आज हम आपको Airforce Y Group Syllabus In Hindi, Agniveer Airforce Group Y Syllabus Pdf In Hindi, अग्निवीर वायु y ग्रुप सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.
Airforce Y Group Exam Pattern In Hindi-
अब हम आपको Airforce Y Group ka Syllabus and Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –
- लिखित परीक्षा (Written Exam) –
- Physical Test –
- Medical Test –
- Merit List-
- दस्तावेज सत्यापन-
विषय | कुल प्रश्न | कुल अंक | समयावधि |
अंग्रेजी | 20 | 20 | |
सामान्य ज्ञान, Reasoning और गणित | 30 | 30 | |
कुल | 70 | 70 | 60 मिनट |
- एयरफोर्स ग्रुप y का पेपर वस्तुनिष्ट प्रकार का होगा.
- इस परीक्षा में 70 प्रश्न होंगे जो 70 अंकों के लिए होंगे
- इस परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, Reasoning और गणित जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें अंग्रेजी के 20 प्रश्न, सामान्य ज्ञान, Reasoning और गणित के 30 प्रश्न होंगे.
- इस परीक्षा को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
- एयरफोर्स ग्रुप y परीक्षा में 1/4 का नकारात्मक अंक काटा जायेगा.
Airforce y Group Syllabus In Hindi-
अब तक हमने आपको Airforce y Group परीक्षा के पैटर्न के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको नीचे Airforce y Group Syllabus In Hindi में बताने वाले है.
यदि आप इस का Airforce y Group Syllabus Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप agniveerVayu की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.
Airforce y Group RAGA Syllabus–
reasoning-
- संख्या श्रृंखला
- दूरी और दिशा ज्ञान
- गणितीय संचालन
- संख्या परीक्षण
- रैंकिंग और समय अनुक्रम परीक्षण।
- गणितीय अंक को कृत्रिम मान
- गणितीय चिह्न
- रक्त संबंध
- कोडिंग और डिकोडिंग
- ओड मैन आउट
- आपसी संबंध समस्याएँ।
- सबसे लंबा, सबसे छोटा से संबधिंत प्रश्न
- शब्दकोश
- सादृश्यता
- गैर-मौखिक तर्क
- संख्या कोडिंग
- संख्या पहेली
गणित-
- संख्याओं का सरलीकरण
- भिन्न
- अनुपात और समानुपात
- LCM और HCF
- प्रतिशत
- औसत
- लाभ और हानि
- समय, दूरी और गति।
- त्रिभुज, वर्ग और आयत का क्षेत्रफल।
- घनाभ, बेलन, शंकु और गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन।
- प्रायोगिकता
- सरल त्रिकोणमिति।
सामान्य ज्ञान और समसामयिकी-
- सामान्य विज्ञान
- भारतीय नागरिक शास्त्र
- भारत का भूगोल
- भारत का इतिहास
- समसामयिक घटनाएँ
- बुनियादी कंप्यूटर संचालन
Airforce y Group English Syllabus–
(I) A short passage followed by four questions to test comprehension-
- To judge understanding of the passage
- To draw inference
- To judge understanding of vocabulary
(II) Grammar -1
- Subject Verb concord
- Forms of verbs and errors in the use of verbs, etc.
- Sequence of tenses and errors in the use of tenses.
- Transformation of sentences Compound, Complex, Simple,
Negative, Affirmative, - Comparative degree, Positive degree, Superlative degree, etc.
(III) Grammar – 2
- Formation of Words- Nouns from Verbs and Adjectives, Adjectives
from Nouns and Verbs, Adverbs from Adjectives, etc. - Determiners
- The Preposition
- Nouns and Pronouns
- The Adjectives
- The Adverb
- The Conjunction
- The modals
- Clauses- Noun clauses,
- Adverb clauses of condition and
- time and Relative Clauses.
(IV) Vocabulary-
- Synonyms and Synonyms in context
- Antonyms and Antonyms in context
- One word substitution
- Spelling pitfalls
- Simple Idioms/ Phrases
- Words often confused/ Selecting the correct word fitting in a Sentence
(V) Narration (Direct and Indirect)-
- Commands and requests
- Statements (Various tenses)
- Questions (Various forms of questions, tenses, etc.)
(vI) Voice (Active and Passive)–
- Changes required under each tense
- Other conditions for transforming Active into Passive
(a) The Preposition
(b) Modal Auxiliaries
(c) Infinitive
(d) Participles
(vII) Jumbled Sentences
Airforce y Group Syllabus Pdf In Hindi-
Indian Airforce Agniveer Group X English Syllabus Pdf |
Indian Airforce Agniveer Group X RAGA Syllabus Pdf |
——->>>>> Airforce Y Group Previous Year Paper Pdf हिंदी में |
यह भी पढ़े –
निकर्ष-
जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में पहले तो आपको Airforce Y Group Exam Pattern In Hindi के बारे आपको बताया है फिर आपको Airforce Y Group Syllabus PDF के सभी भाग को अलग से बताया है जिसे आप आसानी से समझ कर अपनी तैयारी कर सकते हो.
इसमें जितने भी भाग है वो सभी ऑफिसियल सिलेबस की पीडीऍफ़ से लिए गये है इसीलिए आप इस सिलेबस डिटेल को बिना किसी संशय के देख सकते हो.
यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.
यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को शेयर करे और अपनी इसी प्रकार के पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.
3 thoughts on “Airforce Y Group Syllabus हिंदी में”