HP Patwari Syllabus हिंदी में

आज हम आपको HP Patwari Syllabus In Hindi, HP Patwari Syllabus Pdf In Hindi, हिमाचल प्रदेश पटवारी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

HP Patwari Exam Pattern In Hindi –

अब आपको हम HP Patwari ka Syllabus and Exam Pattern के बारे में नीचे बताने वाले है

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Merit list –
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
Sr. No.विषयप्रश्नअंकसमय
1Arithmetic ( सामान्य गणित)2525
2English (सामान्य अंग्रेजी)2525
3Hindi (सामान्य हिंदी)2525
4General Knowledge
(सामान्य ज्ञान राष्ट्रीय और हिमाचल प्रदेश)
2525
 कुल100100120 मिनट
  • HP Patwari परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी।
  • इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिसके लिए कुल अंक 100 अंकों के होंगे।
  • HP Patwari परीक्षा में गलत प्रश्न के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन है।
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए समय 2 घंटे है।

HP Patwari Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको HP Patwari Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे HP Patwari Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का HP Patwari Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो HPSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है. 

सामान्य ज्ञान – हिमाचल प्रदेश, राष्टीय और अंतराष्टीय-

  • भारतीय संविधान
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या
  • भारतीय इतिहास
  • देश और राजधानियाँ
  • विज्ञान और नवाचार
  • विश्व संगठन
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ और घटनाएँ
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • किताबें और लेखक
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • वर्तमान घटनाएँ – हिमाचल प्रदेश, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय।
  • भारत और हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और विरासत
  • सामान्य राजनीति
  • हिमाचल और भारत आदि से संबंधित सामाजिक कार्यक्रम
  • भारत और हिमाचल प्रदेश का भूगोल
  • भारत और हिमाचल प्रदेश का इतिहास
HP Patwari Syllabus

सामान्य हिंदी-

  • समास
  • संधियां
  • पर्यायवाची
  • तत्सम एवं तद्भव
    उपसर्ग
  • वाक्याशों के लिये एक शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियां एवं मुहावरे
  • वाक्य संशोधन- लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित
  • अनेकार्थी शब्द
  • त्रुटि सुधार (रेखांकित भाग)
  • वर्तनी परीक्षण
  • विलोम शब्द
  • वाक्य पैटर्न
  • अनुचित शब्द
  • पूर्वसर्ग
  • प्रत्यय
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • वाक्य व्यवस्था
  • रिक्त स्थान भरें
  • वाक्य सुधार
  • वाक्यों का जुड़ना
  • समानार्थी शब्द
  • प्रतिस्थापन
  • अलंकार
  • रस

english 

  • Para Completion
  • Error Correction
  • Spelling Test
  • Passage Completion
  • Sentence Arrangement
  • Fill in the blanks
  • Transformation
  • Identify the Sentences
  • Sentence Completion
  • Prefix, Suffix
  • Sentence Improvement
  • Joining Sentences
  • Error Correction
  • Articles
  • Prepositions
  • Identify the Errors
  • Synonyms, Antonyms
  • Odd Words
  • Idioms and Phrases

गणित – HP Patwari math Syllabus

  • प्रतिशत
  • लाभ, हानि और छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और आरोप
  • अनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • L.C.M और H.C.F
  • औसत
  • नंबरों पर समस्या
  • समय और दूरी
  • कार्य समय
  • नावें और धाराएँ
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवाएँ
  • चतुर्भुज
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • सरलीकरण और सन्निकटन
  • संख्या और आयु
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन
  • नियमित बहुभुज
  • मानक पहचान आदि

HP Patwari Syllabus Pdf In Hindi –

HP Patwari Syllabus 2024 In Hindi Pdf
—> HP Patwari Previous Year Question Paper Pdf हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको HP Patwari Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको HP Patwari ka Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.