Chhattisgarh Police SI Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi, CG Police SI Syllabus pDF In Hindi, छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

Chhattisgarh Police SI Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको Chhattisgarh Police SI Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे में बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written objective Exam) –
  2. prelims
  3. mains
  4. Physical Test -शारीरिक परिक्षण-
  5. merit list –
  6. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Chhattisgarh Police SI Prelims Exam Pattern In Hindi –

क्रमांकविषय का नामकुल अंकसमयावधि
1सामान्य ज्ञान और विज्ञान 3002 घंटे।
  • CG Police SI Pre परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • Chhattisgarh Police SI Prelims ऑनलाइन मोड के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
  • इस परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए है तथा 2 घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी।
  • इसमें मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे।

Chhattisgarh Police SI Mains Exam Pattern In Hindi –

क्रम संख्याविषय का नाम कुल अंक समयावधि
1.हिंदी और अंग्रेजी2002 घंटे।
2.numeric And Aptitude Test2002 घंटे।
3.सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन2002 घंटे।
4.विज्ञान (जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान)2002 घण्टे।
5.कम्प्यूटर ज्ञान2002 घंटे।
  • CG Police SI परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए समय सीमा 120 मिनट है।
  • इस परीक्षा में गलत प्रतिक्रियाओं के लिए अंकों में कोई कटौती (Negative Marking) नहीं होगी।
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न (Medium) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।

Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको Chhattisgarh Police SI Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Chhattisgarh Police SI Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो cG Police की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य अध्ययन-

  • भारत का इतिहास
  • भारत का स्वतंत्रता आंदोलन ।
  • भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
  • भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  • भारत की अर्थव्यवस्था।
  • सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
  • भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति
  • समसामयिक घटनाएं एवं खेल
  • पर्यावरण |

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान –

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  • छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र
  • छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनकला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
  • छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार
  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि व पुलिस
  • छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
  • छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
  • नक्सल समस्या के संबंध में सामान्य जानकारी।
Chhattisgarh Police SI Syllabus

सामान्य विज्ञान –

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान

सामान्य हिंदी –

  • संधि एवं संधि-विच्छेद
  • सामासिक पद शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव शब्द
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • शब्द शुद्धि
  • मुहावरें एवं लोकोक्ति
  • सामासिक पद रचना एवं समास-विग्रह
  • वाक्य शुद्धि
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • छत्तीसगढ़ राज्य के साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं
  • भाषा-बोध
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • समोच्चरित शब्दो के अर्थ भेद
  • संक्षिप्त लेखन
  • हिन्दी साहित्य के इतिहास में काल विभाजन एवं नामकरण
  • हिन्दी साहित्य के लेखन

General english-

  • Fill in the Blanks
  • Spot the Error
  • Synonyms/Homonyms
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Active/Passive Voice
  • Parajumbles
  • Cloze Passage & Reading Comprehension
  • Idioms & Phrases etc

संख्यात्मक योग्यता- aptitude test

  • औसत (AVERAGE)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृध्दि ब्याज (Compound Interest)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Heights and Distances)
  • लाभ एवं हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • साझेदारी (Partnership)
  • नाव तथा धारा (Boats and Streams)
  • आयु पर आधरित प्रश्न (Problem on Age)
  • कार्य तथा समय (Work and Time)
  • समय तथा दूरी (Time and Distance)
  • आवृत्ति बहुभुज (Frequency Polygon)
  • आयतचित्र (Histogram)
  • बीजगणित (Algebra)
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन (Graphs of Linear Equations)
  • विभाजन और अनुस्मारक (Divisions and Reminders)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिभुज (Triangle)
  • Pie Charts and Bar Graphs

Reasoning-

  • Analogies
  • Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical Operations
  • Similarities and Differences
  • Relationships
  • Analytical
  • Syllogism
  • Venn Diagrams
  • Puzzle
  • Statement- Conclusion
  • Decision Making

कम्प्यूटर ज्ञान-

  • कम्प्यूटर का इतिहास
  • इंटरनेट का उपयोग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • OSI मॉडल
  • एमएस पावर-प्वाइंट – प्रस्तुति
  • एमएस एक्सेल – स्प्रेड शीट्स।
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर।
  • वर्ड प्रोसेसिंग – एमएस वर्ड

Chhattisgarh Police SI Syllabus Pdf In Hindi –

Pre- paperChhattisgarh police Prelims syllabus 2025 pdf in hindi
mains paperChhattisgarhi police mains syllabus 2025 in hindi pdf

यह भी पढ़े –

Chhattisgarh Police Constable Syllabus In Hindi 2025 PdfChhattisgarh Police Constable Previous Year Paper Pdf In Hindi

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Chhattisgarh Police SI Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Chhattisgarh Police SI Ka Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.