BSPHCL Technician Grade III Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको BSPHCL Technician Grade III Previous Year Paper In Hindi, Bihar BSPHCL Technician Question Paper Pdf In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है.

BSPHCL Technician Grade III Paper Pattern In Hindi-

अब हम आपको BSPHCL Technician Grade III Ka Syllabus And Paper pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. phaser – 1 लिखित परीक्षा –
  2. Merit List-
  3. दस्तावेज सत्यापन –
विषयप्रश्न संख्याकुल अंकसमय सीमा
ITI Electrician Trade Theory 5050
सामान्य ज्ञान1010
Reasoning And Mental Ability1010
सामान्य हिंदी1010
General English & Comprehension0505
Basic Computer Knowledge 1515
कुल10010090 मिनट
  • BSPHCL Technician Grade III परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • BSPHCL Technician परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • BSPHCL Technician में किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा.

BSPHCL Technician Grade III Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको BSPHCL Technician Grade III Paper Pattern के बारे में आपको बताया है और और आप BSPHCL Technician Syllabus In Hindi को पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का BSPHCL Technician Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप BSPHCL की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

BSPHCL Technician Previous Year Question Paper Pdf In Hindi-

BSPHCL Technician Grade III Previous Year Paper

BSPHCL Technician Grade III Question Paper In Hindi-

sr. no.- BSPHCL Technician Grade III ke paper pdf in hindi
1bihar BSPHCL Technician papers pdf download in hindi
2BSPHCL Technician Grade III Previous year paper pdf in hindi
3BSPHCL Technician Grade III Question Paper pdf Download in hindi
4BSPHCL Technician Previous Year Question Paper Pdf In Hindi
5BSPHCL Technician Grade III old question Paper In Hindi

BSPHCL Technician Grade III परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • BSPHCL Technician Grade III परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • BSPHCL Technician Grade III पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना होगा.
  • बिहार तकनीशियन ग्रेड III परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको अधिक तैयारी करने की आवश्यकता है.
  • इससे आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा और आपको बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।
  • कुछ वर्षों में आयोजित हुए BSPHCL Technician भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने से आपको अपनी तैयारी का अंदाज अर्थात आपके कमजोर टॉपिक का पता लगाने में आसानी होगी।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले BSPHCL Technician Grade III Syllabus को अच्छे से देखे लेन तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको BSPHCL Technician Grade III Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको BSPHCL Technician Grade III Previous Year Paper के सभी Question Paper Pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

1 thought on “BSPHCL Technician Grade III Previous Year Paper Pdf हिंदी में”

Comments are closed.