Haryana Police Constable Syllabus 2024 हिंदी में

आज हम आपको Haryana Police Constable Syllabus In Hindi, हरियाणा पुलिस सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, Haryana Police Constable Syllabus 2024 Pdf In Hindi आपको प्रदान कराने वाले है.

Haryana Police Constable Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको Haryana Police Constable ka syllabus and Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test -शारीरिक परिक्षण
  3. मेरिट लिस्ट –
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्याअंकसमय अवधि
सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर्स 1008090 मिनट
सामान्य विज्ञान
सामान्य तर्क, मानसिक योग्यता
संख्यात्मक क्षमता (गणित)
कृषि
पशुपालन
कंप्यूटर का ज्ञान
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र सभी वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे.
  • हरियाणा पुलिस परीक्षा का स्तर 10+2 लेवल का होगा.
  • हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा प्रश्न में सभी 100 विकल्पीय प्रश्न होंगे जो की 80 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में पेपर को हल करने की समय सीमा 1 घंटा 30 मिनट है।
  • हरियाणा पुलिस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 0.80 अंक दिए होंगे।
  • हरियाणा पुलिस कांस्टेबल गलत उत्तर के लिए अंकों में कोई कटौती नहीं होगी।

Haryana Police Constable Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको Haryana Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Haryana Police Constable Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Haryana Police Constable Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो HSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर्स

  • भारत का इतिहास (हरियाणा अधिकतर) और इसके आस-पास के देश
  • भारत की संस्कृति
  • भारत का भूगोल
  • भारत और राज्य प्रशासन का संविधान
  • देश पंचवर्षीय योजना की राजनीतिक श्रृंखला
  • राष्ट्रीय आंदोलन में हरियाणा का योगदान इत्यादि

सामान्य विज्ञान-

  • वैज्ञानिक पद्धति अवधारणा, सिद्धांत और तकनीक
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीवन विज्ञान (जीव विज्ञान)
  • पृथ्वी / अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकियां आदि
Haryana Police Constable Syllabus

गणित- Haryana Police Constable math syllabus

  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव और भिन्न
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • L.C.M.
  • H.C.F.
  • लाभ और हानि
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • प्रतिशत
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • छूट, ब्याज आदि
  • समय और दूरी
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • टेबल्स और ग्राफ़ आदि

रीजनिंग- Haryana Police Reasoning syllabus

  • अंकगणितीय संगणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • वेन आरेख
  • सादृश्य परीक्षण
  • समानताएं और भेद
  • समस्या समाधान
  • रक्त संबंध अवधारणाएँ
  • पैटर्न को देखने और भेद करने की क्षमता इत्‍यादि

कंप्यूटर ज्ञान-

  • What is Computer
  • Characteristics and Principles of Computers
  • Central Processing Unit
  • Software & Hardware
  • Input & Output
  • MS Excel, MS Word & MS PowerPoint
  • RAM, ROM & Storage Devices
  • Multimedia etc.

पशुपालन-

  • पशु का महत्व
  • पशुपालन
  • पशुओं की नस्लें
  • पशु पोषण और पोषण महत्व
  • दुग्धालय
  • पशुओं में रोग और लक्षण आदि

कृषि-

  • कृषि के इतिहास / तथ्य
  • फल और सब्जी
  • फसल उत्पाद
  • मिट्टी
  • फसलों के प्रकार
  • मिट्टी और भूमि
  • बागवानी
  • वृक्षारोपण और वनों की कटाई
  • उपजाऊपन
  • निषेचन
  • सिंचाई और नुकसान
  • खरपतवार / कीट नियंत्रण

Haryana Police Constable Syllabus Pdf In Hindi-

हरियाणा पुलिस सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
—>> Haryana Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

ये भी पढ़े –

HSSC PRT Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंHSSC PRT syllabus pdf in hindi
HSSC Clerk Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंHSSC Clerk Syllabus हिंदी में
HSSC CET Group D Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंHSSC CET Group D Syllabus हिंदी में

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का शारीरिक परिक्षण –

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट में आपको पहले फिट होना होगा जिसके बाद फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद ही हरियाण पुलिस कांस्टेबल रिटेन टेस्ट को दे सकेंगे-

वर्गदूरीसमय
पुरुष 2.5 किलोमीटर12 मिनट
महिला 1.0 किलोमीटर6 मिनट
भूतपूर्व सैनिक1 किलोमीटर5 मिनट

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल माप- तौल –

वर्गHeight Chest 
पुरुष – General170 C.M. (5.58 feet)83 C.M. (32.68 inches)
पुरुष – Reserve (SC/BC) category(SC/BC) 168 C.M. (5.51 feet)81 C.M. (31.89 inches
महिला- General158 C.M.   (5.18 feet)No Measurement
महिला- Reserve (SC/BC) category156 C.M. (5.12 feet)No Measurement

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Haryana Police Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Haryana Police Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.