Allahabad High Court Previous Year Paper Pdf हिन्दी में

आज हम आपको Allahabad High Court Previous Year Paper In Hindi, Allahabad High Court Group C Question Paper Pdf, Allahabad High Court Group D Question Paper Pdf In Hindi में आपको प्रदान कराने वाले है.

Allahabad High Court Group C And D Paper Pattern –

अब हम आपको Allahabad High Court Group C And D Ka Syllabus or Paper Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now
  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. typing test
  3. merit list-
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-

Allahabad High Court Group C Paper pattern –

Paper-I –विषयप्रश्न संख्याअंकसमयावधि
सामान्य हिंदी10010090 मिनट
general English
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
सामान्य गणित
paper – II –25/30 वर्ड पर मिनट for Hindi/English typewriting on Computer25 अंक (for Hindi Typing)
25 अंक (for English Typing)
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे ।
  • इस परीक्षा मे सामान्य ज्ञान विषय से 100 प्रश्न होंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न का समान अंक का है.
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर Negative marking नहीं होगी.
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी परीक्षा को हल करने के लिए 90 मिनट का समय होगा।

Allahabad High Court Group D Paper Pattern-

paper-1विषयअंकप्रश्न संख्यासमयावधि
सामान्य हिंदी10010090 मिनट
general English
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
सामान्य गणित

Allahabad High Court Stenographer Paper Pattern-

Paper-I –विषयप्रश्न संख्याअंकसमयावधि
सामान्य हिंदी10010090 मिनट
general English
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
सामान्य गणित
paper – II –25/30 वर्ड पर मिनट for Hindi/English typewriting on Computer25 अंक (for Hindi Typing)
25 अंक (for English Typing)
पेपर -III:- हिंदी/अंग्रेजी स्टेनोग्राफर परीक्षाहिंदी स्टेनोग्राफर के लिए:- हिंदी में शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट।

अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के लिए:- अंग्रेजी में शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट

Allahabad High Court Previous Year Paper-

अब तक हमने आपको इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Allahabad High Court Group C And D Syllabus In Hindi को पूरा देख सकते है.

यदि आप इस का Allahabad High Court Previous Year Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप Allahabad High Court की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

Allahabad High Court Previous Year Question Paper Pdf in hindi-

Allahabad High Court Previous Year Paper Pdf

Allahabad High Court Group C Question Paper Pdf in hindi-

2022Allahabad High Court computer assistant question paper pdf in hindi answer key
2021Allahabad High Court junior assistant question paper pdf in hindi
2019AHC computer assistant Previous Year paper pdf in hindi
2023Allahabad High Court Group C Question Paper Pdf in hindi

Allahabad High Court Group d Question Paper Pdf in hindi-

2021Allahabad High Court Group d previous Year Paper Pdf in hindi

Allahabad High Court stenographer Question Paper in hindi Pdf-

2022Allahabad High Court stenographer Previous Year Paper Pdf in hindi

Allahabad High Court RO And ARO Question Paper Pdf in hindi-

2022Allahabad High Court RO Previous Year Question Paper Pdf in hindianswer key
2021AHC Review Officer Question Paper Pdf in hindi with answer keyanswer key
2021Allahabad High Court RO last Year Question Paper Pdf in hindianswer key
2021Allahabad High Court RO Previous Year Question Paper Pdf in hindianswer key
2019Allahabad High Court RO Ke Paper Pdf in hindi with solutionanswer key
2018Allahabad High Court ARO Question Paper Pdf in hindianswer key

Allahabad High Court APS Question Paper PDF in hindi-

2021Allahabad High Court APS previous year Question Paper PDF in hindianswer key
2021AHC assistant Private Secretory Question Paper PDF in hindi with answer keyanswer key
2018Allahabad High Court APS previous year Paper PDF in hindianswer key

इलाहाबाद हाई कोर्ट परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आकलन करना।
  • Allahabad High Court भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • इस बनायीं हुयी समय सारणी के हिसाब से आपको रोज पढना भी होगा तभी आप अपना सिलेबस पूरा पढ़ सकोगे.
  • अब जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और सोल्व करे।
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट पिछले पांच वर्षों के प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें जो बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए हैं।
  • इससे आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा और आपको बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।
  • उन महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करना जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की सबसे अधिक संभावना है.
  • अपने आसपास ऐसी कोई भी चीज़ न रखें जिससे पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटके जैसे मोबाइल, टीबी, वीडियो गेम, शोर, बच्चे आदि।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले Allahabad High Court Syllabus को पूरा पढ़ लेना है तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Allahabad High Court Paper Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Allahabad High Court Previous Year Paper Pdf के सभी Question Paper Pdf को प्रदान किया है जिसे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो.

इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

About Daksh Choudhary

दक्ष चौधरी, मैं एक पेशे से एक ब्लॉगर हु और इस फिल्ड में पिछले 6 साल से काम कर रहा हु और साथ के साथ में Govt. Exam की तैयारी भी कर रहा हु इसीलिए मुझे नयी नयी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सुचना को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. हम इस ब्लॉग पे आपको Exam Tutorial - Syllabus Pdf, Previous Year Paper Pdf, Cut Off आदि के Tutorial आपको प्रदान करिंगे.

Leave a Comment