Himachal Pradesh Police Constable Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Himachal Pradesh Police Constable Syllabus In Hindi, HP Police Constable Syllabus PDF हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

Himachal Pradesh Police Constable Exam Pattern In Hindi-

अब आपको हम Himachal Pradesh Police Constable ka Syllabus and Exam Pattern के बारे में नीचे बताने वाले है-

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test -शारीरिक परिक्षण
  3. merit list –
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
S. No.विषयप्रशन संख्याअंकपरीक्षा समय
1general English1515
2सामान्य हिंदी 1515
3गणित 1515
4सामान्य विज्ञान1515
5सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 1515
6Reasoning और तर्क शक्ति1515
Total9090120 मिनट
  • हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा का प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव प्रकार का होगा.
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न (Medium) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में 90 प्रश्न होंगे जो की 90 अंको के लिए होंगे।
  • हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा को हल करने के लिए की समय सीमा 120 मिनट है।
  • HP Police Constable परीक्षा में गलत प्रश्न के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन है।

Himachal Pradesh Police Constable Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको Himachal Pradesh Police Constable Exam Pattern के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Himachal Pradesh Police Constable syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Himachal Pradesh Police Constable Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो HPSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है. 

सामान्य ज्ञान – हिमाचल प्रदेश, राष्टीय और अंतराष्टीय-

  • भारतीय संविधान
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या
  • भारतीय इतिहास
  • देश और राजधानियाँ
  • विज्ञान और नवाचार
  • विश्व संगठन
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ और घटनाएँ
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • किताबें और लेखक
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • वर्तमान घटनाएँ – हिमाचल प्रदेश, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय।
  • भारत और हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और विरासत
  • सामान्य राजनीति
  • हिमाचल और भारत आदि से संबंधित सामाजिक कार्यक्रम
  • भारत और हिमाचल प्रदेश का भूगोल
  • भारत और हिमाचल प्रदेश का इतिहास
Himachal Pradesh Police Constable Syllabus

गणित – HP police constable math Syllabus

  • प्रतिशत
  • लाभ, हानि और छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और आरोप
  • अनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • L.C.M और H.C.F
  • औसत
  • नंबरों पर समस्या
  • समय और दूरी
  • कार्य समय
  • नावें और धाराएँ
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवाएँ
  • चतुर्भुज
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • सरलीकरण और सन्निकटन
  • संख्या और आयु
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन
  • नियमित बहुभुज

General english-

  • Phrases
  • Comprehension
  • Voice
  • Fill in the Blanks
  • Error Detection
  • Phrases, Grammar
  • Synonyms and Antonyms
  • Translation of Sentences
  • Vocabulary
  • Plural Forms
  • Tenses
  • Correction of Sentences

सामान्य हिंदी –

  • वर्णमाला
  • संधि
  • समास
  • तत्सम तत्भव
  • वाक्यों का अनुवाद
  • पर्यायवाची
  • समानार्थक शब्द।
  • विलोम शब्द।
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • क्रिया और क्रियाविशेषण
  • कारक
  • वाच्य
  • लिंक और वचन
  • एक शब्द प्रतिस्थापन।
  • मुहावरे और वाक्यांश।
  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • वाक्यांश / मुहावरे
  • पाठ बोधन (Comprehension)
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • अशुद्धियों को पहचानना

Reasoning

  • Coding-Decoding
  • Non-Verbal Series
  • Mirror Images
  • Alphabetical Series
  • Problem Solving
  • Arrangements
  • Visual Memory
  • Clocks and Calendars
  • Number Series
  • Decision Making
  • Judgments
  • Directions
  • Analogies
  • Syllogism
  • Cubes and Dice
  • Number Ranking
  • Blood Relations,

सामान्य विज्ञान-

  • गति के नियम
  • इकाइयाँ और माप
  • पदार्थ के ऊष्मीय गुण
  • गुरुत्वाकर्षण
  • गतिज सिद्धांत
  • तरंग प्रकाशिकी
  • कार्य, ऊर्जा और शक्ति
  • विद्युतचुंबकीय प्रेरण
  • चुंबकत्व और पदार्थ
  • विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति
  • प्रत्यावर्ती धारा
  • परमाणु
  • विद्युतचुंबकीय तरंगें
  • धातु विज्ञान के सामान्य सिद्धांत
  • सी, एच, और ओ युक्त कार्बनिक यौगिक
  • रासायनिक बंधन और आणविक संरचना
  • हेलोऐल्केन और हेलोएरीन
  • पॉलिमर
  • नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
  • कार्बनिक रसायन विज्ञान- कुछ बुनियादी सिद्धांत और तकनीक और हाइड्रोकार्बन
  • रासायनिक संतुलन और अम्ल-क्षार
  • हाइड्रोजन और उसके यौगिक
  • परमाणु संरचना
  • डी और एफ ब्लॉक तत्व और समन्वय यौगिक
  • तत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवर्तिता
  • पर्यावरण रसायन विज्ञान
  • पदार्थ की अवस्थाएँ: गैसें और तरल पदार्थ
  • रोजमर्रा की जिंदगी में रसायन विज्ञान
  • किरण प्रकाशिकी और प्रकाशीय उपकरण
  • ऊष्मप्रवैगिकी
  • नाभिक
  • गतिमान आवेश और चुंबकत्व
  • विद्युत आवेश और क्षेत्र
  • इलेक्ट्रोस्टैटिक क्षमता और धारिता

Himachal Police Constable Syllabus pdf in hindi-

HP Police constable syllabus in hindi 2024 Pdf download

यह भी पढ़े –

HP Patwari Previous Year Question Paper Pdf हिंदी मेंHP Patwari Syllabus हिंदी में

hP police constable Physical Test syllabus –

himachal pradesh police constable टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो hP POLICE सिलेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाता है।

Eventपुरुष महिला
Race1500 meter in 6 min 30 sec
(No additional attempts)
800 meters in 4 min 15 sec
(No additional attempts)
High Jump1.25 meters
(Max 3 attempts)
Min. 1 meter
(Max 3 attempts)
Broad Jump4 meters
(Max 3 attempts)
3 meters
(Max 3 attempts)

hP police constable Hight and Chest –

CategoryChest(Male only)Height (Male)Height (Female)
General31’’x32’’5’-6’’5’-2’’
SC/ST29’’x30’’5’-4’’5’-0’’
OBC31’’x32’’5’-6’’5’-2’’
Gorkhas29’’x30’’5’-4’’5’-0’’
Home Guards(Gen/ OBC)29’’X30’’5’-4’’5’-2’’
Home Guards (SC/ST)29’’x30’’5’-4’’5’-0’’
Home Guards (Gorkhas)29’’x30’’5’-4’’5’-0’’
Distinguished sportsmen (Gen/ OBC)31’’x32’’5’-6’’5’-2’’
Distinguished Sportsmen (SC/ST)29’’x30’’5’-4’’5’-0’’
Distinguished Sports (Gorkhas)29’’x30’’5’-4’’5’-0’’

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Himachal Pradesh Police Constable Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Himachal Pradesh Police Constable Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment