf In Hindi –

Jharkhand Police Constable Previous Year Paper

jharkhand police constable ka question paper pdf in hindi-

jharkhand police constable last year question paper pdf in hindi
jharkhand police constable question paper pdf in hindi
jharkhand police Previous year question paper pdf download in hindi
jharkhand police ke question paper pdf in hindi with solution
jharkhand police constable paper Pdf in hindi with answers

यह भी पढ़े –

JSSC CGL syllabus pdf 2024 In Hindi JSSC CGL Previous Year Paper Pdf हिंदी में
JSSC Stenographer Syllabus हिंदी में
JSSC Inter Level Previous Year Paper Pdf हिन्दी मेंJSSC Inter Level Syllabus हिंदी में

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करे-

  • Jharkhand Police Constable तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना।
  • Jharkhand Police परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • उन महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करना जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है.
  • जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • यदि आपके आस पास का माहोल पढाई के योग्य होगा तो आपका तयारी करने और अच्छा मन लगेगा इसलिए जब भी आप अपनी पढाई करे तो मोबाइल और गेम से थोड़ी सी दूरी बनाके के रखे.
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और उन्हें चुनौती दें।
  • Jharkhand Police भर्ती परीक्षा पिछले पांच वर्षों के उन प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें जो बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए हैं।
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको अधिक पढने की आवश्यकता है अर्थात आपके कमजोर टॉपिक का पता लगाने में आसानी होगी।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले Jharkhand Police Constable Syllabus को अच्छे से देखे लेन तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Jharkhand Police Constable Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Jharkhand Police Constable Previous year Paper Pdf के सभी question paper pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल question Paper की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment