CISF Fireman Constable Syllabus हिंदी में

आज हम आपको CISF Fireman Constable Syllabus In Hindi, CISF Fireman Syllabus 2024 Pdf, सीआईएसऍफ़ फायरमैन कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान करने वाले है.

CISF Constable fireman Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको CISF fireman Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. शारीरिक परिक्षण- Physical Test-
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय (Subject)प्रश्नो की संख्याअधिकतम अंकसमय
सामान्य ज्ञान और जागरूकता2525
सामान्य गणित2525
Mental Ability- Reasoning2525
सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी2525
कुल (Total)100100120 मिनट
  • CISF Constable fireman की लिखित परीक्षा computer based होगी.
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा का स्तर 12वीं science level का होगा.
  • CISF Constable fireman परीक्षा में Mental Ability, Mathematics, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • CISF fireman परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई Negative marking नहीं होगी.

CISF Fireman Constable Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको CISF Fireman Constable Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे CISF Fireman Constable Ka Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का CISF Fireman Constable Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो CISF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है. 

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संसद
  • पर्यावरण
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय राजनीति
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • भौतिक विज्ञान
  • जीव विज्ञानं
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • भारत की कला संस्कृति
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक
  • भारतीय अनुसंधान और संगठन
  • जलवायु परिवर्तन, इत्यादि।
CISF Fireman Constable Syllabus

cISF Fireman Reasoning Syllabus-

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • अक्षर श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • सादृश्यता परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • गणितीय समीकरण
  • पासा
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • निर्णय लेना
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • न्याय निगमन / न्याय संगत
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली
  • वेन आरेख
  • असमानताएँ
  • कथन और तर्क
  • कथन और पूर्वधारणाएँ
  • कथन और निष्कर्ष
  • कारण और परिणाम
  • अभिकथन और कारण
  • आँकड़े पर्याप्तता
  • शब्दों पर आधारित प्रश्न
  • NON – VERBAL reasoning
  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना
  • एक जैसी आकृतियों का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला
  • आकृतियों की सादृश्यता
  • आकृतियों का वर्गीकरण
  • बिंदु स्थापना
  • आकृतियों को जोड़ना

cISF constable Fireman math Syllabus-

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • नल तथा टंकी
  • समय , चाल तथा दूरी
  • रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न
  • नाव तथा धारा, इत्यादि।

सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी-

सामान्य हिंदी

  • संधि-विच्छेद
  • समास
  • लिंग
  • वचन
  • विलोम
  • गद्यांश आधारित प्रश्न
  • तत्सम-तध्दव
  • पर्यायवाची
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • शुद्ध -अशुद्ध वाक्य
  • अलंकार
  • अनेकार्थी वाक्य
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द

general english-

  • Sentence Arrangement
  • Error Correction (Phrases In Bold)
  • Fill In The Blank
  • Preposition
  • Phrases
  • Direct And Indirect Speech
  • Active And Passive Voice
  • Sentence Completion
  • Sentence Correction
  • Spotting Error
  • Error Correction (Underlined Part)
  • Spelling Test
  • Antonyms, Synonyms
  • Subject Rearrangement Of The Route
  • Joining Sentences
  • Paragraph Closing
  • Idioms And Phrases
  • Data Interpretation Spelling Test

CISF Constable Fireman Syllabus Pdf In Hindi-

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 In Hindi Pdf

CISF Constable Tradesman Physical Test-

CISF Constable fireman Written Test pass करने के बाद आपको CISF fireman Physical Test होगा उसी के आधार पर अभ्यर्थी को चयनित किया जायेगा

अभ्यर्थीदौड़समय
दौड़5 K.M24 मिनट
CISF Constable Tradesman Physical Test

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको CISF Fireman Constable Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको CISF Fireman Constable Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

1 thought on “CISF Fireman Constable Syllabus हिंदी में”

Comments are closed.