CISF Constable Driver Syllabus हिंदी में

आज हम आपको CISF Constable Driver Syllabus In Hindi, CISF Driver syllabus Pdf In Hindi, सीआईएसऍफ़ ड्राईवर का सिलेबस हिंदी में बताने वाले है.

CISF constable Driver Exam Pattern In Hindi –

आज हम आपको CISF constable Driver Ka Syllabus And Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • trade test –
  • merit list –
विषयप्रश्न संख्याकुल अंकसमयावधि
सामान्य ज्ञान2525
रिजिनिंग2525
गणित2525
हिंदी व अंग्रेजी2525
कुल 1001002 घंटे
  • CISF कांस्टेबल व ड्राइवर के परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि बहुकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • CISF कांस्टेबल व ड्राइवर के परीक्षा में कुल 100 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमे सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, और सामान्य और अंग्रेजी के प्रश्न होंगे.
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।
  • इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नही होती है।

CISF constable Driver Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको CISF constable Driver Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे CISF constable Driver Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का CISF constable Driver Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो CISF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है. 

CISF Constable Driver g.k Syllabus:-

  • भारत का इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय संस्कृति
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारत के लोक नृत्य
  • महत्वपूर्ण तिथि
  • महत्वपूर्ण खेल संबन्धित प्रश्न
  • करंट अफेयर्स
  • आदि।

CISF Constable Driver Math Syllabus-

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • नंबर सिस्टम
  • क्षेत्रमिति
  • चाल, समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय, इत्यादि|
CISF constable Driver Syllabus Pdf In Hindi

CISF Constable Driver reasoning Syllabus:-

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • वेन आरेख
  • कथन और तर्क, इत्यादि।

CISF Constable Driver English Syllabus-

  • Synonyms
  • Idioms & Phrases
  • Antonyms
  • Vocabulary
  • Fill in the Blanks
  • Tenses
  • Comprehension
  • Subject-Verb Agreement
  • Verb
  • Articles
  • Voice
  • Grammar
  • Adverb.etc|

CISF Constable Driver Hindi Syllabus:-

  • हिन्दी वर्णमाला
  • विराम चिन्ह
  • सन्धि
  • समास
  • क्रियाएं
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी शब्द
  • रस
  • अलंकार
  • छन्द, इत्यादि।

CISF constable Driver Syllabus Pdf In Hindi –

CISF constable Driver Syllabus In Hindi 2025 Pdf Download
CISF Constable Fireman Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंCISF Fireman Constable Syllabus हिंदी में

CISF Constable Driver Physical Test  –

  • फिजिकल एवं मानक परीक्षा के अंदर आपको एक तय समय के अंदर निर्धारित दूरी तक दौड़ना होता है।
  • उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा के अंदर आपकी लंबाई और सीने का माप लिया जाएगा।
योग्यतामानक
लंबाई (पुरुष)
(Hight Male)
167 cm
दौड़
(Running)
800 मीटर, 3 मिनट 15 सेकंड
सीना
(Chest)
80 सेमी से 85 सेमी (न्यूनतम)
ऊंची कूद
(Hight jump)
3 फीट 6 इंच (3 मौका दिया जाएगा)
लंबी कूद
(Long Jump)
11 फीट (3 मौका दिया जाएगा)

CISF Constable Driver Trade Test  –

ट्रेड टेस्टकुल अंकन्यूनतम योग्यता के अंक
हल्के वाहन5025
भारी वाहन5025
सामान्य मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी3015

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको CISF constable Driver Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको CISF constable Driver Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.