RSMSSB CET Graduation Level Previous Year Paper PDF हिंदी में

आज हम आपको इस पोस्ट में RSMSSB CET Graduation Level Previous Year Paper In Hindi, rajasthan CET Graduation Level Question Paper Pdf In Hindi में प्रदान कराने वाले है.

RSMSSB CET Graduation Level Exam Pattern In Hindi

अब हम आपको राजस्थान सीईटी स्नातक का सिलेबस और Exam Pattern के बारे में आपको हिंदी में बताने वाले है यह एक क्वालीफाई एग्जाम है –

Telegram Group Join Now
  • लिखित परीक्षा
विषयप्रशन संख्या अंक संख्यासमय अवधि
भारत का इतिहास, सामान्य विज्ञान, राजनीति और भूगोल, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स3876
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था3060
सामान्य अंग्रेजी एवं हिन्दी2244
मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता4590
कंप्यूटर ज्ञान1530
कुल1503003 घंटे
  • सीईटी स्नातक लेवल परीक्षा प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  • सीईटी स्नातक लेवल में कुल 150 प्रश्न पूछें जाएंगे।
  • इस परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगें।
  • इस परीक्षा के लिए आपको कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।

CET Graduation Level Previous Year Paper

अब तक हमने आपको राजस्थान CET स्नातक लेवल परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और आप CET Graduation level syllabus को पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का Rajasthan CET Graduation Level previous year paper pdf in hindi में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप Rsmssb की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

RSMSSB CET Graduation Level Previous year Paper Pdf In Hindi-

RSMSSB CET Graduation Level Previous year Paper Pdf In Hindi

CET Graduation Level 2023 question Paper In Hindi pdf –

examsectionRajasthan CET Graduation Level Previous year Paper In HindiAnswer Key
2022131 ARajasthan CET Graduation Level Question Paper Pdf In HindiClick Here
2022131 BCET Graduation Level Last Year Question Paper Pdf In HindiClick Here
2022131 CCET Graduation Level 2023 question Paper In Hindi pdfClick Here
2022131 DRSMSSB CET Graduation Level Old Paper Pdf With Answer KeyClick Here

यह भी पढ़े –

RSMSSB CET Graduation Level Syllabus हिंदी में
—> RSMSSB CET Graduation Level Previous Year Paper हिंदी में
RSMSSB Mahila Supervisor Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Mahila Supervisor Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB Lab Assistant Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB CET 12th level Syllabus हिंदी मेंRSMSSB CET 12th Level Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Pashu Parichar Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Pashu Parichar Previous Year Paper Pdf हिंदी में
RSMSSB Patwari Syllabus हिन्दी मेRSMSSB Patwari Previous Year Paper Pdf हिन्दी मे
RSMSSB Librarian 3rd Grade Syllabus हिंदी मेंRSMSSB Librarian 3rd Grade Previous Year Paper PDF हिंदी में

राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • CET Graduation परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • Rajasthan CET Graduation level पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना।
  • उन महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करना जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है.
  • कुछ वर्षों में आयोजित हुए राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने से आपको अपनी तैयारी का अंदाज अर्थात आपके कमजोर टॉपिक का पता लगाने में आसानी होगी।
  • सीईटी स्नातक लेवल परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • परीक्षा मेंअपेक्षित प्रश्नों का अभ्यास करना, जिससे समस्या सुलझाने की गति और कौशल में सुधार हो
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको काम करने की आवश्यकता है
  • उन महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन करें जिन्हें आपने पहले ही पढ़ लिया है।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले CET Graduation level syllabus को अच्छे से देखे लेन तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको CET 12th Level Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको CET Graduation Level Previous Year Paper Pdf In Hindi के सभी question paper pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.