CTET Syllabus हिंदी में

आज हम आपको CTET Syllabus In Hindi, CTET Exam Syllabus Pdf In Hindi, सीटेट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

CTET Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको CTET Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Paper – I
  3. Paper – II
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

CTET paper 1 exam pattern in hindi –

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमयावधि
बाल विकास और अध्यापन3030
भाषा- 1 (अनिवार्य)3030
भाषा- 2 (अनिवार्य)3030
पर्यावरण अध्ययन3030
गणित3030
कुल150150(2:30 घंटे)
180 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • cTET PAPER 1 कक्षा 1 से 5 कक्षा के टीचर बनने वाले अभ्यर्थी के लिए आयोजित होता है।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • cTET PAPER 1 हल करने के लिए अभ्यर्थी को 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर अंक नही काटा जायेगा.

CTET paper 2 exam pattern in hindi –

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंकसमयावधि
बाल विकास एवं अध्यापन 3030
भाषा-I (Language I)3030
भाषा-II (Language II)3030
Math & Science (केवल मैथमेटिक्स और साइंस टीचर के लिए) अथवा
SST ( केवल सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस टीचर के लिए)
6060 
योग1501502:30 घंटे
  • सीटेट का दूसरा पेपर प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसका दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8वी कक्षा के टीचर बनने वाले अभ्यर्थी के लिए आयोजित होता है।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • cTET PAPER 2 हल करने के लिए अभ्यर्थी को 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • cTET PAPER 2 में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर अंक नही काटा जायेगा.

CTET Syllabus in Hindi-

अब तक हमने आपको CTET Exam pattern के बारे में आपको बताया है और आप CTET Syllabus 2024 In Hindi को पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का CTET Exam Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप CTET की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

CTET paper 1 Syllabus in Hindi-

विषयमहत्वपूर्ण टॉपिक्स
बाल विकास और अध्यापनबाल विकास,
समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना
सीखना और शिक्षाशास्त्र
भाषा- 1 (अनिवार्य)भाषा की समझ,
भाषा विकास का शिक्षण
भाषा- 2 (अनिवार्य)भाषा की समझ,
भाषा विकास का शिक्षण
पर्यावरण अध्ययनपरिवार और मित्र,
भोजन,
आश्रय,
जल,
यात्रा,
शैक्षणिक मुद्दे
इत्यादि
गणितसंख्या प्रणाली,
गणितीय संक्रियाएं (जोड़, घटाव, गुणा, भाग),
ज्यामिति,
आकृतियाँ और स्थानिक समझ,
शैक्षणिक मुद्दे इत्यादि
CTET Syllabus

पूरा सिलेबस डिटेल में देखने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक से पीडीऍफ़ डाउनलोड करके सम्पूर्ण सिलेबस के टॉपिक को देख सकते है-

CTET paper 1 Syllabus Pdf in Hindi-

ctet syllabus class 1 to 5 in hindi pdf download
—>>> CTET PAPER 1 Question Paper pdf in hindi
CTET paper 1 Syllabus Pdf in Hindi

CTET paper 2 Syllabus in Hindi-

विषयमहत्वपूर्ण टॉपिक्स
बाल विकास और अध्यापनबाल विकास (प्राथमिक विद्यालय बाल),
समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना, सीखना और शिक्षाशास्त्र
भाषा- 1 (अनिवार्यभाषा की समझ,
भाषा विकास का शिक्षण
भाषा- 2 (अनिवार्य)भाषा की समझ,
भाषा विकास का शिक्षण
गणितसंख्या प्रणाली,
बीजगणित,
ज्यामिति,
शैक्षणिक मुद्दे
विज्ञानभोजन,
सामग्री,
सजीवों का संसार,
गतिशील चीज़े एवं संसार,
प्राकृतिक संसाधन,
शैक्षणिक मुद्दे
सामाजिक अध्ययनइतिहास,
भूगोल,
सामाजिक और राजनीतिक जीवन,
शैक्षणिक मुद्दे

पूरा सिलेबस डिटेल में देखने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक से पीडीऍफ़ डाउनलोड करके सम्पूर्ण सिलेबस के टॉपिक को देख सकते है-

CTET paper 2 Syllabus Pdf in Hindi-

ctet syllabus class 6 to 8 in hindi pdf download
— >> ctet paper 2 previous year paper in hindi pdf
CTET paper 2 Syllabus Pdf in Hindi

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको CTET Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको CTET Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment