CRPF Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको CRPF Previous Year Paper In Hindi, CRPF HCM question Paper Pdf, CRPF Tradesman Paper Pdf, CRPF ASI Question Paper PDF हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

CRPF HCM and ASI Paper Pattern-

अब हम आपको CRPF HCM and ASI ka Syllabus and Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test –
  3. Medical Test –
  4. Merit List-
  5. दस्तावेज सत्यापन-
क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकों की संख्यासमयसीमा
1हिंदी भाषा
या
अंग्रेजी भाषा
2525
2सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 2525
3रीजनिंग (मानसिक योग्यता)2525
4 मात्रात्मक योग्यता (गणित)2525
10010090 मिनट
  • CRPF HCM and ASI का पेपर वस्तुनिष्ट प्रकार का होगा.
  • इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंकों के लिए होंगे.
  • इस प्रश्न पत्र में आप हिंदी या अंग्रेजी में से किसी भी एक विषय को चुन सकते हैं।
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • CRPF HCM and ASI परीक्षा में 1/4 का नकारात्मक अंक काटा जायेगा.

CRPF tradesman Paper Pattern in hindi-

क्रमांकविषयकुल प्रश्नकुल अंकसमयावधि
1रीजनिंग और तर्कशक्ति2525
2सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 2525
3सामान्य गणित2525
4हिंदी/अंग्रेजी2525
कुल1001002 घंटे
  • CRPF tradesman का पेपर वस्तुनिष्ट प्रकार का होगा.
  • CRPF tradesman का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
  • इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंकों के लिए होंगे.
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • CRPF tradesman परीक्षा में 1/4 का नकारात्मक अंक काटा जायेगा.

CRPF Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको CRPF paper Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और आप यंहा से CRPF Syllabus In Hindi को भी पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का CRPF Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप CRPF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

CRPF Previous Year Question Paper Pdf In Hindi-

CRPF Previous Year Paper

CRPF ASI Question Paper Pdf In Hindi –

2023 CRPF ASI Steno 2023 Paper PDF Download In Hindi
2023 CRPF ASI 2023 Question Paper Pdf in hindi with solution

CRPF HCM Question Paper Pdf download In Hindi –

2023CRPF Head constable 2023 Question Paper PDF download In Hindi (20 set Paper)

CRPF Tradesman Question Paper Pdf In Hindi –

2023CRPF Tradesman 2023 Question Paper PDF In Hindi with solution (20 set paper)

CRPF परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • CRPF परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • CRPF पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना होगा.
  • सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • इस परीक्षा में पेपर के साथ साथ अपनी फिजिकल की तैयारी भी करते रहे है सिर्फ टेस्ट देने से ही काम नहीं चलेगा और उसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए भी अपने आपको फिट रखना पड़ेगा.
  • मेडिकल टेस्ट इस परीक्षा का अहम् भाग है यदि आप मेडिकल में किसी भी तरह से अनफिट है तो फिर आपके पेपर और फिजिकल टेस्ट की मेहनत बेकार हो सकती है.
  • इस बनायीं हुयी समय सारणी के हिसाब से आपको रोज पढना भी होगा तभी आप अपना सिलेबस पूरा पढ़ सकोगे.
  • अब जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और सोल्व करे।
  • इससे आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा और आपको बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।
  • अपने आसपास ऐसी कोई भी चीज़ न रखें जिससे पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटके जैसे मोबाइल, टीबी, वीडियो गेम, शोर, बच्चे आदि।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले CRPF Syllabus को पूरा पढ़ लेना है तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको CRPF Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको CRPF Previous Year Paper Pdf के सभी Question Paper Pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment