Chhattisgarh Police Constable Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Chhattisgarh Police Constable Syllabus In Hindi, CG Police Constable Syllabus pDF in Hindi, छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी में बताने वाले है.

Chhattisgarh Police Constable Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको Chhattisgarh Police Constable Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे में बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test -शारीरिक परिक्षण-
  3. merit list –
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
S. No विषयप्रश्न संख्याअंक संख्यासमय सीमा
1General Knowledge- सामान्य ज्ञान505002:00 hrs
(120 min)
2Reasoning- तर्कशक्ति3535
3Numerical Ability (गणित)1515
कुल100100
  • छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का प्रश्न पत्र सभी वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे.
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन पेपर और पेपर के द्वारा होगी.
  • इस परीक्षा प्रश्न में सभी 100 विकल्पीय प्रश्न होंगे जो की 100 अंकों का होगा।
  • छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को हल करने के लिए समय सीमा 120 मिनट है।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए अंकों में कोई Negative Marking नहीं होगी।

Chhattisgarh Police Constable Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको Chhattisgarh Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Chhattisgarh Police Constable Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Chhattisgarh Police Constable Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो cG Police की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

भारत और छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान –

  • भारतीय राजनीति और संविधान,
  • भारत और छत्तीसगढ़ का इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन,
  • विश्व, भारत और छत्तीसगढ़ का भूगोल,
  • भारतीय अर्थव्यवस्था,
  • सामान्य विज्ञान,
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय की वर्तमान घटनाएं,
  • कम्प्यूटर
  • समसामयिक घटनाचक्र
Chhattisgarh Police Constable Syllabus

Numerical Ability (गणित)-

  • प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित सवाल
  • संख्याओं का वर्ग / घन / गुणनखंड / वर्गमूल / घनमूल तथा घातांक नियम
  • अनुपात समानुपात
  • महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्तक
  • भिन्न संख्या
  • औसत ,
  • चाल , समय तथा दुरी से संबंधित प्रश्न
  • प्रतिशत ,
  • लाभ / हानि से संबंधित प्रश्न
  • साधारण ब्याज / चक्रवर्ती ब्याज
  • बीजगणित
  • रेखिक / युगपत समीकरण
  • रेखा तथा कोण
  • त्रिभुज ,चतुर्भुज , तथा वृत्त
  • गोला , बेलन , शंकु , घन , घनाभ

Reasoning- तर्कशक्ति

  • रिश्ते
  • कोडिंग एवं डिकोडिंग
  • कथन एवं तर्क
  • अंकगणितीय तर्क
  • वेन डायग्राम
  • शब्द अनुक्रम
  • अनुक्रमिक आउटपुट
  • दिशा-निर्देश
  • अक्षर पर परीक्षण
  • डेटा पर्याप्तता
  • अल्फ़ा-न्यूमेरिक अनुक्रम पहेली
  • पहेली परीक्षण
  • समान आकृति समूह
  • शृंखला
  • विश्लेषणात्मक तर्क,
  • आदि।

Chhattisgarh Police Constable Syllabus Pdf In Hindi –

CG Police Syllabus In hindi 2025 Pdf download
page no. – 6
—>> Chhattisgarh Police Constable Previous Year Paper हिंदी में

यह भी पढ़े –

CG Police SI Previous Year Question Paper Pdf हिंदी मेंChhattisgarh Police SI Syllabus हिंदी में

Chhattisgarh Police Constable Physical Test syllabus –

cG police constable का ऑब्जेक्टिव टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो cG POLICE सिलेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाता है।

Chhattisgarh Police Constable Hight and chest-

Sr. No.वर्गपुरुष पुरुषमहिला
Height in c.m.Chest in c.m.Height in c.m.
1.Gen. Category, SC & OBC16881-86158
2.ST Category15876-81158
3.ST Candidates of Sarguja Sambhag15376-81153
4.बस्तर संभाग के जिलों में छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति सामान्य जाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 16379-84153
5.बस्तर संभाग के जिलों में छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 15074-79148

Chhattisgarh Police Constable rece –

CategoryRace Time Duration
पुरुष  1500 km 05:40 Minutes
महिला800 km03:20 Minutes

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Chhattisgarh Police Constable Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Chhattisgarh Police Constable Ka Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.