Bihar Police Constable Syllabus हिंदी में

आज हम आपको Bihar Police Constable Syllabus In Hindi, बिहार पुलिस सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, Bihar Police Constable Exam Syllabus Pdf हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

Bihar Police Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Bihar Police Constable Ka Syllabus And Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  • लिखित परीक्षा (Written objective Exam)
  • physical test –
  • Merit List
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्याकुल अंकसमयावधि
अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान और समसामयिकी मामले5050
भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान,
भारतीय इतिहास, राजनीति,
भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र
5050
कुल1001002 घंटे
  • Bihar Police परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • इस परीक्षा का प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे जो की 100 अंकों का होगा जो की 01 अंक आवंटित किए जाएंगे.
  • इस परीक्षा का प्रश्नपत्र को हल करने के लिए समय अवधि 02:00 घंटे होगी।
  • Bihar Police Constable का प्रश्न पत्र 12 वीं कक्षा की स्तर का होगा।
  • Bihar Police का पेपर 100 अंकों की शारीरिक परिक्षण की परीक्षा होगी।
  • इस परीक्षा को पास करने के लिए लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य हैं।
  • इस परीक्षा का प्रश्नपत्र में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

Bihar Police Constable Syllabus In Hindi-

अब तक हमने आपको Bihar Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Bihar Police Constable Syllabus In Hindi में बताने वाले है.

यदि आप इस का Bihar Police Constable Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप CSBC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

भाग- 1 बिहार पुलिस सिलेबस –

सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी-

  • भारतीय संस्कृति
  • परंपरा और त्योहार
  • भारतीय इतिहास,
  • राजनीतिक संबंध और पड़ोसी
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ
  • खेल
  • महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • प्रमुख आविष्कार
  • मानव रोग और पोषण
  • सम्मान, पुरस्कार और लेखक
  • देश और देश की मुद्राएं
  • पर्यावरण अध्धयन
  • कंप्यूटर ज्ञान

Bihar Police Hindi Syllabus-

  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • विलोमार्थी शब्द
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • वाक्य का अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनके अर्थ
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियां तथा शब्दों के शब्द रूप
  • रचना एवं रचयिता
  • गद्य और पद्य

Bihar Police English Syllabus –

  • Comprehension of unseen factual/imagination passage
  • Note and writing a summary of a passage
  • Grammatical items and structures
  • Free composition on familiar/
  • Contemporary issue reading of essays/
  • informative pieces
  • Reading poems from enjoyment and understanding
  • Various registers of English Precis of a given passage
  • Translation from the mother tongue into English
  • Reading of tales/short place/short stories
Bihar Police Constable Syllabus हिंदी में

भाग- 2 बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस –

Bihar Police Physics Syllabus –

  • गतिकी
  • गति के नियम
  • कार्य, ऊर्जा और शक्ति
  • भौतिक दुनिया का मापन
  • विद्युत चुंबकीय तरंगें,
  • पदार्थ की दोहरी प्रकृति
  • प्रकाशिकी
  • परमाणु और नाभिक
  • संचार प्रणाली
  • ठोस पदार्थ के गुण
  • चुम्बकत्व –
  • शक्ति
  • ऊष्मा और ऊष्मा प्रवैगीकी
  • इलेक्ट्रोस्टाटिक्स
  • विधुत धाराएं

Bihar Police Chemistry Syllabus –

  • रसायन शास्त्र की मूलभूत अवधारणा
  • परमाणु की संरचना
  • रेडियो सक्रियता
  • तत्वों का वर्गीकरण और गुणो का आवर्तीकरण
  • महत्वपूर्ण यौगिको का निर्माण एवं गुण
  • रासायनिक बंधन एवं आणविक संरचना
  • पदार्थ की अवस्था – गैस एवं द्रव, ठोस अवस्था
  • कार्बनिक रसायन –
  • हाइड्रोकार्बन
  • ऊष्मागतिकी
  • ब्लॉक तत्व (अल्कली एवं मृदा अल्काइन धातु
  • p- ब्लॉक के तत्व ( p-ब्लॉक के तत्वों का परिचय )
  • रेडॉक्स अभिक्रियाए
  • हाइड्रोजन
  • पर्यावरणीय रसायन
  • दैनिक जीवन में रसायन

Bihar Police Biology Syllabus –

  • अनुवांशिकी और जैव विकास
  • कोशिका- संरचना एवं कार्य
  • सजीव जगत की विविधता
  • प्रजनन और विकास
  • सजीवों की जटिलता एवं संरचनात्मक संगठन
  • पादप कार्यिकी
  • व्यवहारिक जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण – परिचय
  • जंतु कार्यिकी
  • जीव एवं पर्यावरण

Bihar Police Constable Math Syllabus –
unit -1

  • गणितीय तर्कशास्त्र
  • समुच्चय
  • संबंध और फलन
  • बुलियन बीजगणित
unit -2
  • द्विपद प्रमेय
  • रैखिक असमिकाएं
  • अनुक्रम और श्रेणी
  • समिश्र संख्याएं
  • द्विघात समीकरण एवं व्यंजक
  • संचय एवं क्रम संचय
  • गणितीय आगमन का सिद्धांत
  • कुछ प्रमुख अननत श्रेणी
unit -3
  • त्रिकोणमिति
unit -4
  • ज्यामिति
  • त्रिविमीय ज्यामिति का परिचय
  • शंकु खंड
unit -5
  • कलन का भाग
unit -6
  • प्रायिकता (Probability)
  • सांख्यिकी (Statistics)

Bihar Police History Syllabus-

  • प्राचीन इतिहास, मध्य- इतिहास और आधुनिक इतिहास
  • प्रागैतिहासिक इतिहास
  • राष्ट्रवादी आंदोलन 1918 से 1947
  • विभाजन और स्वतंत्रता
  • आधुनिकीकरण के वाहन
  • 1857 का विद्रोह
  • आधुनिकीकरण की पुष्टि की
  • आधुनिक रोग और उनके रोकथाम
  • 19वीं शताब्दी में भारतीय जागरण
  • मध्यकालीन आदेश
  • तीन विचार धाराएं और उनके संबंध
  • आधुनिकीकरण का प्रसार

Bihar Police Bhugol Syllabus –

  • भौतिक – भूगोल के मूल तत्व
  • मानव भूगोल के मूल तत्व – लोग, मानवीय गतिविधियांँ आदि
  • भारतीय भूगोल- परिचय, भौतिक पहलू और जल निकासी प्रणाली आदि
  • आर्थिक भूगोल – संसाधन, मनुष्य और पर्यावरण

Bihar Police Political Science Syllabus –

  • भारत में चुनावी प्रणाली
  • राष्ट्रीय एकता और चुनौतियां
  • राजनीति की अवधारणा
  • प्रमुख धारणाएं
  • संघ के कार्यपालक
  • राज्य की संप्रभुता
  • भारत की विदेश नीतियां
  • राज्य कार्यकारिणी
  • राज्य विधायिका
  • बिहार के विशेष संदर्भ में स्थानीय स्वशासन की कार्यप्रणाली
  • भारतीय न्यायपालिका
  • राज्य की उत्पत्ति के सिद्धांत

Bihar Police Economics Syllabus-

  • अर्थशास्त्र का परिचय
  • परिचयात्मक सूक्ष्म अर्थशास्त्र- परिचय,
  • उपभोक्ता व्यवहार और मांग
  • बिहार और भारत का आर्थिक विकास- विकास नीतियां और अनुभव
  • 1991 से आर्थिक सुधार
  • बिहार और भारत की अर्थव्यवस्था के सामने वर्तमान चुनौतियां
  • परिचयात्मक माइक्रो-इकोनॉमिक्स
  • राष्ट्रीय आय और संबंधित योग,
  • आय और रोजगार का निर्धारण
  • डाटा, सांख्यिकी उपकरण और व्याख्या का संगठन और प्रस्तुति
  • विकास अनुभव भारत – पड़ोसियों के साथ तुलना

Bihar Police Constable Syllabus Pdf In Hindi-

Bihar police Constable Syllabus in hindi 2024 Pdf

Bihar Police Constable Physical Syllabus –

Bihar Police Constable Physical syllabus test 100 अंकों की शारीरिक परिक्षण की परीक्षा होगी।

  • Shot Put
  • Long Jump
  • Running

Shot put test details –

वर्गकुल वजन कुल दूरीकुल मार्क (25 अंक)
पुरुष16 पौंड16-17 फीट09
17-18 फीट13
18-19 फीट17
19-20 फीट21
20 फीट से अधिक25
16 फीट से कमअयोग्य
महिला12 पौंड12-13 फीट09
13-14 फीट13
1415 फीट17
15-16 फीट21
16 फीट से अधिक25
12 फीट से कमअयोग्य

long jump test details-

वर्गन्यूनतम दूरीकुल दूरी कुल अंक (25 अंक)
पुरुषन्यूनतम उंचाई 4 फीट4 फीट13
4 फीट 4 इंच17
4 फीट 8 इंच21
5 फीट या इससे अधिक25
4 फीट से कमअयोग्य
महिलान्यूनतम 3 फीट3 फीट13
3 फीट 4 इंच 17
3 फीट 8 21
4 फीट या इससे अधिक25
3 फीट से कमअयोग्य

Bihar Police Constable दौड़ test details –

वर्गकुल वजनकुल दूरी कुल अंक (50 अंक)
पुरुष [1.6 किमी]5 मिनट50
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड40
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड30
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट20
6 मिनट से अधिकअयोग्य
महिला 1 किमी5 min50
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड40
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड30
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट20
6 मिनट से अधिकअयोग्य

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Bihar Police Constable Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Bihar Police Constable Syllabus In Hindi के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

2 thoughts on “Bihar Police Constable Syllabus हिंदी में”

Leave a Comment