BPSC Previous Year Paper Pdf हिंदी में

आज हम आपको BPSC Previous Year Paper In Hindi, BPSC Prelims Question Paper Pdf, BPSC Mains Question Paper Pdf, Bihar PCS Question Paper Pdf In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है.

Bihar BPSC Paper Pattern In Hindi –

अब आपको हम Bihar BPSC Exam Ka Syllabus And Paper Pattern के बारे में बताने वाले है वो इस प्रकार से है –

Telegram Group Join Now
  • Written Test
  • Prelims
  • Mains
  • Interview (साक्षात्कार)
  • शारीरिक नाप तौल-
  • मेरिट लिस्ट –
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification

BPSC Prelims Paper Pattern In Hindi –

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याअंक संख्यासमयावधि
1सामान्य अध्ययन150150
कुल1501502 घंटे।
  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्न प्रकार की होगी.
  • BPSC Prelims परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • BPSC Prelims परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे जो की 150 अंको के लिए होंगे यानि प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में 1/4 यानि .25 का नकारात्मक अंकन है।

BPSC Mains Paper Pattern In Hindi –

क्र.सं. प्रश्न पत्र कुल अंकअवधि
1.सामान्य हिंदी (qualifying, न्यूनतम 30%)1003 घंटे
2.सामान्य अध्ययन पेपर 1 3003 घंटे
3.सामान्य अध्ययन पेपर 2 3003 घंटे 
4.वैकल्पिक पेपर (MCQ Based And Qualifying)1003 घंटे 
5.निबंध3003 घंटे
कुल अंक900
  • यह एक वैकल्पिक पेपर में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।
  • इस पेपर उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य हिंदी में 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
  • इस परीक्षा का पेपर कुल पांच प्रश्न पत्र होंगे जो 100 अंकों का होगा और क्वालीफाइंग नेचर का होगा।

BPSC Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको BPSC Paper Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और आप BPSC Syllabus In Hindi Pdf को भी पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का BPSC Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप BPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

BPSC Previous Year Question Paper Pdf In Hindi-

BPSC Previous Year Paper Pdf

BPSC Prelims question Paper Pdf Download in hindi –

BPSC Prelims 2023 question Papers Pdf in hindi –
yearbihar PSC previous year question paper pdf in hindi
202369th bpsc Last year question paper 2023 pdf in hindi
BPSC Prelims 2022 question Papers Pdf in hindi –
202268th BPSC pre 2022 question paper pdf download in hindi
BPSC Pre 2021 question Paper Pdf in hindi –
202167th BPSC previous year paper pdf 2021 in hindi
bpsc prelims old question paper pdf in hindi
year bpsc previous year question paper pdf in hindi
202066th bihar PCS question paper 2020 pdf in hindi
201965th prelims bpsc previous year Paper pdf in hindi
201864th BPSC question paper pdf 2018 in hindi
201763th BPSC old paper pdf in hindi
201662th bihar pCS Exam paper pdf in hindi
201561th BPSC pre paper in hindi pdf download
201460th bihar PCS pre question paper pdf download in hindi
47th BPSC previous yeaer Question Paper PDF in hindi
46th BPSC exam ke Paper in hindi PDF
45th BPSC prelims Question Paper PDF in hindi
44th bpsc pre paper question papers with answers pdf in hindi
43rd BPSC Question Paper PDF in hindi
42nd BPSC pyq Paper PDF in hindi

BPSC mains question Paper Pdf in hindi

BPSC mains 2023 question Paper Pdf in hindi –
yearbpsc 10 year question paper pdf download in hindi
202369th BPSC mains exam 2023 question paper pdf in hindi
202369th BPSC mains previous year paper pdf in hindi
BPSC mains 2019 question Paper Pdf in hindi –
201965th BPSC mains exam paper in hindi
201965th BPSC mains Question paper in hindi pdf
2019bpsc mains ke paper in hindi medium

Bihar BPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करे-

  • Bihar BPSC की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • बिहार बीपीएससी का पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना होगा.
  • Bihar BPSC परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • उन महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करना जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है.
  • जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • यदि आपके आस पास का माहोल पढाई के योग्य होगा तो आपका तयारी करने और अच्छा मन लगेगा इसलिए जब भी आप अपनी पढाई करे तो मोबाइल और गेम से थोड़ी सी दूरी बनाके के रखे.
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और उन्हें चुनौती दें।
  • बिहार बीपीएससी भर्ती परीक्षा पिछले पांच वर्षों के उन प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें जो बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए हैं।
  • उन विषयों/अवधारणाओं की पहचान करना जिन पर आपको अधिक पढने की आवश्यकता है अर्थात आपके कमजोर टॉपिक का पता लगाने में आसानी होगी।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले Bihar BPSC Syllabus को अच्छे से देखे लेन तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Bihar BPSC Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Bihar BPSC Previous year Paper Pdf के सभी question paper pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल question Paper की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

2 thoughts on “BPSC Previous Year Paper Pdf हिंदी में”

Comments are closed.