BSPHCL Technician Grade III Syllabus हिंदी में

आज हम आपको BSPHCL Technician Grade III Syllabus In Hindi, BSPHCL Technician III Grade Syllabus Pdf In Hindi, bihar BSPHCL Technician Syllabus पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

BSPHCL Technician Grade III Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको BSPHCL Technician Grade III Ka Syllabus And exam pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. phaser – 1 लिखित परीक्षा –
  2. Merit List-
  3. दस्तावेज सत्यापन –
विषयप्रश्न संख्याकुल अंकसमय सीमा
ITI Electrician Trade Theory5050
सामान्य ज्ञान1010
Reasoning And Mental Ability1010
सामान्य हिंदी1010
General English & Comprehension0505
Basic Computer Knowledge1515
कुल10010090 मिनट
  • बीएसपीएचसीएल तकनीशियन ग्रेड III परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • BSPHCL Technician परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • बीएसपीएचसीएल तकनीशियन परीक्षा में किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा.

BSPHCL Technician Grade III Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको BSPHCL Technician Grade III Exam Pattern के बारे में आपको बताया है और और आप BSPHCL Technician Grade III Syllabus In Hindi को पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का BSPHCL Technician Grade III Previous Year Paper में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप BSPHCL की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय इतिहास,
  • भारतीय भूगोल,
  • भारतीय राजनीतिक,
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • समसामयिक मामले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय

reasoning-

  • Analogy
  • Similarities
  • Problem Solving
  • Relationship Concepts,
  • Space Visualization Sprouts Number,
  • Series Numbers Mathematics Asterisks
  • Arithmetical Reasoning
BSPHCL Technician Grade III Syllabus

general english-

  • Error Spotting,
  • Passage Comprehension
  • Idioms and Phrases,
  • Synonyms, Antonyms,
  • One Word Substitution,

सामान्य हिंदी –

  • व्याकरण
  • शब्दावली रिक्त स्थान भरना,
  • त्रुटि का पता लगाना विलोम,
  • समानार्थक शब्द
  • वाक्यांश और मुहावरे

basic computer knowledge-

  • CPU,
  • Memory,
  • Hard Disk,
  • Input/ Output Devices,
  • Knowledge of Number System
  • Hardware and Software,
  • Computer Software,
  • Operating System,
  • Computer Language
  • Basic knowledge of MS Office,
  • MS Word, MS Excel, MS PowerPoint
  • Web Browser, Email, Search Engine, Web server
  • LAN, VAN, Modem
  • Cyber ​​Security Virus , Worm,
  • Internet Security,
  • Network Security,
  • Malware etc.

ITI Electrician Trade Theory-

  • मशीन वाइंडिंग,
  • सर्किट ब्रेकर,
  • अल्टरनेटर,
  • डीसी ड्राफ्ट,
  • डीसी मशीन वाइंडिंग,
  • घरेलू उपकरण,
  • लाइटिंग,
  • औद्योगिक वायरिंग,
  • मिशन कंट्रोल कैबिनेट,
  • कंट्रोल पैनल लेआउट
  • असेंबली और वायरिंग,
  • पावर जेनरेशन,
  • सिंगल फेज़ इंडक्शन मोटर,
  • सिंक्रोनस मोटर,
  • थर्मल हाइड्रोइलेक्ट्रिक न्यूक्लियर गैर-पारंपरिक,
  • थ्री फेज़ इंडक्शन मोटर,
  • ट्रांसफार्मर वाइंडिंग,
  • विद्युत ऊर्जा की सुरक्षा,
  • वीडब्ल्यूएफ/एसी,
  • भूमिगत केबलिंग

BSPHCL Technician Grade III Syllabus Pdf In Hindi-

BSPHCL Technician Grade III Syllabus in hindi 2024 Pdf
—>> BSPHCL Technician Grade III Previous Year Paper Pdf हिंदी में

यह भी पढ़े –

Bihar Police Constable Previous Year Paper Pdf हिंदी मेंBihar Police Constable Syllabus हिंदी में
BPSC Previous Year Paper Pdf हिंदी में

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको BSPHCL Technician Grade III Exam Pattern के बारे आपको बताया है फिर आपको BSPHCL Technician Grade III Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

1 thought on “BSPHCL Technician Grade III Syllabus हिंदी में”

Comments are closed.