ITBP Safai Karamchari Syllabus 2024 हिंदी में

आज हम आपको ITBP Safai Karamchari Syllabus In Hindi, आईटीबीपी सफाई कर्मचारी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

ITBP Safai Karamchari exam pattern in hindi –

अब हम आपको ITBP Safai Karamchari Ka Syllabus And exam pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. phaser – 2 लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Phaser 1 – शारीरिक परिक्षण- Physical Test-
  3. phaser- 3 Trades Test –
  4. Merit List-
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय (Subject)प्रश्नो की संख्याअंकसमयावधि
सामान्य ज्ञान और current affairs1515
प्रारंभिक गणित का बेसिक ज्ञान1010
Mental Ability, reasoning1515
सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान1010
कुल505060 मिनट
  • आईटीबीपी Safai Karamchari की लिखित वस्तुनिष्ट परीक्षा पर आधारित परीक्षा होती है।
  • आईटीबीपी सफाई कर्मचारी परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • सफाई कर्मचारी की लिखित परीक्षा में आपसे कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • आईटीबीपी ट्रेड्समैंन में किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.25-1/4 अंक काट लिए जायेगे।
  • यह आईटीबीपी सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा को फेज से होकर गुजरती है जिसमे phase 1 में physical test होगा, phase 2 में written objective test होगा, और phase 3 में trade test होगा तीनो पेपर पास करने के बाद आपकी मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी.

(phase 3) ITBP Safai Karamchari Trade Test Pattern In hindi-

trade test अंक
सफाई में उपयोग किये जाने वाले cleaning tools के बारे में ज्ञान10
bathroom, wash basin or toilet की सफाई15
कचरा और waste Material का संग्रहण और निपटान 10
सीवर लाइन, रैंक और पाइप को खोलना और साफ करने के ज्ञान15
कुल50

(phase – 1) ITBP Safai Karamchari Physical test details –

ITBP Safai Karamchari Physical test पास करने के बाद आपको ITBP Safai Karamchari written एग्जाम पेपर होगा उसी के आधार पर अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में जोड़ा जायेगा.

अभ्यर्थीHeightChest
पुरुष (Gen/ OBC/SC)167.5 cms80-85 cms
पुरुष (ST)162.5 CMS76-81 cms
महिला (Gen/ OBC/SC)157 cms
महिला (ST)150 cms
अभ्यर्थीलम्बी कूदऊँची कूद
पुरुष11 Feet (03 Chances)3.5 Feet (03 Chances)
महिला09 Feet (03 Chances)03 Feet (03 Chances)
अभ्यर्थीदौड़समय
पुरुष1.6 Kms,7 मिनट 30 सेकंड
महिला800 Meters4 मिनट 45 सेकंड

(phase- 2) ITBP Safai Karamchari Syllabus in hindi –

अब तक हमने आपको ITBP Safai Karamchari Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे ITBP Safai Karamchari Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का आईटीबीपी सफाई कर्मचारी सिलेबस पीडीऍफ़ में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो ITBP की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भूगोल
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय संसद
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यावरण अध्ययन
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
ITBP Safai Karamchari Syllabus

गणित – ITBP Safai Karamchari Math Syllabus-

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य

मानसिक योग्यता- ITBP Safai Karamchari Reasoning Syllabus

इसमें मौखिक और गैर मौखक दोनों भाग से प्रश् पूछे जायेंगे-

  • संख्या श्रृंखला
  • दिशा-निर्देश
  • निर्णय लेना
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • रक्त संबंध
  • मिरर इमेज
  • अंकगणित तर्क
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • समानता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • क्यूब्स और पासा

सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी-

इस भाग में आप सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी में से किसी एक विषय का चुनाव कर सकते है जिसमे आप पेपर देने में सक्षम हो उसे आप चुनके दोनों में किसी एक विषय का चुनाव करे और पेपर को दे –

ITBP General English syllabus –

  • Sentence arrangement
  • Error correction
  • Fill in the blank
  • Preposition
  • Direct and indirect speech
  • Word formation
  • Active and passive voice
  • Sentence completion
  • Sentence correction

सामान्य हिंदी-

  • सन्धि और संधि विच्छेद।
  • सामासिक पदो की रचना और समास-विग्रह।
  • संज्ञा,
  • सर्वनाम,
  • विशेषण,
  • अव्यय,
  • क्रिया।
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • शब्द-शुद्धि – वाक्य-शुद्धि
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म
  • अनेकार्थक शब्द

ITBP Safai Karamchari Syllabus Pdf In Hindi-

ITBP safai karamchari Syllabus 2024 In Hindi Pdf
–>> ITBP Constable Tradesman Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

ITBP Head Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंITBP Head Constable Syllabus हिंदी में
ITBP Constable Driver Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंITBP Constable Driver Syllabus 2024 हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको ITBP Safai Karamchari Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको ITBP Safai Karamchari ka Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

1 thought on “ITBP Safai Karamchari Syllabus 2024 हिंदी में”

Comments are closed.