ITBP Head Constable Syllabus हिंदी में

आज हम आपको ITBP Head Constable Syllabus In Hindi, ITBP HCM Syllabus 2024 Pdf In Hindi, आईटीबीपी हैड कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

ITBP Head Constable Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको ITBP Head Constable Ka Syllabus And exam pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. Phaser 1 – शारीरिक परिक्षण- Physical Test-
  2. phaser – 2 लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  3. phase – 3 typing test –
  4. Merit List-
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय (Subject)प्रश्नो की संख्याअंकसमयावधि
सामान्य ज्ञान और current affairs2020
प्रारंभिक गणित 2020
Mental Ability, reasoning2020
सामान्य हिंदी2020
सामान्य अंग्रेजी 2020
कुल100100120 मिनट
  • आईटीबीपी हैड कांस्टेबल की वस्तुनिष्ट परीक्षा पर आधारित परीक्षा होती है।
  • आईटीबीपी हैड कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • ITBP Head Constable परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • ITBP Head Constable में किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.25-1/4 अंक काट लिए जायेगे।

ITBP Head Constable Syllabus in hindi –

अब तक हमने आपको ITBP Head Constable Exam Pattern के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे ITBP Head Constable Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का आईटीबीपी हैड कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो ITBP की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और current affairs-

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न,
  • विशेष रूप से खेल से संबंधित प्रश्न,
  • भारत का इतिहास,
  • भारतीय संस्कृति,
  • भारत का भूगोल,
  • भारत का आर्थिक परिदृश्य,
  • सामान्य भारतीय राजनीति,
  • भारतीय संविधान,
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • आदि से संबंधित प्रश्न।

Mental Ability, reasoning-

  • रैंकिंग और ऑर्डर,
  • रक्त संबंध,
  • सादृश्यता
  • समानताएं और अंतर,
  • स्थानिक दृश्य,
  • स्थानिक अभिविन्यास,
  • दृश्य स्मृति,
  • अवलोकन,
  • संबंध अवधारणाएं,
  • अंकगणितीय तर्क और आकृति वर्गीकरण,
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
  • कोडिंग और डिकोडिंग, आदि
ITBP Head Constable Syllabus

प्रारंभिक गणित –

  • संख्या प्रणाली,
  • संख्याओं के बीच संबंध,
  • पूर्ण संख्याओं,
  • दशमलव और अंशों की गणना
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन,
  • प्रतिशत,
  • अनुपात और समानुपात,
  • औसत,
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि,
  • छूट,
  • समय और दूरी,
  • चाल और समय,
  • समय और कार्य,
  • आदि।

सामान्य अंग्रेजी –

  • Verb,
  • adverb,
  • subject-verb agreement,
  • Error Correction/ recognition,
  • tenses,
  • sentences rearrangement,
  • fill in the blanks with articles etc.,
  • comprehension,
  • preposition,
  • unseen passages,
  • vocabulary,
  • synonyms and antonyms,
  • vocabulary & grammar,
  • Proficiency in the language.

सामान्य हिंदी-

  • वर्तनी की दृष्टि से अशुद्धियाँ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप,
  • विलोमार्थी शब्द,
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द,
  • अनेक शब्दों के एक शब्द,
  • संधि विच्छेद,
  • शब्दों  के शब्द  रूप,
  • शब्दों के स्त्रीलिंग,
  • वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन,
  • बहुवचन,
  • मुहावरा व उनका अर्थ,
  • कहावतें व लोकोक्तियां
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना,
  • प्रमुख रचना एवं रचयिता इत्यादि

ITBP Head Constable Syllabus Pdf In Hindi-

ITBP Head Constable Syllabus 2024 In Hindi Pdf
–>> ITBP Head Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में
यह भी पढ़े –
ITBP Safai Karamchari Syllabus 2024 हिंदी मेंITBP Constable Tradesman Previous Year Paper Pdf हिंदी में
ITBP Constable Driver Syllabus 2024 हिंदी मेंITBP Constable Driver Previous Year Paper Pdf हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको ITBP Head Constable Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको ITBP Head Constable ka Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.